Move to Jagran APP

जेहडे़ जेबों पैसे लाके सड़कां ठीक कराण दी रट लांदी सी, हुण कित्थे नें

मो¨रडा मो¨रडा-रूपनगर सड़क की खस्ताहालत को सुधारने की मांग को लेकर शहर तथा आसपास के गांवों के लोगों ने धरना देकर ट्रैफिक जाम लगाया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 06 Aug 2018 10:03 PM (IST)Updated: Mon, 06 Aug 2018 10:03 PM (IST)
जेहडे़ जेबों पैसे लाके सड़कां ठीक कराण दी रट लांदी सी, हुण कित्थे नें
जेहडे़ जेबों पैसे लाके सड़कां ठीक कराण दी रट लांदी सी, हुण कित्थे नें

संवाद सूत्र, मो¨रडा

loksabha election banner

मो¨रडा-रूपनगर सड़क की खस्ताहालत को सुधारने की मांग को लेकर शहर तथा आसपास के गांवों के लोगों ने धरना देकर ट्रैफिक जाम लगाया। मो¨रडा-रूपनगर मार्ग पर करीब अढ़ाई घंटे ट्रैफिक अव्यवस्थित रहा। खास बात ये रही कि विभिन्न पार्टियों के नेताओं व वर्करों ने बड़ी संख्या में पार्टीबाजी से ऊपर उठकर सड़क की मरम्मत के लिए प्रदर्शन में हिस्सा लिया। इस कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यही नहीं, मौसम खराब होने तथा लगातार बूंदाबादी होने के बावजूद भी क्षेत्रवासी धरने पर डटे रहे। इस रोष धरने को कामयाब करने के लिए शिअद पार्टी, आप पार्टी सहित अलग अलग जत्थेबंदियों के लोगों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जी भर कर भड़ास निकाली। इस मौके जुझार ¨सह मावी ने कहा कि तकनीकी शिक्षामंत्री पंजाब चरनजीत ¨सह चन्नी विरोधी पक्ष के नेता होने पर खस्ता हालत सड़कों की मरम्मत अपने खर्च करने की रट लगाते थे लेकिन अब उनकी पार्टी की सरकार के कार्यकाल के दौरान सड़क का पैचवर्क भी नहीं करवा सके हैं। अमृतपाल ¨सह खटड़ा ने कहा कि इस सड़क की हालत बद से भी बदतर हो चुकी है, जिसके चलते रोजाना कोई न बड़ा हादसा होता रहता है । पंजाब सरकार गहरी नींद में सो रही है। पार्षद जगपाल ¨सह जौली ने कहा कि प्रशासन की कमजोरी के कारण इस सड़क की हालत खराब हुई है। उन्होंने कहा कि रेत से भरे ट्रक टोल टैक्स बचाने के लिए रोजाना इसी सड़क से गुजरते हैं। उन्होंने मांग की कि पुलिस प्रशासन इन ओवरलोड टिप्परों-ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई करे। इस मौके जुगराज ¨सह मानखेड़ी ने कहा कि मो¨रडा-रूपनगर रोड में पड़े गहरे गड्ढों के कारण सड़क की हालत दयनीय हो गई है। इन गड्ढों में आसपास के गांववासियों द्वारा अपने साधनों में ईंटें-पत्थरों आदि से सड़क के गड्ढों को भरा है। इस मौके जगपाल ¨सह मान, जसवीर ¨सह काईनौर, पर¨मदर ¨सह कंग, रा¨जदर ¨सह चक्कलां, कैप्टन प्रह्लाद ¨सह, जस¨वदर ¨सह सोही, मनदीप ¨सह रौणी, मास्टर कमल ¨सह गोपालपुर, हरनेक ¨सह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

तहसीलदार बोले, किसी से पूछ लिया होता इस मौके तहसीलदार मो¨रडा जीवन कुमार गर्ग ने प्रदर्शनकारियों से मागंपत्र प्राप्त किया तथा प्रदर्शनकारियों को शांत किया। उन्होंने कहा कि मो¨रडा-रूपनगर सड़क का टेंडर पास हो गया है तथा मौसम ठीक होने पर सड़क का कार्य शुरू हो जाएगा। तहसीलदार ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि कि जब सड़क का टेंडर हो चुका है तो ट्रैफिक जाम का क्या औचित्य। किसी से पूछ लिया होता कि सड़क की मरम्मत के काम का क्या स्टेटस है। डीएसपी विर्क ने जताया एतराज प्रदर्शन के दौरान देरी से पहुंचे डीएसपी नवरीत ¨सह विर्क कहा कि इस तरह बिना अनुमति धरना देना जायज नहीं है। जब प्रदर्शनकारी इस बात पर अड़े रहे कि मांगपत्र वो डीसी रूपनगर या एसडीएम चमकौर साहिब को ही देंगे, तो डीएसपी ने कहा कि ये तो धक्का है। डीएसपी विर्क के समझाने के बाद प्रदर्शनकारी तहसीलदार को मांगपत्र देने के लिए माने।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.