Move to Jagran APP

सभी एमएलए विकास पर रखें नजर और लोकसभा चुनाव के लिए रहें तैयार: कैप्टन

सीएम कै. अम¨रदर ¨सह ने पटियाला और श्री फतेहगढ़ साहिब के कांग्रेसी विधायकों के साथ मुलाकात कर उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हर समय तैयार रहने को कहा है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 11 Jan 2019 08:56 PM (IST)Updated: Fri, 11 Jan 2019 08:56 PM (IST)
सभी एमएलए विकास पर रखें नजर और लोकसभा चुनाव के लिए रहें तैयार: कैप्टन
सभी एमएलए विकास पर रखें नजर और लोकसभा चुनाव के लिए रहें तैयार: कैप्टन

जागरण संवाददाता. पटियाला

loksabha election banner

सीएम कै. अम¨रदर ¨सह ने पटियाला और श्री फतेहगढ़ साहिब के कांग्रेसी विधायकों के साथ मुलाकात कर उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हर समय तैयार रहने को कहा है। उन्होंने आज शुक्रवार को सरपंचों, पंचों की शपथ ग्रहण समारोह के बाद अपनी रिहायश न्यू मोती बा़ग पैलेस में विधायकों को लोकसभा चुनावों की तैयारी करते हुए अपने क्षेत्र के विकास कार्यों पर नजर रखने को कहा। मी¨टग के बाद वे अपनी मां की समाधि देखने शाही समाधां पहुंचे। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर, पटियाला ग्रामीण से विधायक और सेहत पर परिवार भलाई मंत्री ब्रह्म म¨हदरा, राजपुरा के विधायक हरदयाल ¨सह कम्बोज, फ्तेहगढ़ साहिब के विधायक कुलजीत ¨सह नागरा, शुतराणां से विधायक निर्मल ¨सह शुतराना, घनौर के विधायक मदन लाल जलालपुर और बस्सी पठाना से विधायक गुरप्रीत ¨सह जीपी सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्याें को तेजी के साथ पूरा करवाने के लिए कहा और वहीं उन्हें सरकार की लोक भलाई नीतियों और पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के सर्वपक्षीय विकास के लिए युद्ध स्तर पर आरंभ किए विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उन की सरकार ने लोक भलाई स्कीमों को जनता के लाभ के लिए लागू किया है।

कै. अम¨रदर ¨सह ने विधायकों को आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर तैयार रहने के लिए कहते हुए कहा कि देश में बदल रहे माहौल के मद्देनजर मोदी सरकार को चलता करें और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाना समय की जरूरत बन गया है। मुख्यमंत्री ने विधायकों के साथ उनके विधान सभा क्षेत्रों की मुश्किलों और अहम मुद्दों के बारे में भी चर्चा की और उनके हल का भरोसा दिया।

इस मौके पर पीआरटीसी के चेयरमैन केके शर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी अंमृतप्रताप ¨सह हनी सेखों और राजेश शर्मा, प्रेम किशन पुरी, नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर यो¨गदर ¨सह योगी, डिप्टी मेयर विनती संगर, कांग्रेस के नये बने शहरी प्रधान केके मल्होत्रा, ग्रामीण प्रधान गुरदीप ¨सह ऊंटसर और बड़ी संख्या में पटियाला के नेता उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.