Move to Jagran APP

साइंस में पटियाला का मनजोत व कॉमर्स में नाभा की श्रुति 97.33 प्रतिशत अंकों से जिला टॉपर

शनिवार को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 12वीं के रिजल्ट में घोषित किया गया। इस साल जहां कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप तीन पॉजिशन पर लड़कियों का कब्जा रहा वहीं साइंस स्टीम में टॉप तीन स्टूडेंट्स में से दो पॉजिशन लड़के हासिल करने में कामयाब रहे। साइंस स्ट्रीम में प्ले-वेज सीनियर सैकंडरी स्कूल के मनजोत सिंह ने 97.33 नंबरों के साथ जिले में टॉप और राज्य में 10 रैंक हासिल करने कामयाब रहा। समाना के जत्थेदार बलौर सिंह मैमोरियल पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल की मनप्रीत ने 97.11 प्रतिशत अंक हासिल करके जिले दूसरा और राज्य में 11 स्थान हासिल किया वहीं सीनियर सेकेंडरी रैजीडेंशियल स्कूल फॉर मैरिटोरियस स्टूडेंट्स पटियाला के सतनाम सिंह ने 96 प्रतिशत नंबर हासिल करके जिले में तीसरा और राज्य में 16वां स्थान हासिल किया है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 12 May 2019 12:06 AM (IST)Updated: Sun, 12 May 2019 12:06 AM (IST)
साइंस में पटियाला का मनजोत व कॉमर्स में नाभा की श्रुति 97.33 प्रतिशत अंकों से जिला टॉपर
साइंस में पटियाला का मनजोत व कॉमर्स में नाभा की श्रुति 97.33 प्रतिशत अंकों से जिला टॉपर

जागरण संवाददाता, पटियाला :

loksabha election banner

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 12वीं का रिजल्ट शनिवार को घोषित किया गया। इस साल जहां कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप तीन पोजिशनों पर लड़कियों का कब्जा रहा, वहीं साइंस स्टीम में टॉप तीन स्टूडेंट्स में से दो पोजिशनें लड़के हासिल करने में कामयाब रहे। जबकि आ‌र्ट्स स्ट्रीम में जिले का कोई भी स्टूडेंट जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सका।

साइंस स्ट्रीम में प्ले-वे सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मनजोत सिंह ने 97.33 नंबरों के साथ जिले में टॉप और राज्य में 10वां रैंक हासिल करने में कामयाब रहे। समाना के जत्थेदार बलौर सिंह मेमोरियल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बम्मणा की मनप्रीत ने 97.11 प्रतिशत अंक हासिल करके जिले में दूसरा और राज्य में 11वां स्थान हासिल किया, वहीं सीनियर सेकेंडरी रेजीडेंशियल स्कूल फॉर मेरिटोरियस स्टूडेंट्स पटियाला के सतनाम सिंह ने 96 प्रतिशत नंबर हासिल करके जिले में तीसरा और राज्य में 16वां स्थान हासिल किया है। कॉमर्स स्ट्रीम में नाभा के मालवा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने बाजी मारते हुए पहली तीन पोजिशनों पर कब्जा किया है। इसी स्कूल की श्रुति ने 97.33 प्रतिशत नंबर हासिल करके जिले में टॉप और राज्य में 10वां स्थान हासिल किया, जबकि मनवीर कौर ने 450 में से 437 नंबर के साथ जिला में दूसरा और राज्य में 11वां स्थान हासिल किया। वहीं 96.89 प्रतिशत नंबरों के साथ इंद्रजीत कौर ने जिला में तीसरा और राज्य में 12वां स्थान हासिल करने में कामयाबी हासिल की है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 319 स्टूडेंट्स की मेरिट सूची में पटियाला जिले के कुल 19 स्टूडेंट्स शामिल हैं, जिनमें 12 लड़कियां और 7 लड़के हैं।

पटियाला का रिजल्ट 91.07 फीसदी रहा

पटियाला जिला में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 16,330 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। इनमें से 14,872 ने इस परीक्षा को पास किया। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार पटियाला जिला का रिजल्ट 91.07 फीसदी रहा। जबकि राज्य में 93.28 फीसद के साथ सबसे अच्छा रिजल्ट मुक्तसर जिला का रहा।

