Move to Jagran APP

अवैध संबंधों की भनक लगी तो कर दिए पांच कत्ल

जागरण संवाददाता, पटियाला महिला दोस्ती के शौकीन जगरूप ने अपनी यही सनक पूरी करने के लिए एक

By JagranEdited By: Published: Sat, 06 Jan 2018 03:01 AM (IST)Updated: Sat, 06 Jan 2018 03:01 AM (IST)
अवैध संबंधों की भनक लगी तो कर दिए पांच कत्ल
अवैध संबंधों की भनक लगी तो कर दिए पांच कत्ल

जागरण संवाददाता, पटियाला

loksabha election banner

महिला दोस्ती के शौकीन जगरूप ने अपनी यही सनक पूरी करने के लिए एक के बाद पांच कत्ल कर दिए। मुख्य रूप से कारण यही रहा कि जिसका भी कत्ल हुआ, जगरूप को संदेह था को उक्त व्यक्ति को उसके अवैध संबंधों की भनक लग गई है। यही नहीं, लूटपाट के मामलों में भी जगरूप ने दो कत्ल कर दिए। आखिरकार लुधियाना के निकट गांव बद्दोवाल का जगरूप ¨सह उर्फ हैप्पी यहां मॉडल टाउन में टैगोर थियेटर के पास हुए कत्ल के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। मॉडल टाउन के टैगोर थियेटर के पीछे मिली लाश के रहस्य से पर्दा उठाते हुए डीआइजी पटियाला रेज सुखचैन ¨सह गिल ने बताया कि पुलिस की तरफ से काबू किए गए आरोपी ने 1995 से अब तक अलग-अलग जगहों पर 7 कत्ल किए हैं। आरोपी ने अवैध संबंधों के चलते 5 कत्ल समेत लूट के दौरान दो महिलाओं की हत्या की।

डीआइजी गिल ने बताया कि पटियाला के टैगोर थियेटर के पास मिली लाश के मामले में 30 दिसंबर 2017 को थाना सिविल लाइंस में केस दर्ज था। जांच के बाद मृतक राजिंदर कुमार पुत्र चमन लाल निवासी सरपंच कालोनी, लुधियाना की हत्या में जगरूप ¨सह उर्फ हैप्पी पुत्र न¨रदर ¨सह निवासी बद्दोवाल, लुधियाना को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसके पटियाला की भाखड़ा कालोनी में सरकारी क्वार्टर में रहने वाली हेमा नामक महिला से संबंध थे और और राजिंदर कुमार भी हेमा पर गलत नजर रखता था। राजिंदर ने कई बार हेमा के साथ शारीरिक छेड़छाड़ भी की थी और वह हेमा को अपने साथ नाजायज संबंध बनाने के लिए कहता था। इस कारण वह 29/30 दिसंबर की रात को राजिंदर कुमार उर्फ डिब्बा को थ्री व्हीलर में टैगोर सिनेमा पटियाला की पिछली साइड सुनसान जगह ले गया। इससे पहले हेमा ने नशे की दो गोलियां राजिंदर के पैग में डाल कर दी थी। नशे की हालत में राजिंदर को जगरूप ने ईंट के कई वार कर मौत के घाट उतार दिया और हेमा के क्वार्टर से होकर लुधियाना चला गया। इस मामले में हेमा पर भी केस दर्ज किया गया है, जिसके बाद से वह फरार है। डीआइजी ने बताया कि जांच के दौरान जगरूप ने माना कि 1995 में उसने दोस्तों के साथ मिल कर लूट के दौरान शिमलापुरी, लुधियाना में एक महिला का कत्ल किया था। 1998 में सर्दियों में निरंकारी भवन बद्दोवाल लुधियाना में चोरी करते समय भी एक महिला का कत्ल किया। इसके बाद यमुनानगर (हरियाणा) की परमजीत कौर के साथ संबंध बने तो उसके पति कुलदीप ¨सह को उस पर शक हो गया। रास्ते में रोड़ा बनता देख जगरूप ने 2004 के अप्रैल महीने में कुलदीप को यमुनानगर स्थित उसके घर में ही गला दबा कर मार डाला और लाश को ट्रंक में डाल यमुना नहर में फेंक दिया था। इसके बाद जगरूप के संबंध हेमा से बने तो उसके पति नंद लाल का 2011 में काकोवाल रोड, लुधियाना में ईंटो के साथ वार कर कत्ल कर दिया। आरोपी ने नंद लाल का चेहरा इतना बिगाड़ दिया था कि उसकी पहचान न हो सके। इस बारे में 19 दिसंबर 2011 को थाना जोधेवाल लुधियाना में मुकदमा नंबर 249 दर्ज है। पटियाला की विकास कालोनी में अटैची में लाश मिलने के मामले से पर्दा उठाते हुए डीआइजी ने बताया कि कि मई 2015 को एसएसटी नगर, पटियाला की परमजीत कौर के कहने पर आरोपी ने अनिल का तलवार से कत्ल किया और लाश को अटैची में डाल कर विकास कालोनी में फेंक दिया था। आरोपी के परमजीत कौर से भी अवैध संबंध थे और अनिल उस पर बुरी नजर रखता था। थाना लाहौरी गेट में इस बारे में मामला दर्ज है। इतना ही नहीं आरोपी ने हेमा के साथ संबंधों के बारे में पता चलने पर परमजीत कौर का भी अप्रैल 2016 को गांव जस्सोवाल लुधियाना के खेतों में कत्ल कर दिया था। इस बारे में थाना डेहलों, जिला लुधियाना में केस दर्ज है। डीआइजी ने कहा कि आरोपी जगरूप की ओर से किए गए कत्ल अनट्रेस चले आ रहे थे। जगरूप ¨सह को अदालत में पेश कर पुलिस ने पांच दिन का रिमांड हासिल किया है। आरोपी से अन्य अहम खुलासे होने की संभावना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.