जागरण संवाददाता, पटियाला : शिरोमणि अकाली दल और बसपा के पटियाला देहाती से उम्मीदवार जसपाल सिंह बिट्टू चट्ठा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के बाद हर वर्ग की सुध ली जाएगी। चट्ठा ने ये दावा आज यहां फग्गणमाजरा सर्कल के प्रधान जत्थेदार हरिदर सिंह हरदासपुर के नेतृत्व में अकाली वर्करों की मीटिग को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
चट्ठा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मौजूदा सीएम चन्नी ने लोगों को घोषणाओं के अलावा कुछ नहीं दिया। इसलिए कांग्रेस से दुखी लोगों अब शिअद बसपा का साथ देने को तैयार हैं। मौके पर उनके साथ बलजीत सिंह माजरी वरिष्ठ उप प्रधान अकाली दल, जत्थेदार हरिदर सिंह हरदासपुर प्रधान सर्कल फग्गणमाजरा, जगतार सिंह बोबी महा सचिव अकाली दल पटियाला देहाती, नंबरदार धर्मपाल सिंह, जगदेव सिंह जगी, गुरमेल सिंह बोबी पूर्व सरपंच, काका खान, अयूब खान, जगसीर सिंह, मनप्रीत सिंह माजरी, जसवंत सिंह, दर्शन सिंह, अमना माजरी, सुखवंत सिंह सिद्धू, हरजोत सिंह माजरी प्रधान एसओआइ पटियाला देहाती, सतपाल सिंह मिठा, मुख्तयार सिंह, कुलदीप सिंह किपा, सतु माजरी, जंटा माजरी आदि मौजूद थे।
a