नौजवानों की अध्यात्मिक शिक्षा पर सेमिनार
वरदानी भवन में ब्रह्म कुमारीज आश्रम में नौजवानों की अध्यात्मिक शिक्षा पर आधारित बहन कैलाश की अगुआई में जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया।

संस, राजपुरा (पटियाला) : वरदानी भवन में ब्रह्म कुमारीज आश्रम में नौजवानों की अध्यात्मिक शिक्षा पर आधारित बहन कैलाश की अगुआई में जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष तौर पर ब्रह्म कुमारीज पंजाब यूथ विग के कोआर्डिनेटर बीके अरुण बठिडा, बीके रतन जम्मू विशेष तौर पर पहुंचे। इस अवसर पर भाजपा हलका इंचार्ज जगदीश जगा ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ करवाया। इस मौके नौजवानों को प्रेरित करते हुए अरुण व रत्न ने कहा कि आज के समय में नौजवान गलत रास्ते पर चलकर नशा, बुरी संगत, चिता व अन्य कुरीतियों में फंस चुका है। जबकि उन्हें यह खुशी है कि मिशन के साथ जुड़कर नौजवान उक्त कुरीतियों से बचे हुए हैं। उन्होंने नौजवानों को अध्यात्मिक शिक्षा पर ध्यान केंद्रीत करने पर प्रेरित करते हुए कहा कि सात्विक भोजन ग्रहण करना, मुश्किल समय में भी खुश रहना, छोटी-बड़ी समस्या से न घबराना, सत्य की राह पर चलना व परम पिता परमात्मा का नाम जपना नौजवानों को दुख रूपी जंजीरों से मुक्ति दिलवा सकता है और आप जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। इस अवसर पर भाजपा हलका इंचार्ज जगदीश जगा, समाज सेवी प्रदीप नंदा, सुनाम से बहन मीरा रानी, समाना से बहन ममता रानी, पिकी रानी, ज्योति, प्रीती, बहन कमलेश, बहन संतोष, बहन तमना, बीके नरेश कुमार, बीके दीपक कुमार सहित कई अन्य मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।