Move to Jagran APP

कहीं डीजे की धुनों पर थिरके युवा, तो कहीं मंदिरों व गुरुद्वारों में नतमस्तक हुई संगत

शहरवासियों ने नए साल 2020 का स्वागत जश्न मनाकर किया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 01 Jan 2020 10:36 PM (IST)Updated: Thu, 02 Jan 2020 06:13 AM (IST)
कहीं डीजे की धुनों पर थिरके युवा, तो कहीं मंदिरों व गुरुद्वारों में नतमस्तक हुई संगत
कहीं डीजे की धुनों पर थिरके युवा, तो कहीं मंदिरों व गुरुद्वारों में नतमस्तक हुई संगत

जागरण संवाददाता, रूपनगर

loksabha election banner

शहरवासियों ने नए साल 2020 का स्वागत जश्न मनाकर किया। मंगलवार देर शाम कहीं डीजे की धुनों पर युवा थिरकते नजर आए, तो कहीं बुधवार सुबह मंदिरों व गुरुद्वारों में धार्मिक आयोजन कर संगतों ने नए साल का स्वागत किया। रूपनगर के अधिकतर युवाओं ने चंडीगढ़ जाकर डांस क्लबों में मौज मस्ती की। वहीं नववर्ष के पहले दिन की शुरुआत लोगों ने धार्मिक स्थानों पर नतमस्तक होकर की। गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब, गुरुद्वारा हेड दरबार टिब्बी साहिब, गुरुद्वारा धन- धन बाबा दीप सिंह जी शहीद सोलखियां व गुरुद्वारा बाबा सतनाम सिंह नंगल चौक और माता नयना देवी मंदिर में संगत ने माथा टेककर सरबत के भले के लिए अरदास की। वहीं श्री कृष्णा मंदिर में मंगलवार रात 12 बजे तक कीर्तन । इस मौके हरे कृष्ण संकीर्तन मंडल के भक्तों गोपाल गोशाला रूपनगर को 51 हजार रुपये की राशि भी भेंट की। समारोह में शिवांशी, आयुशी, दीपिका और दुबई से आई सांची कंडा ने मधुर वाणी से कीर्तन करके मंत्रमुग्ध कर दिया। उधर गुरुद्वारा सिंह सभा में करवाए कीर्तन दरबार दौरान रागी जत्थों ने संगत को शबद कीर्तन से निहाल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में संगतों ने देर रात तक हाजिरी भरी।

वहीं नगर कौंसिल दफ्तर रूपनगर में भी श्री नववर्ष के मौके पर रामायण के पाठ करवाए। इस मौके पर एडीसी अमरदीप सिंह गुजराल और नगर कौंसिल के प्रधान परमजीत सिंह माक्कड़ ने नगर कौंसिल के मुलाजिमों को नववर्ष की बधाई दी उधर सिविल सचिवालय रूपनगर में गवर्नमेंट ड्राइवर यूनियन ने नववर्ष पर श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ के भोग डाले। इस मौके संगत के लिए लंगर भी लगाया गया। इस दौरान प्रधान हिम्मत सिंह, कमलजीत सिंह कैशियर, प्रैस ऑल इंडिया नॉर्थ जोन पलविदर सिंह, हरविदर सिंह हवेली, गुरचरन सिंह जैलदार, हरविदर सिंह व सतविदर सिंह आदि भी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.