Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sidhu Moose Wala Murder: गैंगस्टर दीपक टीनू से राजपुरा सीआइए स्टाफ में हो रही पूछताछ, सील की गई पूरी बिल्डिंग

    By Prem VermaEdited By: Pankaj Dwivedi
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 06:47 PM (IST)

    एजीटीएफ के एआइजी गुरमीत सिंह चौहान ने कहा कि दीपक टीनू से एसआइटी के सदस्यों द्वारा पूछताछ की जा रही है। उसे सुरक्षा के मद्देनजर राजपुरा सीआईए स्टाफ की बिल्डिंग में रखा गया है। बिल्डिंग को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने नियंत्रण में ले लिया है।

    Hero Image
    सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपित गैंगस्टर दीपक टीनू को राजपुरा सीआइए स्टाफ की हिरासत में रखा गया है। सांकेतिक

    जागरण संवाददाता, पटियाला। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपित व पुलिस हिरासत से भागने वाले गैंगस्टर दीपक टीनू से सीआईए स्टाफ राजपुरा में पूछताछ की जाएगी। अदालत में पेश करने के बाद दीपक टीनू को पटियाला के राजपुरा सीआईए स्टाफ की बिल्डिंग में बंंद किया गया है। मानसा पुलिस ने दीपक टीनू को अदालत में पेश करने के बाद 9 नवंबर तक पुलिस रिमांड हासिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी पुष्टि करते हुए एजीटीएफ के एआइजी गुरमीत सिंह चौहान ने कहा कि दीपक टीनू से एसआइटी के सदस्यों द्वारा पूछताछ की जा रही है। उसे सुरक्षा के मद्देनजर राजपुरा सीआईए स्टाफ की बिल्डिंग में रखा गया है। यहां पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया है। सीआइए स्टाफ राजपुरा की पूरी बिल्डिंग को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने अपने अधिकारक्षेत्र में ले लिया है। दीपक टीनू के रिमांड पर रहने दौरान उक्त बिल्डिंग में सीआईए राजपुरा की टीम को जाने की इजाजत भी नहीं है।

    दीपक टीनू के पुलिस हिरासत से भागने व पुलिस अधिकारी की मिलीभुगत का खुलासा होने के बाद से ही पुलिस इस मामले में पूरी सावधानी से जांच आगे बढ़ा रही है और पुलिस मुलाजिमों को बिना कारण उसके नजदीक जाने की मंजूरी भी नहीं है।

    राजस्थान के अजमेर से दबोचा गया था टीनू

    दो महीने पहले गैंगस्टर दीपक टीनू के मानसा सीआइए स्टाफ की हिरासत से भागने पर पंजाब पुलिस में हड़कंप मच गया था। मामले में ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले एसआइ प्रितपाल सिंह को बर्खास्त करके उसे गिरफ्तार किया गया है। बाद में पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर दीपक टीनू को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार कर लिया था। 

    बता दें कि टीनू पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में आरोपित है। मूसेवाली की गत 29 मई को मानसा के जवाहरके गांव में हत्या कर दी गई थी। दो कारों में सवार शूटरों ने गायक की थार को घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी। बाद में कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इंटरनेट पोस्ट करके हत्या की जिम्मेदारी ली थी।