Move to Jagran APP

पंजाब के दो दर्जन अस्‍पताल यूं खेल रहे लोगाें की जिंदगी से, छापों में बड़ा खुलासा

पंजाब के दो दर्जन अस्‍पताल आम लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य से खिलवाड़ कर रहे थे। ये बायो मेडिकल वेस्‍ट का सही तरीके से निपटारा नहीं कर रहे थे। यह खुलासा पीपीसीबी की जांच में हुआ है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 28 Jun 2018 07:08 PM (IST)Updated: Fri, 29 Jun 2018 08:59 PM (IST)
पंजाब के दो दर्जन अस्‍पताल यूं खेल रहे लोगाें की जिंदगी से, छापों में बड़ा खुलासा
पंजाब के दो दर्जन अस्‍पताल यूं खेल रहे लोगाें की जिंदगी से, छापों में बड़ा खुलासा

जेएनएन, पटियाला। पंजाब के दर्जनों अस्‍पताल लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस अस्‍पतालों की गड़बड़ी और लापरवाही लोगों को कैंसर, टीबी जैसी गंभीर बीमारियों के तोहफे दे रही है। जांच में पता चला है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के शहर पटियाला सहित पंजाब के कई शहरों में 24 सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में बायो मेडिकल वेस्ट का सही ढंग से निपटारा नहीं किया जा रहा है। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) के निरीक्षण में इस खुलासे के बाद अब इन अस्‍पतालों पर गाज गिरेगी। 

loksabha election banner

24 अस्पताल बायो-मेडिकल वेस्ट को नहीं लगा रहे ठिकाने, लोग हो रहे संक्रमण का शिकार

पीपीसीबी की ओर से वीरवार को 'मिशन तंदुरुस्त पंजाब'  के अधीन पंजाब के 95 अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पाया गया कि करीब 24 अस्‍पतालों में बायो मेडिकल कचरे काे सही तरीके से ठिकाने नहीं लगाा जा रहा है। पीपीसीबी अब इन अस्पतालों के खिलाफ पर्यावरण सुरक्षा एक्ट-1986 के तहत कार्रवाई करेगा

40 टीमों ने प्रदेश के 95 अस्पतालों को खंगाला, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड करेगा कड़ी कार्रवाई

पीपीसीबी चेयरमैन काहन सिंह पन्नू ने बताया कि बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स-2016 के तहत वीरवार को पीपीसीबी की 40 टीमों ने प्रदेश के 95 अस्पतालों में बायो मेडिकल वेस्ट की जांच की है। इनमें से 71 अस्पताल ऐसे हैं, जो बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स-2016 का पालन कर रहे हैं। 24 अस्पतालों में पाया गया कि वहां बायो मेडिकल वेस्‍ट का ठीक तरीके से निपटारा नहीं किया जा रहा है और वे नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। इनमें सीएम सिटी पटियाला का डेंटल कॉलेज भी शामिल है। सभी 24 अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

7400 सेहत केंद्रों से आ रहा 15-16 टन बायो मेडिकल वेस्ट

प्रदेश के 7400 सेहत केंद्र, जिनमें अस्पताल, क्लीनिक व सेहत केंद्र रोजाना 15-16 टन बायो मेडिकल वेस्ट पैदा करते हैं। उनको ठिकाने लगाने के लिए प्रदेश में चार बायोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट (पठानकोट, अमृतसर, लुधियाना व मोहाली) काम कर रहे हैं। वहां पर बायो मेडिकल वेस्ट को ट्रीट करके उसका निस्तारण किया जाता है। अगर इसे सही ढंग से ठिकाने नहीं लगाया जाए तो यह न केवल पर्यावरण के लिए खतरा बनता है, बल्कि यह कई तरह की बीमारियां भी पैदा करता है। चेयरमैन काहन सिंह पन्नू का कहना है कि पीपीसीबी की तरफ से आगे भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित सेहत मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा के शहर के टीबी अस्पताल में मेडिकल वेस्ट को गंदगी में फेंका जा रहा है। इसके अलावा राजिंदरा अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट को स्ट्रेचर पर लादकर अस्पताल परिसर में रखा गया है। इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए वीरवार को पीपीसीबी ने छापेमारी की है। 

बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स का पालन नहीं करने वाले अस्पताल

पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा बायो मेडिकल वेस्‍ट के निपटारे की अनदेखी करने वाले अस्‍पतालों की सूची-
 

1. रंजीत सागर डैम अस्पताल, उच्चा थड़ा, धरकलां पठानकोट।
2. जेयूएसएस मेमोरियल चेरिटेबल अस्पताल गुरदासपुर।
3. कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर, मलोट।
4. कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर, गिदड़बाहा।
5. पीजी स्कूल ऑफ आयुर्वेद एंड रिसर्च, देश भगत आयुर्वेदिक कालेज एंड अस्पताल सौंटी, अमलोह, फतेहगढ साहिब।
6. ईएसआइ अस्पताल, मंडी गोबिंदगढ़, फतेहगढ़ साहिब, मदर एंड चाइल्ड अस्पताल, मंडी गोबिंदगढ़, फतेहगढ़ साहिब के अलावा सिविल अस्पताल मंडी गोबिंदगढ़।

7. ईएसआइ डिस्पेंसरी-1, मंडी गोबिंदगढ़, फतेहगढ़ साहिब।
8. सीएचसी बस्सी, पठाना।
9. जैन पाइल्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल जीटी रोड, खन्ना।
10.गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट।
11. श्री गुरु अर्जुन देव चैरिटेबल अस्पताल, गांव कल्यान, होशियारपुर।
12.श्री देवी तालाब मंदिर चैरिटेबल अस्पताल टांडा रोड, जालंधर।

13. सिविल अस्पताल, फगवाड़ा।
14.सुरक्षा अस्पताल (ए-यूनिट ऑफ कृपा मेडिकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड), 33 फीट रोड नजदीक पीपल चौक ग्यासपुरा, लुधियाना ।
15.संत निहाल सिंह पाहवा चैरिटेबल अस्पताल इंडस्ट्री एरिया-बी, लुधियाना।
16. भगवान राम चैरिटेबल अस्पताल राम लीला ग्राउंड, लुधियाना।
17. पंचम अस्पताल प्राइवेट लिमिटेड, एससीओ 34-37, जीके माल, कैनाल रोड, गांव जवद्दी, लुधियाना।
18. सरकारी डेंटल कॉलेज एंड अस्पताल, पटियाला।

19. गुलजार बोन एंड ज्वाइंट अस्पताल, लुधियाना बाईपास रोड, मलेरकोटला, संगरूर।
20. सूद अस्पताल, नजदीक ढांडी स्कूल, मंडी अहमदगढ़, संगरूर।
21. हजरत हलीमा मेटरनिटी एंड जनरल अस्पताल, डिफेंस कालोनी, नाभा रोड, मालेरकोटला, संगरूर।
22. माता सुरजीत कौर मेमोरियल अस्पताल डुगरी, खन्ना रोड डुगरी, (मालेरकोटला) संगरूर।
23. नेशनल डेंटल कॉलेज एंड अस्पताल, गांव गुलाबगढ़, डेरा बस्सी।
24. गुरुनानक देव अस्पताल, मजीठा रोड, अमृतसर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.