Move to Jagran APP

दे चरणां दा प्यार माए नीं मैंनू रख ले सेवादार पर झूमे श्रद्धालु

जागरण संवाददाता, नंगल : शहर के मोहल्ला रामनगर में मातृशक्ति व नगरवासियों द्वारा आयोजित 26वा मा भगवती

By JagranEdited By: Published: Mon, 31 Dec 2018 03:48 PM (IST)Updated: Mon, 31 Dec 2018 03:48 PM (IST)
दे चरणां दा प्यार माए नीं मैंनू रख ले सेवादार पर झूमे श्रद्धालु
दे चरणां दा प्यार माए नीं मैंनू रख ले सेवादार पर झूमे श्रद्धालु

जागरण संवाददाता, नंगल : शहर के मोहल्ला रामनगर में मातृशक्ति व नगरवासियों द्वारा आयोजित 26वा मा भगवती जागरण करवाया गया। विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करके मा की पावन ज्योति प्रज्जवलित की गई। लंबी कतारों में भक्तजनों ने मा की पावन ज्योति के आगे नतमस्तक होते हुए लोक कल्याण की कामना की। मा भवानी का गुणगान करने पहुंचे अजय माही ऊना वालों ने एक के बाद एक मा की भेंटें पेश करते हुए वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। 'शिव शकर डमरू वाले, सात सुरों की देवी मा, दे चरणां दा प्यार माए नीं मैंनू रख ले सेवादार, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है' आदि भेंटों पर खूब रंग बरसा। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित हुए ब्लॉक कॉंग्रेस के प्रधान संजय साहनी, पार्षद एडवोकेट परमजीत सिंह पम्मा, संजीव राणा, इंदु बाला, समाज सेवक रमन किट्टू, एपीआरओ सतनाम सिंह आदि का जागरण में पहुंचने पर क्लब के प्रतिनिधियों हरपाल भसीन, सुरेंद्र आदि ने स्वागत करते हुए कहा कि आगे भी जनमानस को धर्म मार्ग से जोड़ने की दिशा में प्रयास जारी रखे जाएंगे।

loksabha election banner

प्रस्तुत की गई भेंटों पर रात भर भक्तजन कड़ाके की ठंड के बावजूद भी पंडाल में बैठकर मा का गुणगान करते रहे, यूं लग रहा था कि मा भवानी स्वयं भक्तों में आ बिराजी हों। इस अवसर पर राकेश नैय्यर लखबीर लक्की, सरित मलिक, ललित चौधरी, नरेश वर्मा, च्योति धवन, सुखवंत सिंह भसीन, सतपाल मदान, पवन कुमार, अमरजीत सिंह, दीपक कुमार, नरेश वर्मा, जोनी सिंह, रणजीत राणा, राकेश, जसविंदर बट्टू, रोहित राणा, टिंका वर्मा, सतपाल मदान, अशोक कुमार, सुभाष, गजराज, विजय जोशी, तारण सिंह, अंकुश राणा, प्रेम चंद, भूपेंद्र कौर, रमेश रानी, सोहन लाल शर्मा, सीता देवी, आशा, तोशी देवी, गुरजीत कौर, नीलम, रजनी, शारदा, कविता, शैल्जा, इंद्रजीत, विजय वर्मा, मीना देवी, संयोगिता, मधु, सुमन, कमलेश आदि सहित भारी संख्या में भक्तजनों ने जागरण में उपस्थित होकर मां का गुणगान किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.