Move to Jagran APP

शहर में जगह-जगह सुनाई दिया बम-बम भोले

महाशिवरात्रि पर सोमवार को शहर के शिवालयों में शिवभक्तों की काफी भीड़ नजर आई।

By JagranEdited By: Published: Mon, 04 Mar 2019 07:35 PM (IST)Updated: Mon, 04 Mar 2019 07:35 PM (IST)
शहर में जगह-जगह सुनाई दिया बम-बम भोले
शहर में जगह-जगह सुनाई दिया बम-बम भोले

जागरण संवाददाता. पटियाला

loksabha election banner

महाशिवरात्रि पर सोमवार को शहर के शिवालयों में शिवभक्तों की काफी भीड़ नजर आई। श्रद्धालुओं ने कतारों में लगकर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। मंदिरों में शिवलिंग पर भांग, धतूरा, बेलपत्र, नारियल व पूजा सामग्री अर्पित की। शिवभक्तों का मानना है कि आज के दिन जो भी लोग भोलेनाथ को अपनी भक्ति भावना व उनकी प्रिय सामग्री अर्पित करते हैं तो उनको भोलेनाथ की अपार कृपा मिलती है। शहर के मंदिरों में सुबह से ही भीड़ जुटी रही। श्मशानघाट में भी हवन एवं पूजा पाठ का सिलसिला जारी रहा ।

श्मशानघाट में पूजा व हवन

त्रिपड़ी टाउन के श्मशानघाट में स्वर्गधाम श्मशानघाट सभा त्रिपड़ी टाउन की देखरेख में भगवान भोलेनाथ की पूजा के अलावा हवन हुआ । बाद में दोपहर को लंगर बांटा गया । इसमें सतप्रकाश नासरा, राकेश नासरा, लक्षमण दास पहूजा, अशोक कुमार, राम प्रकाश नासरा,जयपाल सिधी, वेद कपूर, मुखी भगवान दास, बंसी लाल तनेजा, प्रभदयाल पाहुजा, राजिदर सिधी, गोपी राम सिधी के साथ कई लोग मौजूद रहे ।

शोभायात्रा निकाली

श्री अखिल भारतीय हिदू सुरक्षा समिति ने सोमवार को आर्य समाज से शोभायात्रा का आयोजन किया, जो शहर के अंदरूनी हिस्सों से गुजरती हुई वापस आर्य समाज में संपन्न हुई । जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज ने पूर्व विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर के साथ पूजा करवाकर शोभायात्रा को रवाना किया।

राघोमाजरा से निकली शोभायात्रा

महावीर सेवा दल ने राघोमाजरा स्थित काले मुंह वाली बगीची श्री हनुमान मंदिर के पास शोभायात्रा व समारोह का आयोजन किया। शोभा यात्रा का आगाज शिरोमणि अकाली दल के शहरी प्रधान हरपाल जुनेजा के साथ सीनियर एडवोकेट सतीश करकरा ने किया।

चार पहर की पूजा की

प्राचीन मंदिर श्री नैना देवी एसएसटी नगर में महाशिवरात्रि का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया। सोसायटी के चेयरमैन बृजमोहन गुप्ता, प्रधान विमल शर्मा, सेक्रेटरी राजेश बंसल तथा फाइनेंस सेक्रेटरी सुरेश कुमार मित्तल ने बताया कि सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के दर्शन किए। मंदिर में 10 दिन से शिवपुराण कथा चल रही है, जिसकी आज रात चार पहर पूजा की जाएगी व मंगलवार सुबह हवन होगा । मंदिर में शिवलिग स्थापित किया गया है। इस मौके पर सुरेश कुमार गर्ग, सोहिन्दर पाल कंसल, जय भूषण मलिक, राज कुमार काकड़िया, पी.डी. गुप्ता व पांधी मौजूद रहे ।

भाजपा शहरी ने किला चौक पर लगाई स्टेज

महाशिवरात्रि के पर्व पर भाजपा शहरी ने जिला प्रधान हरिदर कोहली की अगुआई में किला चौक पर स्टेज लगाई, जिसमें शोभायात्रा में शामिल झांकिया, हिडोले, कीर्तन मंडलियां, बैंड टीमों का सम्मान किया। दोपहर 12 बजे से शुरू होकर भगवान भोले नाथ जी की इच्छा तक जारी रहा।

