संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के साथ लगते सर्व धर्म सत्कार तीर्थ धमाना कलां में नव संवत को लेकर मां वैष्णों के जयकारों के बीच धार्मिक कार्यक्रम शुरू हुए। दो सप्ताह लगातार चलने वाले इस समागम का आगाज हरिद्वार से पहुंचे आचार्यों ने किया। इसके बाद तीर्थ प्रमुख बाबा सतनाम सिंह ने भी हवन में आहूति डाल विश्व कल्याण की कामना की। इनके साथ बाबा प्यारा सिंह सेवा दल के प्रदेश प्रमुख करतार चंद सहित महासचिव सोहन सिंह, अजायब सिंह तथा बंत सिंह आदि ने भी उपस्थित संगतों के साथ हवन में आहुतियां डालीं। पाठ का भोग नवमी वाले दिन डाला जाएगा। सत्संग के दौरान बाबा सतनाम सिंह ने कहा कि मनुष्य का शरीर धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति का प्रमुख साधन है, लेकिन यह विचार वाली बात है कि मनुष्य शरीर सौ वर्ष की आयु प्राप्त करके भी अपने माता पिता के ऋणों से मुक्त नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि मां वैष्णों की भक्ति का पुण्य अगर हासिल करना है, तो पहले अपने जन्म देने वाले माता-पिता की सेवा करनी होगी।
सर्व धर्म सत्कार तीर्थ में धार्मिक कार्यक्रम शुरू

रूपनगर के साथ लगते सर्व धर्म सत्कार तीर्थ धमाना कलां में नव संवत को लेकर मां वैष्णों के जयकारों के बीच धार्मिक कार्यक्रम शुरू हुए। दो सप्ताह लगातार चलने वाले इस समागम का आगाज हरिद्वार से पहुंचे आचार्यों ने किया।
Edited By: Jagran