Move to Jagran APP

अच्छे कर्मो से करें जीवन यापन, मिलेगी प्रभु कृपा : स्वामी सुग्रीवानंद

बीते तीन दिनों से जारी विराट आध्यात्मिक सम्मेलन रविवार को भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 29 Dec 2019 11:08 PM (IST)Updated: Sun, 29 Dec 2019 11:08 PM (IST)
अच्छे कर्मो से करें जीवन यापन, मिलेगी प्रभु कृपा : स्वामी सुग्रीवानंद
अच्छे कर्मो से करें जीवन यापन, मिलेगी प्रभु कृपा : स्वामी सुग्रीवानंद

जागरण संवाददाता, नंगल

loksabha election banner

नया नंगल में बीते तीन दिनों से जारी विराट आध्यात्मिक सम्मेलन रविवार को भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो गया। डेरा बाबा रुद्रानंद सेवक मंडल नंगल के मानव कल्याण के लिए आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन में शहर के अलावा दूर प्रांतों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने स्वामी सुग्रीवानंद जी महाराज के प्रवचन सुने। तीन दिवसीय धार्मिक सम्मेलन में सुग्रीवानंद जी ने वेद ग्रंथों के श्लोकों के उच्चारण एवं प्रेरणा प्रसंगों से भक्तों को यह समझाने का प्रयास किया कि हर प्राणी प्रभु को अपने अच्छे कर्म अर्पित करता रहे। इससे निरंतर उस पर प्रभु की कृपा बनी रहेगी। पूज्य श्री ने सम्मेलन के समापन पर नंगल मंडल के प्रयासों की सराहना करते हुए आशीर्वाद स्वरूप सभी की लंबी आयु, पूर्णतया आरोग्यता, परिवारों में सुख समृद्धि तथा धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर सहयोग देते रहने की प्रभु से कामना की। स्वामी जी ने कहा कि प्रभु भक्ति व साधना के प्रति सभी गंभीरता बरतें। उन्होंने कहा कि भक्ति सरल तो है, लेकिन कठिन भी बहुत है। उन्होंने कहा कि भगवान कहते हैं कि इंसान हर अच्छे बुरे कर्म उनको समर्पित करता जाए, तो मैं प्राणी का उद्धार करके उसे जन्म- मरण के बंधन से मुक्त कर दूंगा। माता-पिता की सेवा व उनके विश्राम के साथ-साथ हर व्यक्ति को अपनी गृहस्थी की अच्छी व्यवस्था करनी चाहिए। बच्चों को कभी अकेला न छोड़ कर उन्हें संस्कारवान बनाने के लिए हर क्षण का सदुपयोग करना चाहिए। पूज्य श्री ने कहा कि नई पीढ़ी संस्कारों से दूर होकर बड़ों का आदर करना भूलती जा रही है। बच्चों को इस ओर जोड़ना समय की जरूरत है। परमात्मा के द्रौपदी जैसे परम भक्तों की गाथाओं के ज्ञान से प्रभु कृपा का महत्व बताते हुए पूज्य श्री ने कहा कि प्रभु का सुमिरन करते रहने से ही मानव जाति का कल्याण संभव है। वहीं डेरा के आचार्य ब्रह्मचारी हेमानंद जी तथा नंगल मंडल के अध्यक्ष आचार्य निरंजन शास्त्री सहित डॉ. शिव पाल कंवर ने कहा कि तीन दिवसीय विराट अध्यात्मिक सम्मेलन में आकर भक्तों का मार्गदर्शन करने पर वेदांताचार्य सुग्रीवानंद जी महाराज का हम आभार व्यक्त करते हैं। आचार्य निरंजन शास्त्री ने कहा कि कर्म का जीवन में महत्व पर आयोजित सम्मेलन का सारांश यही है कि हम सभी अपनी दिनचर्या में प्रभु सुमिरन व प्रभु का अपने साथ मानते हुए फल की इच्छा किए बिना ऐसे कार्य करें, जिससे हमारे समाज व मानवता को सही मार्गदर्शन मिल सके। उन्होंने कहा कि पूज्य श्री के मुखारविंद से निकला एक-एक शब्द निश्चित रूप से हर प्राणी के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। इस लए सभी पूज्य श्री के उपदेशों का पालन करते हुए उनका अनुसरण अपने जीवन में जरूर करें।

अंतिम दिन उमड़ा भक्तों का सैलाब विराट सम्मेलन के अंतिम दिन दूर- दराज प्रांतों पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान आदि से आए हजारों भक्तजनों का सैलाब सम्मेलन के अंतिम दिन भी पूज्य श्री के दर्शनों के लिए उमड़ा रहा। सम्मेलन में आयोजक सेवक मंडल नंगल के अध्यक्ष आचार्य निरंजन शास्त्री, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रो. शिव कुमार शर्मा, अनिल अग्रवाल, जेके दत्ता, सतीश बाली, डा. शिव पाल कंवर, दीपक शर्मा हैप्पी सरपंच, संजीव सहोड़, सुनील उप्पल, अश्वनी अजौली, पैप्सू रोडवेज कारपोरेशन के डायरेक्टर कमल देव जोशी उपस्थित थे। पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने लिया आशीर्वाद समापन अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने पूज्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। इनके अलावा लाला सुभाष चीटू, प्रदीप सोनी, चितरंजन शर्मा, आरएन शर्मा, सुभाष शर्मा, दीपक जोशी, महेश शर्मा, राजेश शर्मा, जगदीश चोपड़ा, राजीव आनंद, रजनीश बोहरा, एडवोकेट पीके नड्डा, डॉ. अशोक शर्मा, गिरीश जसवानी, सुनील शर्मा, शशि संदल, पदम नाभ पुरी, राकेश कुमार व नंबरदार राम सहित सुधीर शर्मा, अविनाश व प्रह्लाद गौतम ने भी सम्मेलन के अंतिम दिन हाजिरी भरी। वहीं चंद्र मोहन सहोड़, हरी ओम, सतीश कुमार, संजय मैहता, सतीश बाली, नीरज अग्रवाल, राशि मित्तल, अनीता सहोड़, वंदना मेहता, विकास सहगल, इंजी. नितिन जसवाल, प्रवीन कुमार, अनिल भट्ट, नीरज अग्रवाल, विनाल सेठ व राकेश कुल्लू ने भी नतमस्तक होकर सम्मेलन में माथा टेका।

इन्होंने भी किया सम्मेलन में गुणगान समारोह के अंतिम दिन रिक्की सहगल, अश्वनी फौजी, परमजीत संदल, जसबंत सिंह, राजीव शर्मा, अरविंद जोशी, सुरेश मनन पस्सीवाल, शिव शक्ति मंदिर शिवालिक एवेन्यू के प्रधान पीसी कक्कड़, विनाल सेठ, सुशील वोहरा, मनोज वोहरा, धर्मपाल सैनी, रवि गुलाटी, राजेंद्र भारद्वाज, आदित्य देव, रमन कुमार, अरविंद विरमानी, सुरेंद्र गुप्ता, संदीप मित्तल, रुचिका सेठ, राशि मित्तल, अनीता सहोड़, वंदना मेहता, पूनम जसवानी, दर्शना दत्ता, मीना कंवर, सुदेश कुमारी, चंदन बाला व समीक्षा पुरी आदि सहित हजारों श्रद्धालुओं ने भी पूज्य श्री के प्रवचन सुने।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.