एसडीओ बने अभियंताओं को जेई एसोसिएशन ने किया सम्मानित
जागरण संवाददाता, नंगल : भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड में कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं को एसडीओ की पदोन्नति मिलने पर बीबीएमबी जेई एसोसिएशन ने अभियंता को सम्मानित किया है। एसोसिएशन के प्रधान अमृत पाल सिंह, उप प्रधान गुरप्रीत सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने पदोन्नत होकर एसडीओ बने राजेश कुमार, सोमनाथ, शीश कुमार, मुकेश कुमार को सम्मानित करते हुए कहा कि जेई एसोसिएशन हमेशा एसडीओ वर्ग को सहयोग की भावना से कर्तव्य निष्ठा के साथ सेवाएं प्रदान करती रहेगी।
इस मौके पर महासचिव मांगा राम, कोषाध्यक्ष अभिषेक बंगा, वीरेंद्र ठाकुर, सुखविदर सिंह, अशोक कुमार आदि ने भी एसडीओ बने इंजीनियर्स को सम्मानित करते हुए भरोसा दिलाया कि सभी उन्हें पूर्ण सहयोग देकर बीबीएमबी के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सेवाएं जारी रखेंगे।