Move to Jagran APP

नाभा जेल ब्रेक : मिलीभगत के शक में छह जेलकर्मी हिरासत में

नाभा जेल ब्रेक कांड की एसआइटी ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं और पूरे मामले में मिलीभगत रखने के शक में छह जेल कर्मियों को हिरासत में लिया गया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Mon, 28 Nov 2016 08:57 PM (IST)Updated: Tue, 29 Nov 2016 08:38 AM (IST)
नाभा जेल ब्रेक :  मिलीभगत के शक में छह जेलकर्मी हिरासत में

जेएनएन पटियाला। नाभा जेल ब्रेक कांड में जेल मुलाजिमों की मिलीभगत के संदेह पर सोमवार को एसआइटी (विशेष जांच दल) ने छह जेल मुलाजिमों को हिरासत में लिया है। उनसे दिनभर पूछताछ की गई। सोमवार सुबह से शाम तक अलग-अलग टीम के साथ नाभा जेल पहुंचे अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मंगलवार सुबह से ही जांच और पूछताछ शुरू हो गई हैं। हथियार बंद लोगों के हमले के दौरान तैनात एक पेस्को व आइआरबी के दो जवानों सहित जेल के हेड वार्डन व वार्डन से साेमवार देर रात तक पूछताछ की गई।

loksabha election banner

एसआइटी ने जांच शुरू की, हिरासत में लिए पुलिस कर्मियों से देर रात तक पूछताछ

इन सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ थाना नाभा कोतवाली में केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में रखा गया है। इन मुलाजिमों को कभी जेल तो कभी सुर्कलर रोड स्थित पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में पूछताछ की गई। वहीं रविवार को ही एडीजीपी जेल बनाए गए रोहित चौधरी भी नाभा जेल पहुंचे। वे एसआइटी के साथ देर रात तक जेल परिसर में ही डटे रहे।

पढ़ें : पंजाब की नाभा जेल से फरार हुआ KLF सरगना दिल्ली में पकड़ा गया

साढ़े 11 बजे पहुंचे एसआइटी के सदस्य

सोमवार सुबह करीब 11: 30 बजे एसआइटी के सदस्य आइजी पटियाला जोन परमराज सिंह उमरानंगल, डीआइजी पटियाला जोन अमर सिंह चाहल व एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान नाभा जेल पहुंचे और जांच शुरू कर दी। हालांकि, आइजी व एसएसपी तो करीब दो घंटे बाद निकल गए, लेकिन डीआइजी चाहल देर रात तक पूछताछ करते रहे। इस बीच शाम करीब चार बजे एडीजीपी जेल रोहित चौधरी भी पहुंचे।

पढ़ें : नाभा जेल ब्रेक : मिंटू विदेश भेजने का काम करते-करते बन गया KLF का मुखिया

अलग-अलग टीमें कर रहीं पूछताछ

आइजी परमराज सिंह उमरानंगल ने बताया कि अलग-अलग टीमें बनाकर संदिग्ध जेल मुलाजिमों से पूछताछ की जा रही है। जेल पर हमला होने के मामले में कुछ जेल मुलाजिमों की कार्यशैली संदेह के घेरे में है।

सुपरिंटेंडेंट एस भूपति ने चार्ज संभाला

नाभा जेल ब्रेक के बाद सुपरिंटेंडेंट तैनात किए गए एस भूपति ने सोमवार को कार्यभार संभाला। बताया जा रहा है कि उन्होंने आते ही जेल की सुरक्षा व्यवस्था में कुछ बदलाव भी किए हैं।

छुट्टी से लौटे डिप्टी सुपरिटेंडेंट

जेल ब्रेक मामले में सुपरिंटेंडेंट को निलंबित और सहायक सुपरिंटेंडेंट को बर्खास्त करने के बाद सोमवार को छुट्टी पर चल रहे डिप्टी सुपरिंटेंडेंट करनजीत सिंह ड्यूटी पर लौट आए हैं। बताया जा रहा है कि विभागीय ट्रेनिंग के लिए वह छुट्टी पर चल रहे थे।

पढ़ें : पंजाब जेल ब्रेक : छह आतंकी फरार, एक हमलावर यूपी से गिरफ्तार

परमिंदर को लाने पटियाला पुलिस शामली रवाना

आईजी परमराज सिंह उमरानंगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के शामली में रविवार शाम को गिरफ्तार किए गए हमलावर परमिंदर सिंह को पटियाला लाने के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई है। जरूरी प्रक्रिया पूरी कर उसे जल्द ही लाया जा रहा है।

अब तक तीन कारें बरामद

आइजी परमराज सिंह उमरानंगल ने बताया कि अब उत्तर प्रदेश प्रदेश व हरियाणा पुलिस से तालमेल के बाद हमले में इस्तेमाल की गई चार में से तीन कारें बरामद कर ली गई हैं। एक कार शामली से फॉर्च्यूनर और हरियाणा के कैथल में एक धार्मिक स्थल परिसर में छिपाने के मकसद से लगाई गई वरना व आई-20 कारें भी बरामद कर ली गई हैं।

आइजी बोले, मुबई की ओर भागना चाहता था मिंटू

आइजी ने कहा कि आतंकवादी हरमिंदर मिंटू को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस भी की है। उनके पास सूचना है कि मिंटू मुंबई की ओर भागने की कोशिश में था। उसे भी दिल्ली से पटियाला जल्द लाया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.