Move to Jagran APP

आप नेताओं ने जलाए बिजली बिल

चमकौर साहिब विधानसभा हलका रूपनगर से आप के विधायक अमरजीत सिंह संदोआ ने पाटी के आरंभ किए गए बिजली आंदोलन संबंधी क्षेत्र के गांव झांडियां में गांववासियों से बैठक की।

By JagranEdited By: Published: Sun, 11 Apr 2021 06:07 PM (IST)Updated: Sun, 11 Apr 2021 06:07 PM (IST)
आप नेताओं ने जलाए बिजली बिल
आप नेताओं ने जलाए बिजली बिल

जागरण टीम, नूरपुरबेदी, चमकौर साहिब: विधानसभा हलका रूपनगर से आप के विधायक अमरजीत सिंह संदोआ ने पाटी के आरंभ किए गए बिजली आंदोलन संबंधी क्षेत्र के गांव झांडियां में गांववासियों से बैठक की। इस मौके सबसे पहले उन्होंने गांववासियों की मुश्किलें सुनीं और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद विधायक ने गांववासियों के साथ मिलकर पंजाब में महंगी मिल रही बिजली के विरोध में बिजली के बिल जलाए। उन्होंने कहा कि पंजाब में बिजली महंगी होने से लोग बेहद दुखी हैं और पंजाब सरकार सब कुछ जानते हुए भी चुप बैठी है। उन्होंने कहा कि पिछली अकाली-भाजपा सरकार द्वारा किए गए समझौतों और अब की मौजूदा कांग्रेस सरकार के इस संबंधी कोई ठोस नीति न बनाने के चलते पंजाब के लोग महंगी बिजली लेने को मजबूर हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बनने पर प्रदेश में दिल्ली की तर्ज पर सस्ती बिजली, बढि़या शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं सहित तमाम सुविधाएं जनता का मुहैया करवाई जाएंगी। पंजाब के प्रत्येक गांव में महंगी बिजली के विरोध में प्रदर्शन कर पंजाब सरकार को जगाया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ रोशन लाल, सोहन लाल चेची, राम शाह, अनंत राम, भजन सोढी, राम भाटिया, सुरेश भाटिया, हरमेश चंद, मदन लाल, महिदरपाल, कर्म चंद, राहुल चौहान भी उपस्थित थे। वहीं चमकौर साहिब में आम आदमी पार्टी के डाक्टर विग के राज्य उपाध्यक्ष डा. चरनजीत सिंह की अगुआई में आप नेताओं, वालंटियों ने चमकौर साहिब के विभिन्न वार्ड में महंगी बिजली के बिल फूंके। इस मौके पर एनपी राणा जिला प्रधान ट्रांसपोर्ट, सिकंदर सिंह सहेड़ी, चौधरी प्यारा सिंह ने कहा कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल दूसरे राज्य से बिजली खरीदकर दिल्ली वासियों को मुफ्त बिजली दे सकते हैं, तो फिर बिजली की पैदावार वाला राज्य पंजाब अपने खपतकारों को क्यों महंगी बिजली दे रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री निजी बिजली कंपनियों से मिलकर गरीबों का खून चूसकर इन कंपनियों का पेट भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में आप की सरकार बनने पर राज्य के लोगों को बिजली मुफ्त में देगी । इस मौके पर पुरुशोत्तम सिंह, गोल्डी राना, हरनेक सिंह, रिकू सहगल, गुरप्रीत सिंह, जगदीप सिंह, कमलप्रीत सिंह, जोगी, विक्की अग्रवाल दीप, लाडी सहगल, प्रोफेसर सुर्जन सिंह, कमल सिंह सोशल मीडिया इंचार्ज, जगमोहन सिंह रंगिया व एडवोकेट प्रेम सिंह नागरा भी उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.