रात 12 बजे से ही लग गई लाइनें

सुधार सभा प्राचीन मंदिर श्री भूतनाथ में शिवभक्तों की भोले बाबा के दर्शन के लिए रात 12 बजे से ही लाइनें लगनी शुरू हो गई थीं। मेले में बच्चों ने कई तरह के झूलों का आनंद उठाया । सभा ने आलू पूरी, कचोरी व व्रत के भक्तजनों के लिए ओघले के आटे के पकौड़े बांटे जबकि सेवा सोसाइटी ने खीर, फ्रूट चाट, फ्रूट क्रीम तथा केसर वाले दूध का भंडारा लगाया। इस अवसर पर सुधार सभा के प्रधान एडवोकेट रामकुमार गोयल, महामंत्री विरेंदर खन्ना, अजीत गुप्ता, रमन शर्मा, पंडित पीयूष शर्मा, काका, राममूर्ति, रमेश नानी, राकेश मित्तल, वरुण गोयल, एसपी गुप्ता, सन्नी नारंग, विरेंदर बंसल, तुषार शर्मा, अभिषेक शर्मा, ऋषि सोहल, रोहित कुमार, मोहित कुमार, लक्षित गोयल, रिषभ गोयल मौजूद रहे ।

परनीत कौर ने किया जलाभिषेक

भगवान श्री वामन अवतार मन्दिर में पूर्व विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर ने रुद्र महायज्ञ में पूर्णाहूति डाली और भगवान पातालेश्वर महादेव का पूजन व जलाभिषेक किया और श्री वामन अवतार मन्दिर के फर्श का पत्थर लगाने के शुभारंभ किया। उन्होंने जरूरतमंदों के लिए चल रही मां अन्नपूर्णा माता शीला देवी रसोई में चाय, काफी की नई मशीन और रोटी की थाली पैकिग की मशीन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि महंत रवि कांत मुनि इस स्थान पर निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। भक्तों को देसी घी की सोनपापड़ी के आधा आधा किलो के डिब्बों का प्रसाद भक्तों को बांटा गया । मंदिर की सेवा में पवन बजाज, हर्ष बजाज, आरपी सिंह, शिव सेना हिदुस्तान के प्रमुख पवन गुप्ता साथ दे रहे हैं। आज समारोह में पीआरटीसी के चैयरमैन केके शर्मा, मेयर संजीव बिट्टू, कांग्रेस के जिला प्रधान केके मल्होत्रा, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष सज्जन कुमार जोया, कांता बंसल, रविन्द्र सिगला, प्रदीप कुमार, श्याम लाल सरपंच, प्रदीप गुप्ता, धीरज गोयल, भरत गुप्ता, अजय डाबी, सुरिदर कुमार, अमित गोल्डी उपस्थित रहे।

झांकियों व टिप्परियों का किया सम्मान

शिवसेना बालठाकरे के कार्यकारी पंजाब प्रधान हरीश सिगला की अगुवाई में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शोभायात्रा का स्वागत करने के लिए आर्य समाज चौक में स्टेज लगाई गई, जिसमें शोभायात्रा में हिस्सा लेने वाली झाकियों और टिप्परियों को सम्मानित किया गया।  पूर्व विदेश राज्यमंत्री परनीत कौर ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की। उनके साथ केके शर्मा, संजीव शर्मा, अनिल मंगला, भगवान दास जुनेजा, केके मल्होत्रा, डॉ. परमजीत सिंह स्टेज पर पहुंचे । इस मौके परवीन गोयल, लाहौरी सिंह, राकेश अटवाल, भरतदीप ठाकुर, सचिन सूद, बॉबी, डॉ गोल्डी, संजीव कौशल, आरके बॉबी, विजय सूद, हैरी शर्मा, रमनदीप हैप्पी, संतोष कुमार, रोहित मेहता, पवन वर्मा, राजेश कुमार राजा, हरीश, कन्हैया मौजूद रहे ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.