Move to Jagran APP

शहर के विकास को दूंगा तरजीह: विस्की

नगर सुधार सभा रूपनगर के चेयरमैन सुखविदर सिंह विस्की ने मंगलवार को अपना चार्ज संभाल लिया है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 10 Sep 2019 11:13 PM (IST)Updated: Tue, 10 Sep 2019 11:13 PM (IST)
शहर के विकास को दूंगा तरजीह: विस्की
शहर के विकास को दूंगा तरजीह: विस्की

जागरण संवाददाता, रूपनगर

loksabha election banner

नगर सुधार सभा रूपनगर के चेयरमैन सुखविदर सिंह विस्की ने मंगलवार को अपना चार्ज संभाल लिया है। श्री आनंदपुर साहिब के लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी और विधानसभा स्पीकर राणा केपी सिंह और विधायक अमरजीत सिंह संदोआ समेत अन्य गणमान्यों ने चेयरमैन की कुर्सी पर बिठाया और फूलों के हार पहनाए। वहीं सुखविदर सिंह विस्की ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वो उसे पूरी तनदेही से निभाएंगे। शहर के विकास के लिए नगर सुधार सभा की तरफ से बेहतरीन प्रोजेक्ट लाए जाएंगे। जो प्रोजेक्ट रुके हुए हैं, उन पर दोबारा पुनर्विचार किया जाएगा। शहर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

इस मौके पर पूर्व जिला प्रधानों में अमरजीत सिंह सैनी, विजय शर्मा टिकू समेत पूर्व विधायक भाग सिंह डीसी डॉ.सुमीत जारंगल और एसएसपी स्वपन शर्मा भी मौजूद थे, जबकि जिला कांग्रेस के प्रधान बरिदर सिंह ढिल्लों की गैरमौजूदगी खटकती रही। लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि सुखविदर सिंह विस्की उनके पुराने साथी हैं। 1984 में उन्होंने और सुखविदर सिंह विस्की ने एनएसयूआइ और फिर यूथ कांग्रेस में इकट्ठे काम किया। विस्की अपनी जिम्मेदारी को तहेदिल से निभाएंगे। वहीं विधानसभा स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहा कि विस्की टकसाली कांग्रेस परिवार से संबंधित हैं। उनके दादा स्वर्गीय गुरबचन सिंह दो बार कांग्रेस की टिकट से विधायक चुने गए। उनकी पार्टी के लिए बहुत बड़ी कुर्बानी रही। विस्की हमेशा कांग्रेस के लिए समर्पित हैं। बेशक पार्टी में उन्हें कई साल कोई ओहदा नहीं मिला, फिर भी विस्की पार्टी के लिए काम करते रहे। अब उन्हें मुख्यमंत्री ने नगर सुधार सभा का चेयरमैन तैनात किया है । विधायक संदोआ ने भी विस्की को चेयरमैन पद संभालने पर बधाई दी। वहीं राणा केपी सिंह ने मजाकिया लहजे में कहा कि प्रदेश कांग्रेस के सचिव जैलदार सतविदर सिंह चैड़ियां का हलका मोहाली से लेकर बलाचौर तक फैला हुआ है। जहां खेल टूर्नामेंट होता है, चैड़ियां वहां पहुंच जाते हैं। बता दें कि चैड़ियां कांग्रेस नेता के साथ साथ खेल प्रमोटर भी हैं और खेल क्लबों को खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी तरफ से आर्थिक मदद करते रहते हैं। ताजपोशी समारोह के दौरान ये भी रहे शामिल ताजपोशी समारोह के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ. आरएस परमार, लार्ज स्कूल इंडस्ट्री पंजाब के चेयरमैन पवन दीवान, जैलदार सतविदर सिंह चैड़ियां, अश्वनी शर्मा, एडवोकेट राज कुमार अरोड़ा, जिला महिला कांग्रेस प्रधान किरन सोनी, पार्षद पोमी सोनी, पूर्व एआइसीसी सदस्य रमेश गोयल, राजेश्वर लाली, राम सिंह सैनी, गुरिदरपाल सिंह बिल्ला, मिटू सर्राफ, करनैल सिंह जैली, बोबी चौहान, नरिदर पुरी, सुखवंत सिंह, गीता चोपड़ा, बाल किशन बिट्टू, पार्षद रविदर कौर जग्गी, पार्षद गुरमीत सिंह रिकू, राजेश कुमार, स्वतंत्र कौशल, सतिदर नागी बिट्टू, अशोक दारा, अरुण स्वीटी, जरनैल सिंह काबड़वाल, जगदीश काजला, मेवा सिंह, संजय वर्मा बेले वाले व मिक्की सोनी आदि भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.