Move to Jagran APP

रूपनगर से फ्लोटिग लाइट एंड साउंड प्रोग्राम का आगाज

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के जश्नों को समर्पित फ्लोटिग लाइट एंड साउंड प्रोग्राम रूपनगर से शुरु हुआ।

By JagranEdited By: Published: Thu, 17 Oct 2019 10:39 PM (IST)Updated: Fri, 18 Oct 2019 06:24 AM (IST)
रूपनगर से फ्लोटिग लाइट एंड साउंड प्रोग्राम का आगाज
रूपनगर से फ्लोटिग लाइट एंड साउंड प्रोग्राम का आगाज

जागरण संवाददाता, रूपनगर: श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के जश्नों को समर्पित फ्लोटिग लाइट एंड साउंड प्रोग्राम का आगाज रूपनगर से वीरवार को हुआ। इसके लिए सतलुज दरिया किनारे तैरता मंच बनाया गया था, जिस पर लाइट एंड साउंड सिस्टम प्रोग्राम ने देखने वालों को बाबा नानक के फलसफे वंड छको और नाम जपो को याद करवा दिया। प्रोग्राम का आगाज पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह ने उद्घाटन करके किया। इस दौरान विशेष रूप से पंजाब के पर्यटन व सांस्कृतिक मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी मौजूद थे। प्रोग्राम के आगाज से पहले स्पीकर ने कहा कि ये बेमिसाल शो जिसके दौरान श्री गुरु नानक देव जी के जीवन और उदासियों को चित्रित किया गया है, पूरे राज्य के लोगों को दिखाया जा रहा है। इसमें गुरू साहिब के धार्मिक सहनशीलता और भाईचारक सांझ कायम करने की शिक्षाओं संबंधी लोगों को अवगत करवाया जा रहा है। उन्होंने सभी सियासी पार्टियों से अपली की कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को एकजुट होकर मनाया जाए। वहीं पंजाब के पर्यटन व सांस्कृतिक मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह राज्य भर में 550 वें प्रकाश पर्व समागमों की निजी तौर पर नजरसानी कर रहे हैं। यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमें अपने जीवन के दौरान गुरु साहिब का 550वां प्रकाश पर्व मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

prime article banner

रूपनगर के अलावा राज्य के 10 जिलों होशियारपुर, लुधियाना, जालंधर, गुरदासपुर, मोगा, कपूरथला, श्री अमृतसर साहिब, तरनतारन और फिरोजपुर में से निकलते व्यास तथा सतलुज दरिया में ही फ्लोटिग लाईट एंड साउंड शो करवाए जाएंगे। इस मौके पर रूपनगर के विधायक अमरजीत सिंह संदोआ, गुरकिरत कृपाल सिंह विशेष प्रमुख सचिव /मुख्य मंत्री और सचिव सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, डिप्टी कमिश्नर रूपनगर डॉ. सुमित कुमार जारंगल, एसएसपी स्पवन शर्मा, एडीसी अमरदीप सिंह गुजराल, एसडीम हरजोत कौर, नगर सुधार सभा के चेयरमैन सुखविदर सिंह विस्की, डॉ. आरएस परमार, पूर्व जिला प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान अशोक वाही, जैलदार सतविदर सिंह चैड़ियां, रमेश गोयल, पोमी सोनी, जगदीश काजला, राम सिंह सैनी, राजेश्वर लाली, करनैल सिंह जैली, बोबी चौहान, राजेश सहगल, संजय वर्मा बेले वाले, मिटू सराफ, आरएन मोदगिल व सतिदर नागी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.