Move to Jagran APP

पेड़ धरा का श्रृंगार, इनकी परवरिश करना सभी का धर्म

जागरण संवाददाता, नंगल : शहर की पीएसीएल कॉलोनी में रविवार को दैनिक जागरण के पर्यावरण संर

By JagranEdited By: Published: Sun, 29 Jul 2018 04:51 PM (IST)Updated: Sun, 29 Jul 2018 04:51 PM (IST)
पेड़ धरा का श्रृंगार, इनकी परवरिश करना सभी का धर्म
पेड़ धरा का श्रृंगार, इनकी परवरिश करना सभी का धर्म

जागरण संवाददाता, नंगल : शहर की पीएसीएल कॉलोनी में रविवार को दैनिक जागरण के पर्यावरण संरक्षण अभियान 'पौधे लगाएं वृक्ष बचाएं' के तहत पौधरोपण किया गया। उत्तराखंड सामाजिक संगठन ने कॉलोनी में पौधे लगाने से पहले यह संकल्प लिया कि सभी पौधों की देखभाल के लिए भी अपने प्रयासों को जारी रखेंगे। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों शक्ति शरण विष्ट, प्रधान भोला दत्त शर्मा ने क्लब के संरक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट एवं मेहरबान सिंह भंडारी की अध्यक्षता में पौधे लगाते हुए यह कहा कि आज समय की जरूरत है कि स्वच्छता तथा वायु प्रदूषण को रोकने के मद्देनजर पौधरोपण अभियान चलाया जाए।

loksabha election banner

इस अभियान से जुड़ते हुए आज उनके संगठन ने पौधे लगाए हैं। कार्यक्रम में संगठन के जिला कनवीनर पर्यावरण राकेश मोहन आहुजा, बीएमएस के जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, धर्मजीत ठाकुर, राजेश शास्त्री, कमलेश कात, पंडित मदन मोहन शास्त्री, दिनेश चंद्र चमोली, नंद किशोर रतूड़ी, भगवान सिंह, खुशाल सिंह, सौकार सिंह, दिवाकर भट़्ट, कुंदन सिंह, वीर सिंह, नागेंद्र प्रसाद सेमवाल, मनोज कुमार, उमेद सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह पथिक, दिगंबर चौहान, कैलाश चंद, अक्षत चमोली, यज्ञदत्त भट्ट, रोहित पैन्यूली, संदीप सिंह बिस्ट, अमीषा बिस्ट, बीना बिस्ट, मदन मोहन, उषा रावत, मकानी देवी, बंटी, सूरत सिंह, खली, माली गुरुदीन आदि सदस्यों ने भी पौधे लगाने में श्रमदान करते हुए पर्यावरण स्वच्छता के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प दोहराया।

संगठन ने 50 पौधे लगाए

फलदार, छायादार व औषधीय गुणों वाले करीब 50 पौधे रोपित करने के दौरान सभी ने दैनिक जागरण के सरोकार पर्यावरण संरक्षण की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से जागरण प्रकाशन समूह ने पौधारोपण अभियान चलाकर आमजनों को जागरूक करके सराहनीय कार्य किया है। रोटरी क्लब ने भी किया पौधरोपण

फोटो 29 एनजीएल 06 में है।

जासं, नंगल : रोटरी क्लब भाखड़ा नंगल ने आज रविवार को अपने पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत पौधरोपण किया है। करीबी डुकली मंदिर में पौधरोपण करने के मौके पर क्लब के नवनियुक्त प्रधान राजेंद्र सिंह संधू, रोटेरियन राकेश मारकन, प्रदीप सोनी, जीत राम शर्मा आदि ने कहा कि आज श्री सिद्ध बाबा बालक रूपी मंदिर में पौधे लगाकर यह संकल्प भी दिलाया गया है कि क्लब पहले की तरह भविष्य में भी वातावरण की स्वच्छता को बरकरार रखा जाएगा। इस मकसद से पौधे लगाने के साथ-साथ लगाए गए पौधों को वृक्ष बनाने तक कोशिश जारी रखी जाएगी। कार्यक्रम में रोटेरियन नरेश अरोड़ा, राकेश मेहता, विजय धीर, राज पाल, सोढी राणा, प्रेम चंद, बलवंत सिंह, जसविंदर सिंह, सुभाष चंद्र, अशोक शर्मा, पूर्व सरपंच आरएस राणा, उषा रानी, जंग बहादुर, कमल सिंह, भूपेंद्र सिंह आदि ने स्वामी हिमंता दास के साथ पौधे लगाकर वातावरण की स्वच्छता के लिए वचनबद्धता दोहराई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.