आइसीसी का सर्वर डाउन होने से लगा लंबा जाम, सदा-ए-सरहद भी फंसी
आबकारी व कराधान विभाग के इंफोरमेशन कलेक्शन सेंटर (आइसीसी) का सर्वर डाउन होने के कारण शंभू बार्डर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसमें सदा-ए-सरहद बस भी ...और पढ़ें

जेएनएन, राजपुरा (पटियाला)। राजपुरा-अंबाला रोड शंभू बैरियर स्थित आबकारी व कराधान विभाग के इंफोरमेशन कलेक्शन सेंटर (आइसीसी) का मंगलवार देर रात से वीरवार सायं तक सर्वर डाउन होने से पंजाब में दाखिल होने वाले ट्रकों की लंबी कतार लग गई। सड़क पर वाहनों के रेंग-रेंग कर चलने से जाम लग गया। इस बीच भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली सदा-ए-सरहद बस जब शंभू बार्डर पर पहुंची तो पुलिस के साथ बैरियर पर तैनात कर्मियों के भी हाथ पांव फूल गए।
भारत-पाक संबंधों में चल रहे तनाव के कारण कहीं कोई अनहोनी न हो जाए यही सोचकर मुस्तैद पुलिस ने बस को रॉग साइड से निकालकर रवाना किया। बस के गुजरने के बाद पुलिस कर्मियों व बैरियर पर तैनात स्टाफ ने राहत की सांस ली। आबकारी एवं कर विभाग शंभू बैरियर के एईटीसी शरणजीत सिंह ने कहा कि सर्वर डाउन होने के कारण ऑनलाइन काम बंद होने से मैन्यूअल काम करने की कोशिश की जा रही है। इंटरनेट ठीक होते ही काम में तेजी लाकर काम को निर्विघ्न शुरू कर दिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।