Move to Jagran APP

विभिन्न जगहों पर मनाया गया योगा दिवस

नूरपुरबेदी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तख्तगढ़, मधूवनवाटिका पब्लिक स्कूल तथा सरकारी हाइ स्कूल अबियाणा में में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Jun 2018 06:11 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jun 2018 06:11 PM (IST)
विभिन्न जगहों पर मनाया गया योगा दिवस
विभिन्न जगहों पर मनाया गया योगा दिवस

जागरण टीम, नूरपुरबेदी, भरतगढ़, मो¨रडा : नूरपुरबेदी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तख्तगढ़, मधूवनवाटिका पब्लिक स्कूल तथा सरकारी हाइ स्कूल अबियाणा में में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

loksabha election banner

डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तख्तगढ़

इस मौके पर डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तख्तगढ़ में ¨प्रसिपल हरदीप ¨सह के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर योग प्रशिक्षक न¨रदरपाल ने छात्रों तथा अध्यापकों को योग आसन तथा क्रियाओं द्वारा स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि योग आज के तनाव भरे जीवन के लिए अतिआवश्यक है। जिससे कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर अध्यापक कुल¨वदर ¨सह राणा, हरप्रीत ¨सह, जसवीर कौर, अनीता सैनी, जसवीर कौर, सीमा रानी, रजनी देवी, जस¨वदर कौर, ते¨जदर कौर सहित स्कूल स्टाफ भी उपस्थित था।

मधुवन वाटिका पब्लिक स्कूल असमानपुर

इसी प्रकार मधुवन वाटिका पब्लिक स्कूल असमानपुर में विश्व योग दिवस समागम स्कूल चेयरमेन अमित चड्डा के नेतृत्व में मनाया गया। इस दौरान योग प्रशिक्षक सुरेश सैनी लक्की द्वारा शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए योग आसन तथा प्राणायाम करवाया गया। इस अवसर पर डॉ. राकेश राणा, सुरेश सैनी लक्की, एमडी केशव कुमार, एडवोकेट मुनीष पुरी, डॉ. मनजीत ¨सह सैनी, हरजीत लैहड़ियां, आकाशवीर सैनी, मयंक सैनी, मास्टर भोले शंकर, अविनाश कुमार, बिमल सैनी, अमन, धर्मवीर ¨सह, संजीव कुमार, रामानंद, रोहित सैनी, भू¨पदर शर्मा सहित स्कूल के छात्र उपस्थित थे।

सरकारी हाई स्कूल अबियाणा कलां

इसी प्रकार सरकारी हाई स्कूल अबियाणा कलां में मुख्य अध्यापक प्रदीप कुमारी के नेतृत्व में योग दिवस मनाया गया। जिसमें छात्रों ने योग आसन तथा योग क्रियाओं में हिस्सा लिया।

योग से हासिल की जा सकती है शारीरिक तथा मानसिक तंदुरुस्ती : एसएमओ

इसी प्रकार एसएमओ नूरपुरबेदी डॉ. शिव कुमार के नेतृत्व में सीएचसी स्तर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर डॉ. विशाल कालिया तथा डॉ. रोहिनी वशिष्ट एएमओ ने योग योग के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते कहा कि योग से शारीरिक तथा मानसिक तंदरुस्ती हासिल की जा सकती है। इस मौके एएमओ डॉ.विशाल कालिया तथा एएमओ डॉ.रोहिनी वशिष्ट ने उच्च रक्तचाप (हाइ ब्लड प्रेशर), मोटापा, रीढ़ की हड्डी, पेट के साथ संबंधित रोगों के लिए कटीचालन, अरध चक्कर आसन, वक्र आसन, कपालभाती, वज्र आसन, अनुलोम, विलोम आदि विशेष आसन करवाते हुए इनके महत्व के संबंध में जानकारी दी। इस मौके डॉ.सत¨वदरपाल ¨सह, डॉ.रणवीर ¨सह, दयाल ¨सह, बिनिआमीन, एलटी सिमरनजीत कौर, फार्मासिस्ट करन ¨सह, कुसुम लता, ठाकुर दास सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कम्यूनटी सेंटर गरदला में मनाया योग दिवस

इसी प्रकार भरतगढ़ के निकटवर्ती कम्यूनटी सेंटर गरदला के मैदान में युवक सेवाएं जिला रूपनगर के डायरेक्टर नवतेज ¨सह चीमा के नेतृत्व में विश्व योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर सेवानिवृत डीपी जगदीश राम गाजीपुर ने लोगों को योग क्रियाएं तथा योग आसन करवाए। इस मौके सरपंच बाबू मोहन लाल, सलाहकार गुरदयाल सैनी, क्लब प्रधान अमनदीप कौर, क्लब प्रधान (लड़के) जसप्रीत ¨सह, मदन अटारी, जगतार ¨सह बेली, लखवीर ¨सह, शिव कुमार, हरदीप गाजीपुर, बलदेव ¨सह, प्रिया सैनी, द¨वदर कौर, म¨हदर कौर, सुच्चा राम, राम गोपाल, नवनीत कौर, राम प्यारी आदि उपस्थित थे।

राम भवन में लगाया योग शिविर

मो¨रडा में भारतीय योग संस्थान मो¨रडा केंद्र प्रमुख द¨वदर कुमार तथा उप-केंद्र प्रमुख विश्वामित्र द्वारा संयुक्त रूप से राम भवन में योग शिविर लगाया गया। पिछले 13 वर्षों से योग की मुफ्त सेवा निभा रहे द¨वदर कुमार वर्मा ने कहा कि आज के युग में मनुष्य के पास अपने लिए ही वक्त नहीं रहा क्योंकि अपने हाथों से काम करने की आदत को अपनाकर भागदौड़ भरी इस ¨जदगी में मनुष्य कई बीमारियों का शिकार हो रहा है। इस दौरान भाजपा के मो¨रडा ब्लॉक प्रधान जगदेव ¨सह भटोआ, पूर्व पार्षद सतवंत कौर, जिला महासचिव संजीव सूद, जगदीश कुमार वर्मा, अरूण सैनी, विपिन अग्निहोत्री, राजेश कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, सरला पवार, म¨नदर कौर आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.