हर घर दस्तक अभियान के तहत
69 लोगों का किया टीकाकरण
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के मद्देनजर शुरू किए गए हर घर दस्तक अभियान के तहत सोमवार को लोगों का टीकाकरण जारी रहा।
By Jagran Publish Date: Mon, 29 Nov 2021 04:49 PM (IST)Updated Date: Mon, 29 Nov 2021 04:49 PM (IST)
हर घर दस्तक अभियान के तहत 69 लोगों का किया टीकाकरण
जागरण संवाददाता, नंगल: भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के मद्देनजर शुरू किए गए हर घर दस्तक अभियान के तहत सोमवार को लोगों का टीकाकरण जारी रहा। बीबीएमबी के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने घरों तक पहुंच कर लोगों को जागरूक भी किया तथा वैक्सीनेशन में सहयोग देते हुए बताया कि सभी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरूर टीकाकरण करवाएं। हेल्थ सुपरवाइजर बख्शीश कौर के साथ अन्य कर्मचारियों में सरजीवन आदि ने कहा कि अस्पताल की पीएमओ डा. शालिनी चौधरी के मार्गदर्शन में लगातार लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को नंगल शहर की बीबीएमबी कालोनी के 194 घरों तक पहुंच कर 20 लोगों को कोविड-19 की पहली डोज तथा 49 लोगों को कोविड-19 की दूसरी डोज लगाई गई है। अब तक इस अभियान के तहत 3610 घरों तक संपर्क किया जा चुका है। पहली डोज 165 लोगों को तथा दूसरी डोज का आंकड़ा 499 तक पहुंच चुका है। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है जो संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए असरदार साबित हो रही है।