Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटियाला में पुलिस थाने में युवक को दी थर्ड डिग्री, इंस्पेक्टर और एएसआई सस्पेंड

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 10:44 PM (IST)

    पटियाला में पुलिस थाने में युवक को थर्ड डिग्री देने के मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देशों पर इंस्पेक्टर यशपाल शर्मा और एएसआई बलबीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके खिलाफ थाना घग्गा में केस दर्ज हुआ है। डीएसपी इंदरपाल सिंह चौहान ने गिरफ्तारी न होने की पुष्टि की।

    Hero Image
    थाने में युवक को थर्ड डिग्री देने के आरोप में इंस्पेक्टर व एएसआई सस्पेंड। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटियाला। पुलिस थाने में युवक को बंद करके थर्ड डिग्री देने के मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देशों पर इंस्पेक्टर यशपाल शर्मा और एएसआई बलबीर सिंह को सस्पेंड कर उनके खिलाफ थाना घग्गा में केस दर्ज किया है। दोनों के खिलाफ घग्गा निवासी हरप्रीत सिंह ने याचिका दायर की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएसपी इंदरपाल सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है। घग्गा के वार्ड नंबर छह निवासी वरिंदर कौर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 26 जून को उसके साथ हरप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह ने मारपीट की थी। पुलिस ने 10 जुलाई को दोनों के खिलाफ 67 नंबर मुकद्दमा दर्ज किया था।

    वरिंदर कौर ने आरोप लगाया था कि उसकी जमीन जोतने को लेकर उक्त दोनों युवक उसे रोकते हैं और मारपीट की। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने हरप्रीत सिंह को पकड़ा था। हरप्रीत सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि उसे थाने में थर्ड डिग्री दी गई है और करंट भी लगाया गया।

    हरप्रीत सिंह के मेडिकल करवाने के दौरान मारपीट की रिपोर्ट बनी थी, जिसके बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद तत्कालीन एसआई यशपाल शर्मा और एएसआई बलवीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद एसएसपी ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की।

    इस कार्रवाई की रिपोर्ट हाईकोर्ट में सबमिट कर दी गई है। पहले भी रहा विवादों से नाता यशपाल शर्मा पातड़ां में बतौर थाना प्रभारी नियुक्त रहा है। विजिलेंस ने एक प्राइवेट व्यक्ति को पचास हजार रुपये रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया था। हरियाणा के रहने वाले व्यक्ति की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई थी। तब आरोप लगाया गया था कि थाना पातड़ां में प्रभारी रहे यशपाल शर्मा के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी।