Move to Jagran APP

सांसद परनीत कौर का वादा, पटियाला को जल्द मिलेगा पीने का शुद्ध पानी

पटियाला दैनिक जागरण की ओर से लोकसभा चुनाव से पहले पटियाला लोकसभा क्षेत्र के लिए तैयार किया गया नौ सूत्रीय मुद्दों का चुनाव मेनिफेस्टो सांसद बनी परनीत कौर को सौंपने के लिए आयोजित किया गया हर वोट कुछ कहता है

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Jan 2020 01:38 AM (IST)Updated: Tue, 28 Jan 2020 01:38 AM (IST)
सांसद परनीत कौर का वादा, पटियाला को जल्द मिलेगा पीने का शुद्ध पानी
सांसद परनीत कौर का वादा, पटियाला को जल्द मिलेगा पीने का शुद्ध पानी

जागरण संवाददाता, पटियाला : दैनिक जागरण की ओर से लोकसभा चुनाव से पहले पटियाला लोकसभा क्षेत्र के लिए तैयार किया गया नौ सूत्रीय मुद्दों का चुनाव मेनिफेस्टो सांसद बनी परनीत कौर को सौंपने के लिए आयोजित किया गया 'हर वोट कुछ कहता है' कार्यक्रम प्रभावशाली रहा। दैनिक जागरण के इस मेनिफेस्टो में नौ मुद्दों तीन राष्ट्रीय, तीन राज्य स्तरीय व तीन स्थानीय मुद्दों को शामिल किया गया। राष्ट्रीय मुद्दों में कृषि बनी घाटे का सौदा, बेरोजगारी ने बढ़ा दी चिता और जीएसटी ने तोड़ी उद्योगों की कमर शामिल हैं। राज्य स्तर पर नहीं टूट पाई नशे की कमर, डाक्टरों, नर्सो व दवाओं की कमी और महंगी हो रही शिक्षा के मुद्दे उठाए गए हैं जबकि स्थानीय स्तर पर राम भरोसे उद्योग, पेयजल प्रोजेक्ट का इंतजार और डबल ट्रैक का इंतजार शामिल हैं। उन सभी पर पहली बार परनीत कौर ने अपनी राय व्यक्त की। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची सांसद ने दैनिक जागरण के इस प्रयास की सराहना की। साथ ही शहर के गण्यमान्य लोगों के सामने वादा किया कि वह इन सभी मुद्दों को अपने कार्यकाल के दौरान हल करने के लिए काम करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि संसद में सवाल करने के लिए लॉटरी सिस्टम है जिसके नाम की पर्ची निकलती है वहीं सांसद सवाल करता है लेकिन वह अपने स्तर पर पंजाब के मुद्दे उठाती रही है। भविष्य में भी ऐसा ही करेंगी। जल्द शुरू हो रहे अधिवेशन में जीएसटी के सरलीकरण और घाटे का शिकार हो रही कृषि के मुद्दे को उठाएंगी। पटियाला के नागरिकों के इस मांगपत्र यानि मेनिफेस्टो में पानी मुद्दे पर उन्होंने दावा किया कि जल्द ही पटियाला को शुद्ध पानी मिलने लगेगा। बाकी आठ मुद्दों पर भी खुलकर राय व्यक्त की। इससे पहले होटल रॉयल किचन में आयोजित कार्यक्रम में दैनिक जागरण पंजाब के स्थानीय संपादक अमित शर्मा, पंजाबी जागरण के संपादक वरिदर सिंह वालिया, दैनिक जागरण पंजाब के महाप्रबंधक नीरज शर्मा व वरिष्ठ समाचार संपादक विजय गुप्ता मेनिफेस्टो सांसद को सौंपा।

loksabha election banner

---------------------------------------

(राष्ट्रीय मुद्दे और उन पर परनीत कौर की राय)

कृषि बनी घाटे का सौदा

परनीत कौर : पंजाब कृषि पर आधारित राज्य है। केंद्र सरकार ने पराली जलाने के मामले में पंजाब की छवि बिगाड़ दी। किसानों के पास संसाधन न होने कारण पराली को आग लगाना उनकी मजबूरी थी। केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देने की बजाय उन पर केस दर्ज करने को हरी झंडी दी। कोर्ट के सख्त रवैये के कारण किसान मुश्किल के दौर से निकले। ये पराली जलाने का इलाज नहीं। केंद्र सरकार किसानों को राहत देते हुए उनको पराली के निपटारे के संसाधन मुहैया करवाए। किसानों की इस समस्या को लेकर वे दिल्ली में पैरवी करती रही हैं। फसलों के भाव और मंडियों के लिए वह आगे भी केंद्र सरकार से मांग करेंगी। बेरोजगारी ने बढ़ा दी चिता

