Move to Jagran APP

रूपनगर की टीम ने 171 रनों से जीता मैच, कैप्टन मयंक ने बनाए नाबाद 106 रन

रूपनगर के सरकारी कालेज के मैदान पर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के करवाए जा रहे अंडर 19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को जिला क्रिकेट एसोसिएशन रूपनगर की टीम व फतेहगढ़ साहिब की टीम के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ।

By JagranEdited By: Published: Sun, 21 Feb 2021 08:46 PM (IST)Updated: Sun, 21 Feb 2021 08:46 PM (IST)
रूपनगर की टीम ने 171 रनों से जीता मैच, कैप्टन मयंक ने बनाए नाबाद 106 रन
रूपनगर की टीम ने 171 रनों से जीता मैच, कैप्टन मयंक ने बनाए नाबाद 106 रन

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के सरकारी कालेज के मैदान पर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के करवाए जा रहे अंडर 19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को जिला क्रिकेट एसोसिएशन रूपनगर की टीम व फतेहगढ़ साहिब की टीम के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ। फतेहगढ़ साहिब की टीम ने टास जीतकर रूपनगर के खिलाड़ियों को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इसमें टीम के कप्तान मयंक गुप्ता व दर्शनप्रीत की शानदार बल्लेबाजी के चलते रूपनगर ने 50 ओवर के मैच में तीन विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए, जिसमें मयंक गुप्ता ने नाबाद 160 रन, दर्शनप्रीत ने 88 रन तथा आर्यन ने 38 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए फतेहगढ़ साहिब की टीम 42वें ओवर में मात्र 151 रनों पर सिमट गई, जिसमें देवी चंद ने 47 व नंदू गुप्ता ने 36 रनों का योगदान दिया। रूपनगर की तरफ से यशदीप ने तीन, मयंक गुप्ता ने दो , जबकि सिमरनजीत सहित अंकुश, भव्यम तथा दर्शनप्रीत ने एक-एक विकेट हासिल किया। रूपनगर की टीम ने 171 रनों से अपने नाम कर टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया। इस मौके जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट शेखर शुक्ला सहित जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संदीप बुद्धिराजा, अंपायर भूपिदर गुगू, कुलविदर सौनी, मलकीयत सिंह, सर्बजीत सब्बा, गुरजंट सिंह, एडवोकेट माधव, आदेश मलहोत्रा, रमनदीप सिंह, कोच अमित पिपलानी, वरुण चुघ तथा खेल प्रमोटर संजीव बंटू भी हाजिर थे। 36वें वार्षिक गुरमति समागम का पोस्टर रिलीज संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: गांव भक्कूमाजरा में नौजवान सिंह सभा ने गांव की संगत के सहयोग से करवाए जाने वाले 36वें वार्षिक गुरमति समागम का पोस्टर रिलीज किया। भाई समदिर सिंह और रिटायर एसडीओ रविदर सिंह ने बताया कि सात मार्च को करवाए जा रहे गुरमति समागम में भाई सतनाम सिंह कोहाड़का हजूरी रागी श्री दरबार साहिब, भाई सुरिदर सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब कीर्तन करेंगे। इनके अलावा भाई गुरप्रीत सिंह मिशनरी कालेज चौंता कलां, भाई शमनजीत सिंह हजूरी रागी श्री केसगढ़ साहिब के कीर्तनी जत्थे, कथा वाचक अमरिदर सिंह, डा. हरशिदर कौर पटियाला व डा. सुखप्रीत सिंह भी हाजिरी भरेंगे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.