Move to Jagran APP

बी और सी क्लास कर्मचारी एसोसिएशन की कमान राजू व भांबरी ग्रुप के हाथ

पटियाला पंजाबी यूनिवर्सिटी में बी और सी क्लास कर्मचारी एसोसिएशन की कमान अब राजू और भांबरी के हाथ में आ चुकी है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Feb 2020 12:05 AM (IST)Updated: Thu, 27 Feb 2020 12:05 AM (IST)
बी और सी क्लास कर्मचारी एसोसिएशन की कमान राजू व भांबरी ग्रुप के हाथ
बी और सी क्लास कर्मचारी एसोसिएशन की कमान राजू व भांबरी ग्रुप के हाथ

जागरण संवाददाता, पटियाला :

loksabha election banner

पंजाबी यूनिवर्सिटी में बी और सी क्लास कर्मचारी एसोसिएशन की कमान अब राजू और भांबरी के हाथ में आ चुकी है। बुधवार को हुए इलेक्शन में राजिदर राजू 973 वोट से विजय रहे। प्रधानगी पद के लिए 2015 वोट डाले गए। इलेक्शन में महासचिव पद पर इलेक्शन लड़ रहे मनोज कुमार भांबरी 942 वोट से विजेता रहे। वहीं, दूसरी ओर प्रधानगी पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे पूर्व प्रधान पुष्पिंदर सिंह बराड़ को 370, सपिदर पाल सिंह को 313, हरनेक सिंह को 279 ओर भूपिदर सिंह ढिल्लों को सबसे कम 15 वोट ही मिले। उधर, महासचिव पद के दावेदारी जताने वाले रणबीर सिंह को 294, शपिदरपाल सिंह को 72, भूपिदर सिंह ढिल्लों को 201 और गगनदीप शर्मा को 471 वोट मिले। इसी तरह उपप्रधान के पद के लिए 1966 वोटर डाले गए। जिसमें पाल राम चौधरी 910 वोट से विजय रहे। जबकि जेमज को 470 वोट, संजय को 98, मनिदर सिंह को 231 ओर महेश कुमार को 306 वोट मिले। दूसरी ओर कैशियर पद के लिए 1990 वोट का मतदान हुआ। इसमें रजिदर सिंह बागड़िया 951 वोट से विजय रहे। तो दूसरी ओर मनजोत सिंह चीमा को 386 वोट, मनिदर सिंह को 25, धरमिदर सिंह को 29 ओर नजमा सितारा को 233 ओर हरप्रीत सिंह को 305 वोट मिले। सहायक सचिव के पद के लिए 1955 वोट डाले गए। इस पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे अमरजीत कौर 967 वोट से विजय रहे। दूसरी ओर नवदीप सिंह को 426 वोट, जयप्रकाश को 46,गुरजोत सिंह को 186 ओर लखविदर सिंह घुम्मण को 330 वोट मिले। सचिव पद के लिए 2010 वोट डाले गए। सचिव पद के उम्मीदवारों में जगतार सिंह को 943 वोट से विजय रहे। जबकि परमजीत सिंह को 418, जयप्रकाश को 36 वोट, बलजिदर सिंह को 230 ओर नवदीप कुमार को 321 वोट मिले। मुलाजिमों की पेंडिंग मांगें पूरा करवाने का प्रयास होगा

नवनियुक्त प्रधान राजिदर राजू व महासचिव मनोज भांबरी ने उन्हें जीत दिलाने वाले मुलाजिमों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनका पहला कदम पिछले लंबे समय से पेडिग पड़ी मुलाजिम मांगो को पूरा करवाने का प्रयास होगा। मुलाजिम मांगों को लेकर जल्द एक मीटिग की जाएगी। जिसके बाद फैसला किया जाएगा कि मांगों को पूरा करवाने के लिए किस स्तर पर यूनिवर्सिटी अथॉरिटी से संपर्क किया जाना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.