Move to Jagran APP

नंगल में पहली बार 15 वाडरें में जीती काग्रेस, पार्टी के प्रधान चयन पर बढ़ी उत्सुकता

नंगल नगर कौंसिल के संपन्न हुए चुनाव में इस बार पहली दफा काग्रेस पार्टी ने रिकार्ड बहुमत हासिल करके 15 वाडरें में जीत हासिल की है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 21 Feb 2021 09:12 AM (IST)Updated: Sun, 21 Feb 2021 09:12 AM (IST)
नंगल में पहली बार 15 वाडरें में जीती काग्रेस, पार्टी के प्रधान चयन पर बढ़ी उत्सुकता
नंगल में पहली बार 15 वाडरें में जीती काग्रेस, पार्टी के प्रधान चयन पर बढ़ी उत्सुकता

सुभाष शर्मा, नंगल : नंगल नगर कौंसिल के संपन्न हुए चुनाव में इस बार पहली दफा काग्रेस पार्टी ने रिकार्ड बहुमत हासिल करके 15 वाडरें में जीत हासिल की है। जबकि पहली बार भाजपा मात्र दो वाडरें में ही जीत पाई है वहीं आम आदमी पार्टी व अकाली दल का तो यहा कौंसिल चुनाव में खाता ही नहीं खुल पाया है। 15 वाडरें में कांग्रेस की जीत के बाद अब शहर में यह उत्सुकता बढ़ चुकी है कि आखिर 120 करोड़ के भरकम बजट वाली नंगल नगर कौंसिल का प्रधान कौन बनेगा, क्योंकि एक नहीं कई प्रत्याशी सीनियोरिटी में काफी आगे हैं।

loksabha election banner

बता दें कि वर्ष 2015 में हुए चुनाव में काग्रेस पार्टी को 8101 वोट मिले थे जबकि इस बार वोटों में इजाफा होकर यह आकड़ा 12283 पर पहुंच चुका है। इस बार चौथी दफा भी नया नंगल क्षेत्र से अनीता शर्मा पार्षद बनी हैं वहीं सबसे पढ़े लिखे काग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट परमजीत सिंह पम्मा तीसरी बार जीत दर्ज करवा चुके हैं। इनके अलावा तीसरी बार जीतने वालों में शामिल अशोक पुरी का नाम भी शामिल है जो इस बार भाजपा को छोड़कर काग्रेस में शामिल होने के बाद भी चुनाव जीते हैं। बेशक काग्रेस के विजेता प्रत्याशियों ने संयुक्त प्रस्ताव पारित करके कौंसिल के प्रधान चुनने के अधिकार स्पीकर राणा केपी सिंह को दे दिए हैं फिर भी शहर में यह उत्सुकता है कि आखिर काग्रेस पार्टी प्रधान बनाने के लिए कैसे मापदंडों को अपनाने जा रही है। दूसरी बार चुनाव जीतने वालों में काग्रेस पार्टी के स्थानीय अध्यक्ष संजय साहनी, सुरेंद्र पम्मा, सोनिया सैनी, इंदु बाला, रोजी शर्मा के नाम भी शामिल हैं। इस बार भी दमदार रहा राजेश चौधरी का प्रदर्शन

फोटो 20 एनजीएल 20 में है।

संवेदनशील वार्डो में शामिल जनरल वार्ड नंबर 10 से भाजपा प्रत्याशी एवं नंगल भाजपा अध्यक्ष राजेश चौधरी का प्रदर्शन इस बार भी कड़ी टक्कर के बावजूद दमदार रहा। वे तीसरी बार चुनाव जीते हैं। पिछली बार वर्ष 2015 में उन्हें 1179 वोट पड़े थे जबकि इस बार वोटों की संख्या बढ़कर 1197 पहुंच गई है। उनके प्रतिद्वंदी काग्रेस प्रत्याशी टोनी सहगल को पिछली 2015 में 360 वोट पड़े थे जबकि इस बार टोनी सहगल का आकड़ा बढ़ कर 680 तक ही पहुंच पाया है। --चौथी बार जीत नहीं पाया भिंदा परिवार--

कौंसिल चुनाव में इस बार तीन तीन बार चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी हार गए हैं। इनमें शामिल वार्ड नंबर एक की बलजीत कौर (एवं उनके पति भूपिंदर भिंदा) चौथी बार चुनाव नहीं जीत पाई है। वहीं डा. राजिंदर कुमार तीसरी बार भी जीत हासिल करने में सफल रहे हैं। वहीं अकाली दल की आरती मट्टू ,भाजपा की दर्शना देवी, चंचला शर्मा दूसरी बार जीतने में असफल रही हैं। इस बार मतदान का आंकड़ा

काग्रेस-- -12283 वोट

भाजपा --7572 वोट

आप-- 2537 वोट

आजाद-- 2571 वोट

अकाली दल-- 529 वोट

नोटा-- 298 वोट वर्ष 2015 का मतदान---

काग्रेस पार्टी को वर्ष 2015 में 8101 वोट मिले थे जबकि भाजपा को 9264 तथा तीन वार्डो में गठबंधन के चलते चुनाव लड़ने वाले अकाली दल को 935 वोट मिले थे। इस चुनाव में भाजपा ने 9 वार्डो में जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने पांच वार्डो में आजाद प्रत्याशी चार वार्डो में तथा अकाली दल एक वार्ड में जीत हासिल कर पाया था। इस बार 2021 के चुनाव में जीतने वाले आजाद प्रत्याशियों (नया नंगल से सरोज बाला व जवाहर मार्केट से मीनाक्षी बाली) की संख्या दो रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.