Move to Jagran APP

ओवर स्पीड और नियमों की अनदेखी ने ली पाच की जान

ओवर स्पीड और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Published: Sat, 12 Oct 2019 01:50 AM (IST)Updated: Sat, 12 Oct 2019 01:50 AM (IST)
ओवर स्पीड और नियमों की अनदेखी ने ली पाच की जान
ओवर स्पीड और नियमों की अनदेखी ने ली पाच की जान

जासं, पटियाला : ओवर स्पीड और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक हादसे के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। इस हादसे में युवक की मौत हो गई है। जबकि ये पता नहीं चल पाया है कि मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है। लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाते समय लोग बिना हेलमेट के बाइक या बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने में अपनी बहादुरी समझते हैं। जिसके चलते हर रोज लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी कीमती जानें गंवा रहे हैं। इन सड़क हादसों में भी अगर मृतकों द्वारा हेलमेट पहनी होती और ओवर स्पीड न होती तो उनकी जान बच सकती थी।

loksabha election banner

कार से जीरकपुर जा रहे थे सरवन जीत सिंह

थाना पसियाणा के अधीन आते गांव राजगढ़ के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के चलते 70 वर्षीय रिटायर्ड कर्नल की मौत हो गई। घटना वीरवार शाम करीब पांच बजे की है। एएसआइ रणधीर सिंह ने बताया कि रिटायर्ड कर्नल सरवन जीत सिंह निवासी जीरकपुर संगरूर से वापस जीरकपुर जा रहे थे। वीरवार शाम करीब पांच बजे गावं राजगढ़ के नजदीक उनकी कार पुली के डिवाइडर से टकरा गई। जिसके चलते कार की एक साइड डिवाइडर के उपर चढ़ गई और कार चालक सरवनजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

कार ने स्कूटर सवार को टक्कर मारी, मौत

तेज रफ्तार कार से स्कूटर सवार को टक्कर मारने से एक की मौत हो गई। थाना लाहौरी गेट पुलिस ने कार ड्राइवर रोहिन निवासी घुम्मण नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक परमजीत सिंह निवासी आजाद नगर के भाई बलविदर सिंह ने बताया कि वीरवार को रात करीब डेढ़ बजे उसका भाई परमजीत सिंह खंडा चौक गुरुद्वारा श्री दुख निवारण जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ड्राइवर ने उसे टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई।

स्कूटर बेरिकेड से टकराया, युवक की मौत

तेज रफ्तार स्कूटर सवार के बैरिकेड से टकराने से 28 वर्षीय ऑफिसर कॉलोनी निवासी कब्बी राम की मौत हो गई। चौकी मॉडल की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के भाई राम कुमार ने बताया कि कब्बी राम वीरवार शाम करीब छह बजे पसियाणा की ओर से पटियाला आ रहा था। इसी दौरान मिलिट्री एरिया के पास उसका स्कूटर मिलिट्री द्वारा रखे बेरिकेड से टकरा गया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे रजिदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

बाइक से टकराया बेसहारा पशु, युवक की मौत

बाइक से अचानक बेसहारा पशु टकराने से कातरों (धूरी) निवासी बलकार सिह (22) की मौत हो गई। सरपंच बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक मजदूरी का काम करता था और वह वीरवार शाम करीब सात बजे काम से लौट रहा था। इस दौरान अचानक उसकी बाइक से बेसहारा पशु टकरा गया, जिससे वह घायल हो गया। रजिंदरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बाइक सवार ने युवक को मारी टक्कर, घायल

टीवी अस्पताल स्थित दुकान के पास खड़े युवक को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह जख्मी हो गया। घायल रिकू कुमार निवासी अब्बू शाह को प्राइवेट अस्तपाल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रिकू ने बताया कि बुधवार रात करीब नौ बजे वह दुकान के बाहर खड़ा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी।

सैर कर रहे युवक को कार ने मारी टक्कर, जख्मी

गांव रामगढ़ में रात करीब साढ़े आठ बजे घर के पास सैर कर रहे युवक को कार ड्राइवर ने टक्कर मार दी। जिसके चलते युवक के सिर और टांग में चोटें लगी हैं। युव को रजिदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल जसविदर सिंह ने बताया कि वह रामगढ़-डकाला मेन रोड पर सैर कर रहा था। इसी दौरान अज्ञात कार ड्राइवर उसे टक्कर मार फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उधर, शहर के व्यस्त एक इलाके में हुए सड़क हादसे में एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। पुलिस हादसे की जानकारी जुट रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.