मेरिट लिस्ट में आने वाले स्टूडेंट्स में खुशी का माहौल देखने को मिला तो वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रबंधकों में भी स्टूडेंट्स के मेरिट लिस्ट में शामिल होने पर खुशी का इजहार किया गया। प्राइवेट स्कूलों के 10 और सरकारी स्कूलों के 9 स्टूडेंट्स ने बनाई मैरिट में जगह

मेरिट लिस्ट में प्राइवेट स्कूलों के 10 और सरकारी स्कूलों के 9 बच्चे अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। इसमें मालवा पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप तीन पोजिशनें हासिल करके स्कूल और इलाके का नाम रोशन किया है।

ये भी रहे मेरिट में

नाम- केवल मित्तल

पिता का नाम- अशोक कुमार

स्ट्रीम- कॉमर्स

अंक: 436

प्रतिशत: 96.89

स्कूल: मॉडर्न नाभा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल

---

नाम- सुजल हंस

पिता का नाम- राज कुमार

स्ट्रीम- कॉमर्स

अंक: 436

प्रतिशत: 96.89

स्कूल: मालवा पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, नाभा नाम- पारस सिगला

पिता का नाम- संजीव कुमार

स्ट्रीम- कॉमर्स

अंक: 435

प्रतिशत: 96.67

स्कूल: गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फीलखाना, पटियाला

---

नाम- जपनीत कौर

पिता का नाम- चरनजीत सिंह

स्ट्रीम- कॉमर्स

अंक: 434

प्रतिशत: 94.44

स्कूल: मालवा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नाभा

---

नाम- रमनदीप कौर

पिता का नाम- गुरप्रीत सिंह

स्ट्रीम- कॉमर्स

अंक: 434

प्रतिशत: 96.44

स्कूल: गुरु गोबिद सिंह पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, बीनाहेड़ी

---

नाम- जशनवीर कौर

पिता का नाम- हरजिदर सिंह

स्ट्रीम- कॉमर्स

अंक: 431

प्रतिशत: 95.78

स्कूल: सीनियर सेकेंडरी रेजिडेंशियल स्कूल फॉर मेरिटोरियस स्टूडेंट्स, पटियाला

---

नाम- कमलप्रीत कौर

पिता का नाम- जगमेल सिंह

स्ट्रीम- साइंस

अंक: 431

प्रतिशत: 95.78

स्कूल: जत्थेदार बलौर सिंह मेमोरियल पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, बम्मणा

---

नाम- जसप्रीत रानी

पिता का नाम- रूप चंद शर्मा

स्ट्रीम- साइंस

अंक: 431

प्रतिशत: 95.78

स्कूल: गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिविल लाइन पटियाला

---

नाम- गुरप्रीत सिंह

पिता का नाम- सुखपाल सिंह

स्ट्रीम- कॉमर्स

अंक: 430

प्रतिशत: 95.56

स्कूल: सीनियर सेकेंडरी रेजिडेंशियल फॉर मेरिटारियस स्टूडेंट्स पटियाला

---

नाम- सतवीर सिंह

पिता का नाम- नरिदर सिंह

स्ट्रीम- साइंस

अंक: 430

प्रतिशत: 95.56

स्कूल: सरकारी रिपुनदमन कॉलेज नाभा

---

नाम- कृतिका गोयल

पिता का नाम- राजीव कुमार

स्ट्रीम- कॉमर्स

अंक: 429

प्रतिशत: 95.33

स्कूल: गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फीलखाना, पटियाला

---

नाम- हरमीत कौर

पिता का नाम- चमकौर सिंह

स्ट्रीम- साइंस

अंक: 429

प्रतिशत: 95.33

स्कूल: सीनियर सेकेंडरी रेजिडेंशियल स्कूल फॉर मेरिटोरियस स्टूडेंट्स पटियाला

---

नाम- संगीता

पिता का नाम- वरिदर कुमार

स्ट्रीम- वोकेश्नल

अंक: 429

प्रतिशत: 95.33

स्कूल: गवर्नमेंट विक्टोरिया कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटियाला।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.