Move to Jagran APP

किसानों ने चार घंटे जाम किया रेल ट्रैक

संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर रेल रोको प्रोग्राम के तहत जिले की जत्थेबंदियों ने रूपनगर में नंगल चौक के रेलवे फाटक के ट्रैक पर चार घंटे चक्का जाम कर खेती सुधार कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 18 Feb 2021 06:29 PM (IST)Updated: Thu, 18 Feb 2021 09:56 PM (IST)
किसानों ने चार घंटे जाम किया रेल ट्रैक
किसानों ने चार घंटे जाम किया रेल ट्रैक

जागरण संवाददाता, रूपनगर: संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर रेल रोको प्रोग्राम के तहत जिले की जत्थेबंदियों ने रूपनगर में नंगल चौक के रेलवे फाटक के ट्रैक पर चार घंटे चक्का जाम कर खेती सुधार कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया। इसमें बड़ी संख्या में किसान मजदूर और हमख्याल जत्थेबंदियों के नेता और मेंबर शामिल हुए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने कारपोरेट घरानों को खुश करने के लिए ही यह कानून बनाए हैं, जो आम लोगों के लिए घातक सिद्ध होंगे। किसान संघर्ष के दौरान केंद्र सरकार ने नौजवानों पर झूठे केस दर्ज किए हैं। केंद्र को चाहिए कि इन कानूनों को जल्द से जल्द रद कर वर्ग को राहत दे। इस मौके पर मास्टर दलीप सिंह घनौला, गुरइकबाल सिंह, प्रगट सिंह रौलूमाजरा, अशोक कुमार तर्कशील सोसायटी रूपनगर, जगमनदीप सिंह, जगतार सिंह, महां सिंह रोड़ी प्रधान सीटू पंजाब, परविदर सिंह अलीपुर, मौलवी अजहर इमाम जामा मस्जिद, मग्घर सिंह ट्रांस्पोर्टर, जरनैल सिंह पटवारी, चरन सिंह मुंडिया, कुलविदर सिंह पंजोला, दविदर सिंह जटाणां, कुलवंत कौर सरपंच थली कलां व सतनाम सिंह सोही सरपंच भी मौजूद थे। इनके अलावा हरदेव सिंह चंदन, राणा करन सिंह प्रधान कंडी संघर्ष कमेटी, मेजर सिंह मांगट, भुपिदर सिंह प्रधान आल इंडिया किसान सभा, बाबा दुलचीमाजरा, हरप्रीत इंद्र सिंह, नवीन दर्दी, बलविदर सिंह असमानपुर, कुलवंत सिंह सैनी, विजय लक्ष्मी, तलविदर सिंह गल्लों, रीमा रानी, सुरिदर पन्नू, मेहर सिंह सरपंच, बनवारी लाल, कुलदीप सिंह घनौली, पवन कुमार चक्ककर्मा, गुरनाम सिंह जस्सड़ां, सतविदर कौर माहल, कमल सैनी, गुरमेल सिंह, अजीत विदेशी, गुरदेव सिंह बागी, अमरजीत सिंह माहलां, नंबरदार सुदागर सिंह मकौड़ी कलां व जगदीश लाल ने भी इन कानूनों को रद करने की मांग की। धरना तो लगा, पर रेल यातायात नहीं हुआ प्रभावित संवाद सहयोगी, रूपनगर: कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ वीरवार को विभिन्न संगठनों ने जिले में रेल ट्रैक पर धरना तो दिया, पर धरने की अवधि दौरान कोई गाड़ी न होने के कारण रेल यातायात को प्रभावित करने की अपनी हसरत को पूरा नहीं कर सके। उल्लेखनीय है कि अंबाला डिवीजन के सरहिद सेक्शन के अंतर्गत पड़ते सरहिद से लेकर कुराली, मोरिडा, रूपनगर, कीरतपुर साहिब, आनंदपुर साहिब, नंगल डैम, ऊना हिमाचल, अंब अंदौरा के रास्ते दौलतपुर चौैक स्टेशन तक कोरोना काल से ही लगभग सारी गाड़ियां बंद पड़ी हैं। रेलवे ने पिछले कुछ समय से जो दो गाड़ियां लोगों की सुविधा के लिए चलाई गई हैं उनमें ऊना हिमाचल से चलकर नई दिल्ली तक जाने वाली जन शताब्दी सुबह साढ़े छह बजे रूपनगर से क्रास कर जाती है व रात 08.20 पर वापस रूपनगर पहुचती है। इसके अलावा दौलतपुर से रूपनगर के रास्ते जयपुर तक जाने वाली गाड़ी सप्ताह में मात्र तीन दिन सोमवार, बुधवार तथा शनिवार को ही चलती है । इसलिए वीरवार को कोई भी सवारी गाड़ी धरने के वक्त ट्रैक पर नहीं थी। धरने की अवधि से पहले ही रेलवे ने चार माल गाड़ियों को निकाला दिया था।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.