Move to Jagran APP

संडे को फनडे नहीं बनाएंगे, घर में रहकर कोरोना को हराएंगे

लोग अकसर संडे को फन डे बनाने के लिए बाहर जाकर जश्न मनाते हैं लेकिन इस संडे यानि 22 मार्च को फन डे मनाया तो सरकार द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए उठाए कदम एवं योजनाओं पर पानी फिर जाएगा

By JagranEdited By: Published: Sat, 21 Mar 2020 09:00 PM (IST)Updated: Sat, 21 Mar 2020 09:00 PM (IST)
संडे को फनडे नहीं बनाएंगे, घर में रहकर कोरोना को हराएंगे
संडे को फनडे नहीं बनाएंगे, घर में रहकर कोरोना को हराएंगे

संवाद सहयोगी, रूपनगर : लोग अकसर संडे को फन डे बनाने के लिए बाहर जाकर जश्न मनाते हैं लेकिन इस संडे यानि 22 मार्च को फन डे मनाया तो सरकार द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए उठाए कदम एवं योजनाओं पर पानी फिर जाएगा।

loksabha election banner

जिला रूपनगर का प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग बड़ी शिद्दत के साथ कोरोना वायरस को हराने की कोशिश में लगे हुए हैं। ऐसा तभी संभव हो सकता है जब अस्पतालों व फील्ड में काम करने वाला स्टाफ भी पूरी ईमानदारी से काम करेगा। इस बड़े खतरे को समझते हुए खुद को जंग के लिए तैयार करना होगा क्योंकि कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय एक दूसरे से अलग रहते हुए स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन पर अमल करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के हित में रविवार 22 मार्च को आपका आपके लिए क‌र्फ्यू योजना का एलान किया है ताकि लोग खुद अपनी जिम्मेवारी समझते हुए इस जंग पर विजय पाने के लिए आगे आएं।

आपका आपके लिए क‌र्फ्यू को लेकर दैनिक जागरण ने पुलिस, प्रशासन, रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन व स्वास्थ्य विभाग के साथ बात की। हर किसी ने आपका आपके लिए क‌र्फ्यू योजना को पूरे देश के लिए कारगर बताया।

घर के भीतर ही रहे

रूपनगर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट जेपीएस ढेर ने कहा कि अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए हर किसी को रविवार अपने घर के भीतर रह कर ही बिताना चाहिए। स्वर्ण संघ ने तीन दिन बंद का एलान किया

जिला स्वर्णकार संघ ने बैठक कर 23 मार्च तक अपनी सारी दुकानें बंद रखते हुए घरों के भीतर रहने का एलान कर दिया। संघ के प्रधान सजय वर्मा बेले वाले ने बताया कि ये फैसला समूह भाईचारे के सहमति के बाद लिया गया है। अपनी जिम्मेदारी समझो

रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व जिला गवर्नर डॉ. आरएस परमार ने कहा कि अगर लोग अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए इस चैन को तोड़ने में कामयाब हो गए तो समझ लेना चाहिए कि भारत कोरोना के खिलाफ निश्चित रूप से जीत जाएगा। आरएसएस कर रही लोगों को जागरूक

आरएसएस के जिला प्रचारक दीपक शर्मा ने कहा कि जिले भर में आरएसएस वर्कर अपने परिवारों सहित जहां इस योजना का पालन करेंगे वहीं आरएसएस लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रही है। एक से ज्यादा दिन भी घर पर रहना पड़े तो रहेंगे

सीनियर सिटीजन कौंसिल के अध्यक्ष इंजीनियर करनैल सिंह ने कहा कि जीवन बार बार नहीं मिलता इसकी रक्षा के लिए अगर हर किसी को एक से ज्यादा दिन घरों में रहना पड़े तो जरूर रहना चाहिए। जनता का क‌र्फ्यू है जनता सहयोग दे

डीसी सोनाली गिरी के अनुसार प्रधानमंत्री ने हर किसी के हित के लिए ही आपका आपके लिए क‌र्फ्यू की अपील की है। उन्होंने कहा कि इसे कामयाब बनाना हर किसी का अपना दायित्व है जबकि जिला प्रशासन व जिला स्वास्थ्य विभाग रविवार को पूरा दिन स्थिति पर नजर रखेगा व जरूरत पड़ने पर उपलब्ध भी रहेगा। इसके अलावा पीए सिस्टम के माध्यम से लोगों को रविवार को घर में ही रहने का संदेश दिया जाता रहेगा। प्रधानमंत्री की अपील मानें लोग

जिला पुलिस प्रमुख स्वप्न शर्मा के अनुसार पुलिस जनता के सहयोग के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है व कहा कि लोगों को प्रधानमंत्री की अपील को मानना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस हर प्रकार की स्थिति पर नजर रखे हुए है। गाइडलाइन का पालन करें

सिविल सर्जन डॉ. एचएन शर्मा ने कहा कि लोग सहयोग दें तो हर जंग में फतेह संभव है लेकिन जिला स्वास्थ्य विभाग हर परिस्थिति से निपटने के लिए जहां तैयार है वहीं पूरी तरह से सक्षम भी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से घबराएं नहीं बल्कि स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करते हुए सहयोग दें। उनके अनुसार जिले भर की केमिस्ट एसोसिएशनों से अपील की जाएगी कि जिले के हर शहर, गांव व कस्बे में लोगों की सुविधा के लिए कम से कम एक केमिस्ट की दुकान जरूर खुली रखें।

बाक्स

इमरजेंसी नंबर

किसी भी प्रकार की इमरजेंसी पड़ने पर जिला कंट्रोल रूम के फोन नंबर 01881-227241 के साथ पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नंबर व 104 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.