Move to Jagran APP

जस्सा पट्टी ने बिरजू को चित तक जीती पटके की कुश्ती

संवाद सूत्र, घनौली : घनौली के निकटवर्ती गांव नंगल सरसा में ग्राम पंचायत तथा गांव वासियों के सहय

By JagranEdited By: Published: Fri, 18 Aug 2017 03:02 AM (IST)Updated: Fri, 18 Aug 2017 03:02 AM (IST)
जस्सा पट्टी ने बिरजू को चित तक जीती पटके की कुश्ती
जस्सा पट्टी ने बिरजू को चित तक जीती पटके की कुश्ती

संवाद सूत्र, घनौली : घनौली के निकटवर्ती गांव नंगल सरसा में ग्राम पंचायत तथा गांव वासियों के सहयोग से वार्षिक कुश्ती दंगल करवाया गया। गांव की सरपंच तथा दंगल कमेटी के सदस्यों की देखरेख में करवाए मुकाबलों में लगभग 150 पहलवानों ने हिस्सा लिया। झंडी की कुश्ती का मुकाबला जस्सा पट्टी तथा बिरजू दिल्ली के बीच हुई। इसमें दस मिनट की जोर अजमाइश के बाद जस्सा पट्टी बिरजू दिल्ली की पीठ लगाने में कामयाब रहा तथा पटके की कुश्ती में जीत हासिल की।

loksabha election banner

पहलवानों की हौसला अफजाई करने के लिए पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी ¨सह मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। इस दौरान संत बाबा अवतार ¨सह टिब्बी साहिब वाले रूपनगर, ¨प्रसिपल दिनेश कौशिक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंगल सरसा, सरपंच धन्ना ¨सह बाठ नंगल सरसा, अकाली नेता तेजा ¨सह नंगल सरसा, पंच चरनजीत ¨सह नंगल सरसा, नंबरदार गुरमुख ¨सह माजरी, प्रो. म¨हदर ¨सह बागी, हरबंस ¨सह कोटबाला, पूर्व सरपंच नंगल सरसा, नंबरदार गुरबख्श ¨सह, रणजीत ¨सह अवानकोट, प्रधान हरभजन ¨सह खेपड़ सर्व सांझा सभ्याचारक क्लब आलोवाल विशेष मेहमान के रूप में शामिल हुए। दंगल के दौरान संजू पंडित ने मुकाबलों की कमेंटरी की। इस मौके पर राणा केपी ¨सह ने स्कूल की चारदीवारी, दंगल कमेटी तथा स्टेडियम की चारदीवारी बनाने के लिए दो-दो लाख रुपये की ग्रांट देने का एलान किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.