Move to Jagran APP

कौंसिल चुनावा के लिए सरगर्मियां तेज, पोस्टर वार शुरू

रूपनगर शहर में नगर कौंसिल चुनाव को लेकर अभी आदर्श आचार संहिता लगना बाकी है लेकिन चुनावी सरगर्मियां पूरे यौवन पर हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 12 Jan 2021 06:51 AM (IST)Updated: Tue, 12 Jan 2021 06:51 AM (IST)
कौंसिल चुनावा के लिए सरगर्मियां तेज, पोस्टर वार शुरू
कौंसिल चुनावा के लिए सरगर्मियां तेज, पोस्टर वार शुरू

अजय अग्निहोत्री, रूपनगर: रूपनगर शहर में नगर कौंसिल चुनाव को लेकर अभी आदर्श आचार संहिता लगना बाकी है, लेकिन चुनावी सरगर्मियां पूरे यौवन पर हैं। चुनाव लड़ने वाले दावेदारों में जहां पोस्टर वार शुरू हो चुकी है, वहीं इस बार अकाली दल से गठबंधन टूटने के बाद भाजपा को अकेले चुनाव लड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस मशक्कत के बीच अकाली दल ने भाजपा के चुनाव लड़वाने के लिए तैयार किया एक उम्मीदवार अपने पाले में ले लिया। उधर आम आदमी पार्टी भी शहर के 21 वार्डों में अपने उम्मीदवार ढूंढ रही है। स्थिति ये है कि अकाली दल और कांग्रेस में जो टिकट के दावेदार अनदेखे हो रहे हैं, उन्हें आम आदमी पार्टी सहारा देकर टिकट देने का भरोसा दे रही है। रूपनगर के वार्ड नंबर 16 से अकाली दल के संतोख सिंह वालिया आम आदमी पार्टी की टिकट से दावेदारी जता रहे हैं, वहीं भाजपा के राज कुमार भी शहर में अपने फ्लैक्स लगाकर दावेदारी जता रहे हैं। संतोख वालिया को आप के जिला प्रधान एडवोकेट दिनेश चड्ढा ने पार्टी ज्वाइन करवाई है और राज कुमार को आप विधायक अमरजीत सिंह संदोआ ने पार्टी में शामिल किया है। वहीं भाजपा को वार्डों में उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं। भाजपा ने वार्ड नंबर सात जोकि एससी महिला के लिए आरक्षित है, में कड़ी मेहनत कर उम्मीदवार तलाशा , लेकिन ऐन मौके पर उसे अकाली दल ने अपने पाले में ले गया। इस वार्ड में रहने वाले भजन गायक सुरजीत माही की पत्नी गुरप्रीत कौर को भाजपा के नेताओं ने भाजपा की टिकट के लिए तैयार किया था। उधर अकाली दल ने जारी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में गुरप्रीत कौर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

loksabha election banner

चार दावेदारों में से एक आप में गया उधर कांग्रेस के पास वार्ड नंबर छह में चार दावेदार थे। चार में से एक दावेदार संदीप जोशी ने अपनी बात न बनते देख कौंसिल चुनाव में डटने के लिए आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। इसके बाद जिला शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य मोहित शर्मा, पूर्व पार्षद रमन कपिला और विशु कपिला दावेदार बचे हैं।

रविदर कौर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में पिछली बार आजाद चुनाव जीतकर पार्षद बनी रविदर कौर जग्गी इस बार सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ने की तैयारी में है। पिछले दिनों पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ और पंजाब प्रदेश यूथ कांग्रेस प्रधान बरिदर सिंह ढिल्लों की मौजूदगी में रविदर कौर जग्गी और उनके पति गुरविदर सिंह मोटू ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का एलान किया था। भाजपा के फ्लैक्स से कमल गायब कौंसिल चुनाव में किसान आंदोलन का असर यह देखने को मिल रह है कि भाजपा के दावेदारों ने अपने फ्लैक्स से कमल का चुनाव चिन्ह ही हटवा दिया है। रूपनगर के वार्ड नंबर 11 से भाजपा से पूर्व पार्षद हरमिदरपाल वालिया और वार्ड नंबर 20 में भाजपा के पूर्व पार्षद रमन जिदल के लगाए फ्लैक्स से कमल का फूल गायब है। कौंसिल चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों ने तेज की सरगर्मियां संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: नगर कौंसिल चुनाव के लिए चाहे अभी तारीख का एलान नहीं हुआ, पर चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों ने अपनी सरगर्मियां तेज कर दी हैं। यहां कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव में अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने का एलान किया हुआ है। सभी दल योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए बैठकें कर रहे हैं। देखा जाए तो नगर कौंसिल के चुनाव पार्टी के चुनाव निशान पर कम ही उम्मीदवार लड़ने के इच्छुक होते हैं, जबकि यहां पर इन पार्टियों ने यह चुनाव अपने पार्टी चिन्ह पर लड़ने का एलान किया है। इसको लेकर चुनाव लड़ने के इच्छुक फिलहाल असंमजस में भी दिख रहे हैं। यहां यह लिखना भी जरूरी है कि कुछ उम्मीदवारों ने तो इंटरनेट मीडिया पर भी अपना प्रचार शुरू कर दिया है, जोकि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। निकाय चुनाव के लिए रेनू थापर प्रभारी नियुक्त राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : प्रदेश में होने वाले आगामी निगम चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने प्रदेश भर चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है । इनमें जिले के मोरिडा से रेनू थापर, रूपनगर से ओम प्रकाश बुकरका, कुराली से पंकज सल्होत्रा, आनंदपुर साहिब से संजीव भारद्वाज को प्रभारी नियुक्त किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.