Move to Jagran APP

पावरकॉम पर उपभोक्ताओं का एक अरब 10 लाख से ज्यादा बकाया खड़ा

रूपनगर जिले में एक अरब दस लाख से ज्यादा की अदायगी बिजली उपभोक्ताओं पर खड़ी है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 19 Mar 2020 12:36 AM (IST)Updated: Thu, 19 Mar 2020 06:07 AM (IST)
पावरकॉम पर उपभोक्ताओं का एक अरब 10 लाख से ज्यादा बकाया खड़ा
पावरकॉम पर उपभोक्ताओं का एक अरब 10 लाख से ज्यादा बकाया खड़ा

जागरण संवाददाता, रूपनगर

loksabha election banner

रूपनगर जिले में एक अरब दस लाख से ज्यादा की अदायगी बिजली उपभोक्ताओं पर खड़ी है। इसमें 70 फीसद बकाया सरकारी विभागों का है। मंगलवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी के जिला ऑब्जर्वर सतविदर सिंह वालिया ने कहा कि इसका पता बीती 27 फरवरी को ली गई आरटीआइ में चला है। वालिया ने बताया कि 23 जनवरी 2020 को मीडिया इंचार्ज रणजीत पतियालां ने 25 हजार से ज्यादा राशि और छह माह से ज्यादा समय के बिजली विभाग के उपभोक्ताओं पर खड़े बकायों का ब्यौरा मांगा था। उसका जवाब 27 फरवरी को मिला है। उन्होंने कहा कि रूपनगर छोटा जिला है और यहां बड़े उद्योग नहीं है, इसके बावजूद बिजली विभाग का सरकारी विभागों पर करोड़ों रुपये का बकाया खड़ा है। इस दौरान सुरिदर सिंह और बलविदर सिंह गिल ने कहा कि बड़े लोगों और प्रशासन अधिकारियों की बिजली विभाग की बड़ी रकम दबाने के कारण ही बिजली के दाम बार- बार बढ़ाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल 2020 को इसी तरह एक और आरटीआइ डाली जाएगी, जिसमें पावरकॉम से डिफॉल्टरों से बिजली बिलों के बकाया की उगाही के बारे में पूछा जाएगा। इस मौके पर प्रिसिपल सुरजन सिंह, शाम सुंदर सैनी, हरप्रीत काहलों, सरबजीत सिंह हुंदल, वेद प्रकाश, अमित कुमार, बलराज शर्मा, सूबेदार गुरमेल सिंह, बदन सिंह और सोशल मीडिया इंचार्ज पंजाब नूर मोहम्मद मौजूद थे। रणजीत पतियालां ने कहा कि नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान परमजीत सिंह माक्कड़ जो खुद को अकाली दल का पहरेदार कहते हैं, के घर का बिजली बिल ही 69478 रुपये है। इसी तरह पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिदर सिंह ढिल्लों जो कांग्रेस के जिला प्रधान रहे हैं, के किराये पर लिए मकान का बिजली का बिल भी 86 हजार रुपये बकाया है। इन विभागों पर खड़ा है इतना बकाया विभाग का नाम बकाया रकम नगर कौंसिल रूपनगर 2,70,37,898

जिला जंगलात अधिकारी रूपनगर 72,971

जिला लाइब्रेरी रूपनगर 61622

डीसी दफ्तर रूपनगर 96152

कांग्रेस भवन रूपनगर 33716

तहसीलदार दफ्तर रूपनगर 65474

नगर सुधार सभा रूपनगर 2443352

पंजाब रोडवेज 5,00,000

एसएचओ सदर थाना रूपनगर 2,56,753

थाना सिटी रूपनगर 3,15,166

एसएसपी रिहायशी 2,20,143

टोल प्लाजा 10,97,615

सीआइए स्टाफ रूपनगर 1,89,084

पीएसीएल नंगल 28,20,000

एसडीओ दफ्तर सरहिद नहर माणकपुर 18,00,000

कमिश्नर रूपनगर 33,942

सेंट्रल एक्साइज विभाग 69,478

न्यायपालिका विभाग 1,05,534

आइटीआइ रूपनगर 5,72,152

सिविल सचिवालय रूपनगर 12,82,000

होली फैमिली स्कूल रूपनगर 10,62,492

पुलिस लाइन रूपनगर 1,74,863

ब्राइटवे कंस्ट्रक्शन कंपनी 66,433

कलगीधर कन्या पाठशाला 96,119

पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस 77576

मुझे बदनाम करने की कोशिश है: माक्कड़ उधर नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान परमजीत सिंह माक्कड़ ने कहा कि आप के नेता जिस आरटीआइ की बात कर रहे हैं, वह फरवरी माह की है। उन्होंने बिजली बिल जमा करवा दिया है। तकनीकी समस्या की वजह से उनको इकट्ठा बिल भेजा गया। झूठी शोहरत हासिल करने के लिए आप नेता उन्हें बदनाम करना चाहते हैं। वह इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

मुद्दे खत्म हो गए हैं आप के पास: ढिल्लों पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि आप नेताओं के पास अब मुद्दे नहीं हैं। वह बिना वजह से मामलों को तूल दे रहे हैं। उन्होंने तो मकान किराये पर लिया हुआ है और बिल बकाया के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.