परनीत: सरकारी नौकरियों के अभाव के कारण बेरोजगारी काफी बढ़ गई है। केंद्र सरकार बेरोजगारी दूर करने में असफल रही है परंतु पंजाब में कांग्रेस सरकार ने अपने स्तर पर युवाओं को नौकरी देने के प्रयास शुरू किए हैं। बेशक प्राइवेट सेक्टर में ही सही लेकिन नौकरियों के लिए प्लेटफार्म तैयार किया है। आज भी 300 उम्मीदवारों को पीएसपीसीएल में नौकरियां दी है और अभी तक पचास हजार युवाओं को नौकरी दी हैं। नौकरी के अभाव में बेरोजगार लाइनमैन उम्रदराज हो चुके थे, उनकी आयु सीमा में छूट दिलाते हुए 42 साल तक सीमा तय की है। राजपुरा के पास क्वार्क सिटी बनाया जा रहा है जहां 20 हजार नौकरियां मिलेंगी। ..जीएसटी ने तोड़ी उद्योगों की कमर

परनीत : जीएसटी व्यापार के लिए घाटे के सौदा बन रहा है। व्यापारियों को इसमें बड़ी दिक्कतें आ रही है। जीएसटी रिफंड नहीं हो रहा। वित्तमंत्री रहे अरुण जेतली भी तीन बार जीएसटी नियमों में संशोधन कर चुके थे। जीएसटी अभी व्यापारियों के लिए दोस्त जैसा नहीं है। इसमें संशोधन बहुत जरूरी है। जीएसटी के कारण छोटे उद्योगों पर बुरा असर पड़ा है। छोटे व्यापारियों को जीएसटी के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापारियों को जीएसटी से राहत दिलाने के लिए वे केंद्र सरकार समक्ष सवाल उठाती रहेगी। छोटे उद्योगों को राहत दिलाने के लिए वे प्रयास करती रहेंगी। (राज्य के मुद्दे पर सांसद के दावे) .. नहीं टूट पाई नशे की कमर

परनीत: नशे के कारोबार पर पहली बार पंजाब सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। बॉर्डर स्टेट होने कारण केंद्र सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है। पंजाब के साथ हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान की सीमा लगती है। बॉर्डर पार से आने वाले नशे को रोकने के लिए केंद्र सरकार की प्रयासों की जरूरत है। पंजाब सरकार ने अपने स्तर पर नशे पर सख्ती की है। नशा कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। यह पहला अवसर है जब राज्य सरकार ने तीन साल के कार्यकाल में नशे के खिलाफ मुहिम चलाई है। इससे पहले नशा रोकने के लिए सख्त प्रयास नहीं किए गए थे। आज नशे पर काफी हद तक नकेल कसी गई है। ..डॉक्टरों, नर्सों व दवाओं की कमी

परनीत कौर: स्वास्थ्य सेवाओं पर राज्य सरकार कई सुविधाएं लोगों को दे रही है। पंजाब के 41 लाख परिवारों को सरबत दा भला योजना के तहत प्रीमियम दिया गया है। केन्द्र सरकार के मुकाबले पंजाब चार फीसदी अपना हिस्सा दे रहा है। ऐसे ही सेहत सुविधाओं के लिए राज्य स्तर के राजिदरा अस्पताल को डेढ़ सौ करोड़ रुपए खर्च कर सुपरस्पेशियल्टी ब्लॉक तैयार किया गया है। पिछले समय में इसका काम बंद कर दिया गया था अब राज्य सरकार ने फिर से काम शुरू कराया है। सुपरस्पेशियल्टी ब्लॉक की ओपीडी भी शुरू कर दी गई है। हाल में बड़े स्तर पर नर्सो को पक्का किया गया है। सेहत सुविधाओं पर वे खुद नजर रख रही है। ..महंगी हो रही शिक्षा

परनीत: इसमें कोई शक नहीं कि शिक्षा महंगी हो रही है परंतु राज्य सरकार ने सरकारी शिक्षा प्रणाली को मजबूत करते हुए स्मार्ट स्कूल बनाए। सरकारी स्कूलों पर पैसे खर्च कर इमारतों को अपग्रेड किया। पटियाला के गवर्नमेंट विक्टोरिया स्कूल को शिक्षा मंत्री ने 40 लाख के फंड दिए। एक कार्यक्रम में दौरान वहां जाने का मौका मिला तो एक छात्रा ने कहा कि वो प्राइवेट स्कूल छोड़ कर सरकारी स्कूल में पढ़ने आई है यहां की पढ़ाई बेहतर है। सरकारी स्कूलों में सस्ती और शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के प्रयास किए हैं। इसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं। सरकारी स्कूलों में छात्रों को हर सुविधा देने के लिए कहा गया है। अब स्कूलों के हालात बदल गए हैं।

