Move to Jagran APP

21 किलोमीटर लंबी मैराथन में शिवानी ठाकुर ने मारा मैदान

नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड नंगल इकाई के तत्वावधान में आयोजित हाफ मैराथन रविवार को संपन्न हो गई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Feb 2020 10:35 PM (IST)Updated: Sun, 23 Feb 2020 10:35 PM (IST)
21 किलोमीटर लंबी मैराथन में शिवानी ठाकुर ने मारा मैदान
21 किलोमीटर लंबी मैराथन में शिवानी ठाकुर ने मारा मैदान

सुभाष शर्मा, नंगल: नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड नंगल इकाई के तत्वावधान में आयोजित हाफ मैराथन रविवार को संपन्न हो गई। प्रात: छह बजे शुरू हुई मैराथन के तीन ईवेंट में भाग लेने पहुंचे करीब 700 प्रतिभागियों का जोश देखते ही बन रहा था। तड़के पांच बजे से ही एनएफएल स्टेडियम में पहुंचे प्रतिभागियों की 21 किलोमीटर लंबी मैराथन को एनएफएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मनोज मिश्रा ने झडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद उन्होंने 10 किलोमीटर तथा पाच किलोमीटर की मैराथन को भी झडी दिखाकर मंच पर चल रहे कार्यक्रम में भाग लिया। मैराथन के 21 किलोमीटर लंबे मुकाबले में 40 वर्ष तक की महिलाओं में शिवानी ठाकुर ने पहला, सुरुचि ने दूसरा तथा रुचि सोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 40 वर्ष से ऊपर आयु वाले मुकाबलों में नीरू कक्कड़ ने पहला, सुनैना चौहान ने दूसरा तथा सविता कोहली ने तीसरा स्थान हासिल किया वहीं पुरुषों के मुकाबलों में नोएडा के कुशल पाल सिंह ने पहला, दीप सिंह ने दूसरा व शिवम शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इनके अलावा 10 किलोमीटर की महिलाओं की मैराथन में ईशविन कौर ने पहला, अनमोल ने दूसरा, निकिता ने तीसरा स्थान हासिल किया है। 40 वर्ष से अधिक आयु वाले वूमेन मुकाबलों में विनीता घई ने प्रथम, पूनम ने दूसरा व डॉ. रितु ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं दिल्ली से आईं नीतू चावला के ग्रुप में शामिल कनिका सनावर, ज्योतिका, आरती, करुणा ने अपना प्रोग्राम पेश करके जहा प्रतिभागियों को वार्मअप किया, वहीं सभी के फिट रहने के मकसद से मैराथन जैसे आयोजनों में शामिल होते रहने का संदेश भी दिया। करीब चार घटे तक चले इस आयोजन में अव्वल रहे प्रतिभागियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा उपहार देकर एनएफएल ने प्रोत्साहित किया। मैराथन में जहा सीनियर सिटीजन भी शामिल थे , वहीं हिमाचल के जिला ऊना से आई डिफेंस अकादमी की निधि सैनी, शैफाली, कृतिका शर्मा ने भी पाच किलोमीटर लंबी मैराथन में बिना स्पोर्ट्स शू डाले नंगे पाव दौड़कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। मैराथन में हिस्सा लेने आए प्रतिभागियों का बढ़ाया हौसला मैराथन के दौरान एसके राय, आरवीजे गौतम, बीएस शेरगिल, रीतुराज सारस्वत, आरके वर्मा, रीतेश कुमार, राजेश वासूदेव, गुरप्रीत लायल, अनुज सिन्हा, आरके बाली, प्रवीन कुमार, दिनेश पुरी, अरविंद शर्मा, सीओइएसएफ से इश्तियाक आलम, सिविल विभाग के मनोज कुमार, दलीप कुमार, जय कुमार, कॉरपोरेट कार्यालय नोयडा से संजीव रणदेवा ने भी हाजिरी भरी। इनके अलावा सेंट सोल्जर स्कूल के डायरेक्टर डॉ. वाइपी कौशल, आइएमए के प्रतिनिधि डॉ. बीके शर्मा, जेएस केहल, कर्ण चौधरी, राकेश मोहन आहुजा, जज कुमार, राकेश शर्मा पम्मी, पवन शर्मा, बृज मोहन अग्निहोत्री, दातार सिंह, राकेश वर्मा, कुलदीप कैरों, राजेश बांकू व रामयश आदि ने भी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया महिला मैराथन में रितिका गौतम रहीं अव्वल

loksabha election banner

पाच किलोमीटर महिला मैराथन में 40 वर्ष से अधिक आयु में रितिका गौतम ने पहला, बेनाली नाथ ने दूसरा व शीला दलाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं 40 वर्ष से अधिक आयु वाले मुकाबलों में चिराग डी ने पहला, निधि सैनी ने दूसरा तथा शैफाली देवी ने तीसरा स्थान हासिल किया। 41 वर्ष से 54 वर्ष आयु वर्ग में राकेश चंदेल ने पहला, गुरमीत सिंह ने दूसरा, डॉ. महेंद्र पाल सिंह ने तीसरा तथा 55 से 65 वर्ष तक के मुकाबलों में जसवीर सिंह ने पहला, उमेश दुग्गल ने दूसरा व जगदीश प्रसाद ने तीसरा स्थान हासिल किया है। 65 वर्ष से ऊपर वाले मुकाबले में मलकीत ग्रेवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया।

इन्होंने भी दिखाया दौड़ में दमखम मैराथन के आयोजन के दौरान एनएफएल के कॉरपोरेट ऑफिस दिल्ली से आए डायरेक्टर टेक्निकल डीएस आहूजा, मैनेजिंग डायरेक्टर की धर्मपत्‍‌नी प्रार्थना मिश्रा, डायरेक्टर फाइनास वाइपी भोला, सुनीता भोला, आरके गोगिया, शारदा गोगिया, एके अग्रवाल, इला अग्रवाल, जेपी सचदेवा, अंजना सचदेवा, केके गोयल, अंशिका गोयल के अलावा स्थानीय जीएम राकेश कुमार मडकन व जीएम एसके श्रीवास्तव सहित डीजीएम एचआर रेनु आरपी सिंह ने भी शिरकत की। वहीं डीजीएम बीबी ग्रोवर, प्रदीप वार्षणेय, एमएन गोयल, योगेश कुमार, डीएस तोमर, सीमा चावला, एसके नेगी तथा भाखड़ा बाध के डिप्टी चीफ इंजीनियर एचएल कंबोज व बीबीएमबी रेडक्रॉस सोसायटी की सचिव मीनाक्षी कंबोज ने भी मैराथन में भाग लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.