Move to Jagran APP

रूपनगर में 85 फीसद छात्रों को बांटी किताबें

जिला रूपनगर में सरकारी स्कूलों के 85 फीसद विद्यार्थियों तक किताबें पहुंचाई गई है। शिक्षा विभाग के पास सभी टाइटल अभी तक नहीं पहुंचे हैं। चार टाइटल जो पहुंचे हैं वो बच्चों को पहुंचाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 27 May 2020 10:39 PM (IST)Updated: Wed, 27 May 2020 10:39 PM (IST)
रूपनगर में 85 फीसद छात्रों को बांटी किताबें
रूपनगर में 85 फीसद छात्रों को बांटी किताबें

जागरण संवाददाता, रूपनगर : जिला रूपनगर में सरकारी स्कूलों के 85 फीसद विद्यार्थियों तक किताबें पहुंचाई गई है। शिक्षा विभाग के पास सभी टाइटल अभी तक नहीं पहुंचे हैं। चार टाइटल जो पहुंचे हैं वो बच्चों को पहुंचाए जा रहे हैं। कीरतपुर साहिब और रोपड़ दो ब्लॉक ऐसे हैं जहां सभी बच्चों के पास किताबें पहुंच चुकी हैं। बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी राज कुमार खोसला ने कीरतपुर में किताबें बंटवाई। जिले में 106994 किताबें हासिल की गई हैं। इनमें से 95934 किताबें मंगलवार तक बांटी जा चुकी हैं। बाकी किताबें बांटी जा रही हैं। ब्लाक प्राप्त बांटी

loksabha election banner

आनंदपुर साहिब 15812 14096

नंगल 16412 15365

चमकौर साहिब 7882 6469

मोरिडा 11477 10513

कीरतपुर साहिब 8867 7767

झज्ज 11012 7272

मीयांपुर 7860 7860

सलौरा 4450 3500

रोपड़-2 11585 11585

तख्तगढ़ 12137 11507

बाक्स

रूपनगर में हैं 270 स्कूल

जिला रूपनगर में कुल 270 स्कूल हैं। जिनमें 34 हजार 780 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। इनमें से 33 हजार 790 विद्यार्थियों को किताबें बांटी जा चुकी हैं। जिले में 55 सीनियर सेकेंडरी, 59 हाई स्कूल और 156 मिडल स्कूल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.