-------------------------------------------------- (स्थानीय मुद्दे पर सांसद के वादे)

राम भरोसे उद्योग

परनीत: जिला पटियाला में उद्योगों को बढ़ावा देने के प्रयास शुरू कर दिये गए हैं। केंद्र सरकार से उद्योगों के प्रोत्साहन की कोई उम्मीद नहीं है। राज्य सरकार की ओर से उद्योगों को प्रोत्साहित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला पटियाला की सब डिवीजन राजपुरा के पास क्वार्क सिटी विकसित की जा रही है। उसके तहत बाहर की इंडस्ट्री पटियाला आएगी और करीब बीस हजार युवाओं को नौकरी मिलेगी। उद्योगों के हालात बेहतर करने के लिए समय-समय पर प्रयास किये जा रहे हैं। पेयजल प्रोजेक्ट का इंतजार

परनीत: दूषित हो रहे भूमि के पानी कारण पटियाला में पहले ही पीने के लिए नहरी पानी प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। पहले चरण के लिए टेंडर भी जारी हो चुके हैं। पटियाला में साढ़े पांच सौ करोड़ की लागत से ये प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। इस तरह राजपुरा के कुछ गांव और घनौर के गांवों को नहरी पानी देने के लिए करोड़ों का लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जा रहे हैं। जल्द ही लोगों को साफ पानी मिलने लगेगा। ..डबल ट्रैक का इंतजार

रेलवे ट्रेक को डबल करने के लिए वे कई बार केंद्र के रेल मंत्री से मिल चुकी है परंतु उन्होंने इस प्रोजेक्ट को पूरा न होने की रिपोर्ट दी है। इससे पहले केंद्र की कांग्रेस सरकार के समय रेल मंत्री ने डबल ट्रैक पर फिजिकल वेरीफिकेशन के निर्देश जारी कर दिये थे परंतु अब केंद्र सरकार इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रही। वे अपने स्तर पर फिर से रेल मंत्री को मिल ट्रेक डबल करने को कहेंगी।

---------------------------------- हर वोट कुछ कहता है कार्यक्रम में ये गण्यमान्य पहुंचे

दैनिक जागरण के इस कार्यक्रम में घनौर के विधायक मदनलाल जलालपुर, समाना के विधायक काका राजिदर सिंह, मेयर संजीव शर्मा बिट्टू, पीआरटीसी के चेयरमैन केके शर्मा, गोसेवा कमिशन के चेयरमैन सचिन शर्मा, समाज भलाई बोर्ड की चेयरपर्सन गुरशरण कौर रंधावा, एसडीएम चरणजीत सिंह, पंजाब महिला आयोग की सीनियर वाइस चेयरपर्सन बिमला शर्मा व सदस्य इंदरजीत कौर, पनसप के सीनियर वाइस चेयरमैन किशन चंद, सीनियर डिप्टी मेयर योगिदर योगी, एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू, डीएसपी योगेश शर्मा, पटियाला कांग्रेस प्रधान केके मल्होत्रा, कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के इंचार्ज जसविदर जुलका, समाना से कांग्रेस शिकायत निवारण कमेटी के प्रधान गोपाल कृष्ण, पटियाला व्यापार मंडल के प्रधान राकेश गुप्ता, पार्षद विजय कुका, बिजनेसमैन प्रदीप मल्होत्रा, उद्योगपति अरूण गुप्ता, पार्षद अतुल जोशी, पार्षद हरविदर सिंह निप्पी, पार्षद निखिल बातिश शेरू पंडित, नाभा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन अमरदीप सिंह खन्ना, समाज सेवक और जेपी ग्रुप के वाइस प्रेजीडेंट रजनीश जैन, प्ले-वे सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एमडी राजदीप सिंह, बाणी मिल्क के सीईओ नरिदर बांगड़ा, मार्केटिग हेड अरविदर भाटिया, एवी मार्केटिग के वरिदर गर्ग, व्यापार मंडल नाभा के प्रधान विवेक सिगला, डब्ल्यूजे शूज के गुरिदर सिंह, बिजनेसमैन गुरदेव सिंह, यूथ कांग्रेस के शहरी प्रधान अनुज खोसला, सोशल वर्कर रेखा अग्रवाल, अजीत इलेक्ट्रिकल से प्रीतइंदर सिंह शामिल हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.