Move to Jagran APP

आप भी Online मंगाते हैं Burger तो हो जाएं सावधान, यहां 12 से अधिक हो गए बीमार

नंगल में बर्गर खाने से 11 लोग बीमार हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीमार लोगोंं मेें से सात लोगों ने Online Order कर बर्गर मंगाया था।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Thu, 04 Jul 2019 01:56 PM (IST)Updated: Thu, 04 Jul 2019 07:27 PM (IST)
आप भी Online मंगाते हैं Burger तो हो जाएं सावधान, यहां 12 से अधिक हो गए बीमार
आप भी Online मंगाते हैं Burger तो हो जाएं सावधान, यहां 12 से अधिक हो गए बीमार

जेएनएन, रूपनगर। आप भी खाने-पीने की चीजें मंगवाकर खाते हैं तो सावधान हो जाएं। शहर में ऑनलाइन बर्गर मंगवाकर खाने से 12 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। इन लोगों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।  एनएफएल नया नंगल अस्पताल में भर्ती हुए गांव कथेड़ा के लोगों के अलावा सेक्टर दो, सेक्टर पांच तथा बास गांव की एक महिला भी है।

loksabha election banner

उपचाराधीन इन सभी लोगों ने बताया कि उन्होंने नया नंगल तथा ऑनलाइन डिलीवरी देने वाली एक कंपनी के माध्यम से शिवा फास्ट फूड से बर्गर मंगवा कर खाए थे, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंच गए हैं। इनमें शामिल गांव कथेड़ा के चांदला परिवार के लोगों रक्षा देवी, अनिरुद्ध चांदला, ऋषभ चांदला, रितिका, राशि, बबली, कमल किशोर चांदला के अलावा बास गांव की नीलम ने बताया कि उसने अपनी बेटी बबीता तथा बहन रेनू के साथ शिवा फास्ट फूड का बर्गर खाया था, जिसे खाने के बाद वह बीमार हो गई हैं।

इसी तरह सेक्टर दो की हिना तथा सेक्टर पांच की नेहा भी शिवा फास्ट फूड का बर्गर खाकर अस्पताल पहुंच चुकी हैं। इन सभी ने यह बताया है कि उन्होंने रविवार को बर्गर खाया था। बर्गर खाने से ही उनकी हालत खराब हो चुकी है।

ऐसा पहली बार है जब इस तरह से एक साथ 12 से अधिक लोग बर्गर खा कर बीमार पड़े हैं। हालांकि इनकी हालत खतरे से बाहर है। फिर भी बर्गर खाकर बीमार पड़ने की घटना से शहर में दहशत है। बर्गर खाकर बीमार पड़ने वालों में शामिल शहर के कुछ अन्य लोग भी बताए जा रहे हैं। ये लोग घर पर ही अपना इलाज करवा रहे हैं। उधर, कथेड़ा गांव के बीमार पड़ चुके लोगों ने सिविल सर्जन रूपनगर को पत्र भेजकर मांग उठाई है कि जल्द विषाक्त आहार सामग्री बेचने वाले लोगों पर बनती कार्रवाई की जाए।

फास्ट फूड संचालिका ने आरोपों को नकारा

शिवा फास्ट फूड की संचालिका शीतल ने आरोपों को नकारते हुए कहा है कि उनकी आहार सामग्री एवं बर्गर में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाता है। उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। उन्होंने अखबारों में छपी आरोपों तथा क्लीन चिट संबंधी अपनी खबरें दिखाते हुए कहा कि कुछ लोग उन्हें बेवजह बदनाम कर रहे हैं। जिला प्रशासन किसी भी समय उनके यहां बनने वाले आहार पदार्थों की जांच कर सकता है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.