Move to Jagran APP

रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे

रूपनगर शनिवार सायं रूपनगर शहर राममय हो गया। राम मंदिर निर्माण की अड़चनों को खत्म करने की मांग को लेकर आयोजित रथयात्रा के बीच जय श्री राम जय श्रीराम, ¨हदू जगेगा मंदिर बनेगा, राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे, के जयघोषों से शहर गूंज उठा।

By JagranEdited By: Published: Sat, 08 Dec 2018 09:25 PM (IST)Updated: Sat, 08 Dec 2018 09:25 PM (IST)
रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे
रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे

जागरण संवाददाता, रूपनगर

loksabha election banner

शनिवार सायं रूपनगर शहर राममय हो गया। राम मंदिर निर्माण की अड़चनों को खत्म करने की मांग को लेकर आयोजित रथयात्रा के बीच जय श्री राम जय श्रीराम, ¨हदू जगेगा मंदिर बनेगा, राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे, के जयघोषों से शहर गूंज उठा। शहर में श्रीराम जन्मभूमि न्यास समिति रूपनगर के बैनर तले आयोजित रथयात्रा में ¨हदू संगठनों ने उत्साह के साथ भाग लिया। श्रीराम लीला ग्राउंड से आरंभ हुई रथयात्रा में विभिन्न ¨हदू संगठनों के नुमाइंदों ने शिरकत की। और तो और आनंदपुर साहिब लोकसभा से सदस्य प्रो.प्रेम ¨सह चंदूमाजरा खुद कल्याण थियेटर के निकट पहुंचकर श्रीराम मंदिर की मांग करने वाले ¨हदू संगठनों के नुमाइंदों को कहा कि उनकी मांग को वो केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगे और वो उनकी भावनाओं की कद्र करते हैं। इस मौके पर श्रीराम जन्मभूमि न्यास समिति रूपनगर की तरफ से उन्हें मांगपत्र भी सौंपा गया। इस दौरान गतका के जौहर भी दिखाए गए। रथयात्रा पर खूब पुष्प वर्षा हुई। इस दौरान खीर, लड्डू, कहाड़, बिस्कुट के लंगर और चाय जगह जगह लगाए गए थे। श्रीराम लीला मैदान से आरंभ रथयात्रा श्री गुरुनानक मार्केट, पुल बाजार, मेन बाजार, कल्याण थिएटर, ¨सह सभा गुरुद्वारा, बेला चौक, अस्पताल मार्ग होते हुए वापस श्रीराम लीला ग्राउंड पहुंचीं। जहां भगवान श्री राम की आरती के साथ समापन किया गया और सभी को अपील की गई कि वो श्रीराम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करने के लिए हो रहे धार्मिक आयोजनों में लोग बढ़कर चढ़कर शिरकत करेंगे। अब मुझे भी न दें कोई निमंत्रण भाजपा पार्षद रचना लांबा ने कौंसिल हाउस के उन सभी पार्षदों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वो उनके ईष्ट भगवान के प्रोग्राम में शिरकत करने नहीं पहुंचे हैं अब वो भविष्य में उन्हें भी अपने किसी प्रोग्राम में निमंत्रित न करें। क्योंकि उनके ऐसे व्यवहार से उनके मन को चोट पहुंची है। लांबा ने कहा कि उन्होंने सभी पार्षदों को अलग अलग श्रीराम जन्मभूमि न्यास की तरफ से निमंत्रण भेजे थे लेकिन नाममात्र पार्षद ही इसमें शामिल हुए। जबकि वो सभी पार्षदों के प्रोग्रामों में शिरकत करते हैं। खूब जमकर लगे राम नाम के जयघोष श्रीराम लीला मैदान में दोपहर से ही रथयात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही थीं। सायं करीब साढ़े तीन बजे के बाद रथयात्रा आरंभ कर दी गई। रथयात्रा के बीच श्रीराम, माता सीता और बजरंग बली हनुमान जी की मूर्ति विराजान थी। रथयात्रा के दौरान जितनी महिलाएं शामिल थीं, उतने के लगभग पुरुष शामिल हुए। रथयात्रा में ब्रह्मकुमारी सस्थान का जत्था भी शामिल हुआ। रथयात्रा के दौरान प्रांत संयोजक सामाजिक समरता नरेश कुमार, जिला संघ चालक ज्ञान चंद भगीरथ, जिला कार्यवाह बोधराज कालिया, जिला प्रचारक दीपक कुमार, जिला सामाजिक समरता प्रमुख मुकेश महाजन, भारतीय जनता पार्टी के जिला रूपनगर के प्रधान ज¨तदर ¨सह अठवाल, पार्षद रचना लांबा, ¨हदू जागृति मंच के पंजाब प्रधान निकसन कुमार, जिला प्रधान अमित कपूर समेत शिव प्रभातफेरी सेवा समिति के प्रधान हर¨मदरपाल ¨सह वालिया, भाजपा नेता रमित केहर, भाजयुमो प्रांतीय सदस्य ललित वर्मा सन्नी, एसएस जैन सभा के नुमाइंदे राजेश्वर जैन राजू, नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान इंद्रसैन छत्तवाल और अशोक वाही, भाजपा रूपनगर मंडल के प्रधान एवं पार्षद रमन ¨जदल, हरीओम, अश्वनी पप्पी, राजेश दुग्गरी, मूलाज शर्मा, अमरपाल, अवतार कुमार, अश्वनी धवन, अनिल कुमार, परमवीर ¨सह, जयंत शर्मा, अशोक सेठी, गत्तका एसोसिएशन के नुमाइंदे अमरजीत ¨सह, अशोक नंदा, फूलचंद धवन, लोकेश मोहन शर्मा, राजेश कुमार भल्ला, महेश भटनागर. जत्थेदार भाग ¨सह, मंगल प्रकाश भट्टी, सेन भगत मंदिर के नुमाइंदे ओम प्रकाश, सुनील यादव शामिल हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.