संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले में शुक्रवार को कोरोना के जहां 257 नए केस मिले हैं, वहीं 242 कोरोना पीड़ित ठीक भी हुए हैं। इस दिन ग्रामीण में 118 तथा शहरी क्षेत्रों में 139 केस मिले हैं। अब तक कोरोना से 429 लोगों की मौत हो चुकी है। अब 242 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल एक्टिव केस की संख्या 1312 हो गई है। इनमें से 1295 मरीज होम क्वारंटाइन हैं। इनके अलावा एक मरीज मोहाली के अमर अस्पताल, छह मरीज गुरदेव अस्पताल नूरपुरबेदी, एक जीएमसीएच सेक्टर 32 चंडीगढ़, छह पीजीआइ , एक मरीज गुरु तेग बहादुर साहिब मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल आनंदपुर साहिब, एक मरीज सांघा अस्पताल रूपनगर व एक बीबीएमबी अस्पातल नंगल में दाखिल है। शुक्रवार को रूपनगर में 85, मोरिडा में 16, आनंदपुर साहिब में 56, नंगल उपमंडल में 78 व चमकौर साहिब में 22 केस मिले हैं। नए केस आने के बाद रूपनगर के ज्ञानी जैल सिंह नगर की एक गली तथा गांव थाना को माइक्रो कंटेनमेंट जोन, आइआईटी रूपनगर सहित, नया नंगल, गांव जट्टपुर तथा नंगल टाउन शिप के एक्स ब्लाक को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। अभी तक कुल 15898 पाजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 14157 ठीक हो चुके हैं। 479087 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 461209 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 1551 की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
हर योग्य व्यक्ति करवाए वैक्सीनेशन: सीएमओ
संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब: नगर कौंसिल श्री आनंदपुर साहिब के वार्ड नंबर पांच में कैंप लगाकर लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। सीनियर मेडिकल अफसर डा.चरनजीत कुमार ने बताया कि आनंदपुर साहिब क्षेत्र में अब तक पहली और दूसरी डोज के वैक्सीनेशन कैंप लगाकर लगातार वैक्सीनेशन की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जिन की दूसरी डोज रहती है, वह इसे जल्द लगवाएं।
a