Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 लाख से बनेगा सीनियर सिटीजन होम, काम शुरू करवाया

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jan 2021 11:26 PM (IST)

    हलका फतेहगढ़ साहिब के विधायक कुलजीत सिंह नागरा की पत्नी मनदीप कौर नागरा ने सरहिद मंडी में लाइब्रेरी के साथ 20 लाख रुपये की लागत से सीनियर सिटीजन होम बनाने के कार्य की शुरूआत करवाई।

    Hero Image
    29 लाख से बनेगा सीनियर सिटीजन होम, काम शुरू करवाया

    जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : हलका फतेहगढ़ साहिब के विधायक कुलजीत सिंह नागरा की पत्नी मनदीप कौर नागरा ने सरहिद मंडी में लाइब्रेरी के साथ 20 लाख रुपये की लागत से सीनियर सिटीजन होम बनाने के कार्य की शुरूआत करवाई। उन्होंने कहा कि यह कार्य जल्द ही मुकम्मल कर लिया जाएगा। हलका विधायक की ओर से सरहिद-फतेहगढ़ साहिब के विकास के लिए दिन रात काम किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि सीनियर सिटीजन होम में एक बड़ा हाल, रसोई, शौचालय और सीनियर सिटीजनों को इंडोर गेम्ज के साथ-साथ सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। यहां पहुंच बुजुर्ग जहां एक दूसरे को मिल सकेंगे, वहीं लाइब्रेरी का भी फायदा ले सकेंगे। इस अवसर पर सीनियर सिटीजन एसोसिएशन सरहिद के अध्यक्ष आरएन शर्मा, सुभाष सोफ्त, तरसेम खुल्लर, चरनजीव चंन्ना, अशोक सूद, पवन कालड़ा, अमरदीप सिंह बैनीपाल, सतपाल पुरी, विजय बैक्टर, प्रोफेसर संतोष भारद्वाज, अनिल अत्री, किशन गुप्ता, जैपाल राणा, जेई राजपिंदर, रोबिन जलोटा, राजविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

    वीसी दफ्तर के आगे धरना 116वें दिन भी जारी जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी में ज्वाइंट एक्शन कमेटी का धरना 116वें दिन में पहुंच चुका है। इस दौरान पंजाबी यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के प्रधान डा. निशान दयोल व ए क्लास अफसर एसोसिएशन के प्रधान गुरिदरपाल सिंह बब्बी ने पीयू प्रशासन को समय पर वेतन जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ज्वाइंट कमेटी पिछले लंबे समय से अपनी मांगो को लेकर वीसी दफ्तर के आगे धरना दे रही है, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन कमेटी की मांगो को अनदेखा करता आ रहा है।

    उधर, यूनिवर्सिटी पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य भी धरने में शामिल हो रहे है। एसोसिएशन सदस्यों का कहना है कि यूनिवर्सिटी समय पर पेंशन जारी करे। बब्बी ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन को इस महीने 10 तारीख तक वेतन मुलाजिमों के खाते में डालनी चाहिए। क्योंकि ज्यादातर मुलाजिम सैलरी पर ही निर्भर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि वह यूनिवर्सिटी को विशेष ग्रांट जारी करे। इस दौरान राजदीप सिंह, डा. बलविंदर टिवाणा, अवनीत पाल सिंह व मनविंदर सिंह ने भी धरने को संबोधित किया।