पटियाला में बिना GST और इनकम टैक्स भरे हो रहा था लेनदेन, 22 फर्मों पर गिरी गाज
पटियाला पुलिस ने 22 फर्मों पर बिना जीएसटी और इनकम टैक्स भरे लेनदेन का मामला दर्ज किया है। आदित्य माथुर की शिकायत के अनुसार फर्मों ने फर्जी खाते बनाकर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटियाला। पंजाब के पटियाला में थाना सदर राजपुरा पुलिस ने बिना जीएसटी, इनकम टैक्स भरे पैसों का लेनदेने करने के मामले में 22 फर्मों पर केस दर्ज किया है। यह मामला आदित्य माथुर निवासी सेक्टर पांच मनसा देवी (पंचकूला) की शिकायत पर दर्ज हुआ है।
आदित्य माथुर का आरोप है कि उसने आरोपितों से पीवीसी मंगवाई थी, जिसके बदले में माल की पेमेंट आरोपितों के खातों में डाले थे। पिछले तीन सालों से इन फर्मों के साथ लेनदेन चल रहा था।
जिसके बाद उन्हें अपनी फर्म के हिसाब किताब के लिए दस्तावेजों की जरूरत पड़ी तो पता चला कि उक्त फर्मों के मालिकों ने फर्जी तरीके से फर्में तैयार करने के बाद पैसों को बेनामी खातों में डलवाया था और इसके बदले में सरकार को टीडीएस, जीएसटी व इनकम टैक्स वगैरह नहीं भरा गया। विभाग से मिलने वाले नोटिस का भी इन फर्मों ने कोई जवाब नहीं दिया था।
सदर राजपुरा पुलिस ने इस मामले में परगट सिंह वासी नई दिल्ली, बलदेव सिंह वासी फतेहगढ़ साहिब पंजाब, अभिनव चंदेल बावना वासी नई दिल्ली, सुनील कुमार वासी धामोमाजरा पटियाला, अविनाश कुमार वासी प्रीतमपुरा नई दिल्ली, राहुल वालिया वासी जगदीश कालोनी पटियाला, शिवा निवासी मालवा कालोनी पटियाला सहित कुल 22 फर्मों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
इनमें से कुछ लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने शिकायतकर्ता से करोड़ों रूपए लेने हैं, जिससे बचने के लिए उनपर ही केस दर्ज किया गया है। थाना सदर राजपुरा के एसएचओ गुरसेवक सिंह ने कहा कि सीनियर अधिकारियों के जांच के बाद केस दर्ज हुआ है। इस मामले में अभी लेनदेन की रकम क्लियर नहीं हुई है। राजपुरा में लेनदेन हुआ है, इसलिए थाना सदर राजपुरा में केस दर्ज किय गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।