Move to Jagran APP

डीसी दफ्तर, तहसील व सब तहसील दफ्तरों के स्टाफ की हड़ताल शुरू

जिले में डीसी दफ्तरों सहित तहसील व सब तहसील दफ्तरों के स्टाफ ने कलम छोड़ हड़ताल की।

By JagranEdited By: Published: Mon, 09 Sep 2019 11:45 PM (IST)Updated: Tue, 10 Sep 2019 06:33 AM (IST)
डीसी दफ्तर, तहसील व सब तहसील दफ्तरों के स्टाफ की हड़ताल शुरू
डीसी दफ्तर, तहसील व सब तहसील दफ्तरों के स्टाफ की हड़ताल शुरू

संवाद सहयोगी, रूपनगर : जिले में डीसी दफ्तरों सहित तहसील व सब तहसील दफ्तरों के स्टाफ ने कलम छोड़ हड़ताल की। हड़ताल में डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले विधायक सिमरजीत सिंह बैंस की विधानसभा सदस्यता को खत्म करने व एसडीएम जीरा को बंदी बनाते हुए उन्हें वाहन सहित दरिया में फेंकने की कोशिश करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की गई। कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी रूपनगर डॉ. सुमित जारंगल को मांगपत्र भी दिया गया। कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष कृष्ण सिंह ने बताया कि राज्य में डीसी दफ्तरों सहित एसडीएम दफ्तरों, तहसीलों व सब तहसीलों के अफसरों सहित स्टाफ के साथ लगातार अभद्र व्यवहार की घटनाएं हो रही हैं जबकि अधिकारियों में मारे जाने तक के डर का माहौल पैदा किया जा रहा है।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि फरीदकोट व फिरोजपुर मंडल के अंतर्गत पड़ते जिलों मानसा, बठिडा, फरीदकोट फाजिल्का, फिरोजपुर, मुक्तसर व मोगा से संबंधित सारे पीसीएस अफसर भी आज से कलम छोड़ हड़ताल पर चले गए हैं जबकि शेष जिलों के सारे पीसीएस अफसर 11 सितंबर से कलम छोड़ हड़ताल पर चले जाएंगे। जीरा में हुई विशेष बैठक में पीसीएस कार्यकारी ऑफिसर एसोसिएशन पंजाब सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार यूनियन पंजाब, डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन पंजाब, कानूनगो एसोसिएशन पंजाब व पटवार यूनियन पंजाब के नेताओं ने फैसला लिया है कि 11 सितंबर को राज्य भर के डीसी दफ्तरों का क्लेरिकल स्टाफ, राज्य भर के माल पटवारी व कानूनगो, राज्य भर के तहसीलदार व नायब तहसीलदार तथा सारे पीसीएस अफसर कलम छोड़ हड़ताल के साथ साथ काले बिल्ले लगाते हुए काला दिन मनाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इन दोनों घटनाओं के आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो 11 सितंबर को अगले एक्शन का एलान संयुक्त रूप से किया जाएगा। उन्होंने विधायक सिमरजीत सिंह बैंस की विधानसभा सदस्यता खत्म करने, गिरफ्तार करने और उसके चुनाव लड़ने पर स्थाई रूप से रोक लगाने की मांग भी उठाई।

इस मौके सुपरिंटेंडेंट अमन कुमार सहित सतनाम सिंह, महासचिव मलकीत सिंह, कंवलजीत सिंह, प्रेस सचिव अजय कुमार, जसवीर सिंह, गुरमेल सिंह, काका सिंह, हरपाल कौर, करमवीर सिंह, दीपक रावत, जतिदर सिंह, महेश जोशी, रूपिदर कौर, नूतन, गुरिदर कौर, रजवंत कौर, मनदीप कौर, सलीम कुमार, अमनदीप कौर, आरती, संदीप कौर, कमलजीत कौर, रमन, हरप्रीत कौर, हेमलत्ता, जसदीप सिंह, पूर्ण कुमार, भुपिदर सिंह रिकू आदि विशेष रूप से हाजिर थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.