आज बिजली बंद रहेगी
नूरपुरबेदी आनंदपुर साहिब नूरपुरबेदी 66 केवी. लाइन का आवश्यक मरम्मत के चलते 66 केवी सब स्टेशन सिंहपुर सब स्टेशन बजरूढ़ व सबस्टेशन नलहोटी के अंतर्गत पड़ते तमाम फीडरों से जुड़े नूरपुरबेदी क्षेत्र के समूचे गांवों में 26 अक्तूबर को सुबह नौ बजे से बाद दोपहर दो बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।