Move to Jagran APP

नंगल में 2566 बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप्स

पोलियो को जड़ से खत्म करने के लिए रविवार को नंगल इलाके में दिनभर बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई गई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 19 Jan 2020 10:48 PM (IST)Updated: Mon, 20 Jan 2020 06:15 AM (IST)
नंगल में 2566 बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप्स
नंगल में 2566 बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप्स

जागरण संवाददाता, नंगल

loksabha election banner

पोलियो को जड़ से खत्म करने के लिए रविवार को नंगल इलाके में दिनभर बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई गई। इस दौरान बीबीएमबी, स्वास्थ्य विभाग पंजाब, रोटरी क्लब भाखड़ा नंगल तथा रोटरी इंटरनेशनल सहित अन्य संगठनों ने भी योगदान देते हुए विभिन्न जगहों पर बूथ लगा कर मार्ग पर आने-जाने वाले बच्चों को पोलियो रोधी दवा की बूंदें पिलाई। नंगल इलाके में 2566 बच्चों ने दवा की बूंदें गटकीं । वार्ड नंबर एक में पल्स पोलियो अभियान के तहत पार्षद बलजीत कौर के नेतृत्च में दो बूंद जिंदगी की बच्चों को पिलाई गई। इनमें एएनएम पूनम सोनी, गुरचरण कौर, भारती व शिवा ने कहा कि सभी जीरो से पांच साल तक के बच्चों को दवा जरूर पिलाएं। इस बूथ पर 102 बच्चों को दवा पिलाई गई है। वहीं बीबीएमबी के स्वास्थ्य विभाग ने भी बच्चों को दवा की बूंदें पिलाई। बीबीएमबी स्वास्थ्य विभाग की एसएमओ डा. अनीता चढ्डा ने बताया कि सुबह नौ बजे से दवा की बूंदें पिलाने के लिए बूथ लगाए गए थे, जहां दिन भर दवा पिलाने के साथ-साथ आमजन को पोलियो रोधी दवा पिलाने के मकसद से भी अवगत करवाया गया। यहां पर1159 बच्चों को दवा पिलाई गई है। उधर वार्ड नंबर दो में भी बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने में संजीव पाठक, राजन साहनी, सुमित साहनी, चेतना पाठक, आगनवाड़ी वर्कर सोनिया, मीना ने भी सहयोग दिया। नंगल डैम के निकट रोटरी क्लब सेंट्रल के जेपी सिंह, सुनीता कथूरिया, समिंदर सिंह, नेहा कथूरिया, नितिन सिंधवानी, विशाल शर्मा, राजेश खन्ना ने पल्स पोलियो अभियान में शामिल होकर बच्चों को दवा की बूंदें पिलाई। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी नन्हें बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई। वार्ड नंबर 12 के मोजोवाल कस्बे में पोलियो दवा पिलाने के अभियान का शुभारंभ व्यापार मंडल के प्रधान लाला सुभाष चीटू ने किया। इस मौके पर समाज सेवक राजेश भूखड़, पम्मी, काला, अशीष अत्री, इस्माइल बिल्लू, मुकेश भट्ट, खेमचंद, कमल, शिव, आशा वर्कर निर्मला देवी, बख्शो देवी, गीतिका, इंदु बाला, पूजा व सुप्रिया आदि ने भी सहयोग दिया। दूसरी तरफ गाव बंदलैहड़ी में सरपंच सुखविंदर सिंह ने पल्स पोलियो अभियान में सहयोग देते हुए दवा की बूंदें पिलाई। इस मौके पर डॉ. सुरजीत कौर, दलजीत कौर, जगतार सिंह, संतोष कुमारी ने भी ग्रामीणों को दवा पिलाने के लिए जागरूक किया। एसएमओ डॉ. विधान चंद्र के अनुसार कथेड़ा व नंगल निक्कू इलाके में 815 बच्चों को दवा की बूंदें पिलाई गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.