Move to Jagran APP

शक्ति प्रदर्शन कर प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

नंगल नगर कौंसिल के होने जा रहे चुनाव के मद्देनजर जारी नामाकन दाखिल करने की प्रक्रिया के तहत काग्रेस भाजपा तथा आजाद प्रत्याशियों के साथ ही अकाली दल ने मंगलवार को अपने प्रत्याशियों के नामाकन दाखिल करवाए।

By JagranEdited By: Published: Tue, 02 Feb 2021 10:39 PM (IST)Updated: Tue, 02 Feb 2021 10:39 PM (IST)
शक्ति प्रदर्शन कर प्रत्याशियों ने भरे नामांकन
शक्ति प्रदर्शन कर प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल नगर कौंसिल के होने जा रहे चुनाव के मद्देनजर जारी नामाकन दाखिल करने की प्रक्रिया के तहत काग्रेस ,भाजपा तथा आजाद प्रत्याशियों के साथ ही अकाली दल ने मंगलवार को अपने प्रत्याशियों के नामाकन दाखिल करवाए। एसजीपीसी मेंबर अमरजीत सिंह चावला के साथ मौजूद जत्थेदार मोहन सिंह ढाहे, रणजीत सिंह भट्टी आदि के साथ मौजूद पार्टी के प्रत्याशियों जितेंद्र बब्बल, सपना रानी, संजय कालू आदि ने कहा कि अकाली दल पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतर चुका है। अकाली दल के प्रातीय संगठन सचिव गुरदीप सिंह बावा ने कहा कि प्रत्याशियों में चुनाव के लिए उत्साह है। वार्ड नंबर तीन से अकाली दल प्रत्याशी सपना रानी ने कहा कि वह अपने वार्ड में पेयजल, स्वच्छता तथा अंडरग्राऊंड बड़े नाले की जरूरत को पूरा करवाने के साथ-साथ लंबे समय से लटकते आ रहे बीबीएमबी के लीज मसलों का समाधान जीत के बाद करवाया जाएगा। उधर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने भी मंगलवार को नामाकन दाखिल किए। ढोल नगाड़ों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए सब डिवीजन परिसर में पहुंचे के प्रत्याशियों संजीव राणा, केसरी देवी, सुरेंद्र शिदा, संदीप धवन आदि ने अपने समर्थकों के साथ एकजुटता का प्रदर्शन किया। इसके बाद नामाकन दाखिल किए। कौंसिल चुनाव में सरकरी संपत्ति का दुरुपयोग कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी: आप संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कौंसिल चुनाव में सत्तापक्ष पर सरकारी संपत्ति व सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। पार्टी के शहरी अध्यक्ष शिव कुमार सैनी व जिला सरपरस्त भाग सिंह मदान ने पत्रकारों से कहा कि सत्ताधारी पार्टी नगर कौंसिल चुनाव को हर हाल में जीतना चाहती है, जिसके लिए उसके प्रत्याशियों ने चुनाव नियमों को ताक पर रखना शुरू कर दिया गया है। शहर के ज्यादातर वार्डों में प्रत्याशी सरकारी संपत्तियों पर अपने पोस्टर, बैनर व फ्लैक्स लगा रहे हैं, जोकि आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इसके अलावा उनके वर्कर विभिन्न वार्डों में राशन व अन्य वस्तुएं बांटकर वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसा करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर इनके नामांकन पत्र रद्द किए जाएं। उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की कि ऐसे प्रत्याशियों व पार्टियों से दूरी बनाकर रखें, जो केवल वोट की राजनीति कर लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं। इस मौके उनके साथ सुदीप विज सहित सुरजन सिंह, कुलदीप सिंह गोलिया तथा गौरव कपूर भी हाजिर थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.