Move to Jagran APP

धरना-प्रदर्शनों व हड़ताल से बुरा हाल, हर तरफ परेशानी

जिले में दूसरे दिन भी विभिन्न जत्थेबंदियों की ओर से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रहा।

By JagranEdited By: Published: Tue, 07 Dec 2021 07:34 PM (IST)Updated: Tue, 07 Dec 2021 08:22 PM (IST)
धरना-प्रदर्शनों व हड़ताल से बुरा हाल, हर तरफ परेशानी
धरना-प्रदर्शनों व हड़ताल से बुरा हाल, हर तरफ परेशानी

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में दूसरे दिन भी विभिन्न जत्थेबंदियों की ओर से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रहा। मंगलवार को नर्सिग स्टाफ, सेहत विभाग में काम कर रहे एनएचएम कर्मियों, पनबस व पीआरटीसी के कांट्रैक्ट वर्करों, पंजाबी यूनिवर्सिटी की ए क्लास अफसर एसोसिएशन व मोदी कालेज के नान टीचिग स्टाफ ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इन हड़तालों के कारण हर वर्ग के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इन जत्थेबंदियों के अलावा परेशान हो रहे लोगों ने भी सरकार से इनकी मांगें मानने की अपील की है।

loksabha election banner

नर्सिग एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

माता कौशल्या अस्पताल व सीएचसी त्रिपड़ी के नर्सिंग स्टाफ ने यहां माता कौशल्या अस्पताल में धरना देकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करके नारेबाजी की। वहीं दूसरी ओर राजिदरा अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने अपनी-अपनी मांगें पूरी करवाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान माता कौशल्या अस्पताल में धरने पर बैठे नर्सिंग स्टाफ की प्रधान कुलदीप कौर ने बताया कि छठे वित्त आयोग में संशोधन कर नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर यह लगातार धरना दिया जा रहा है। उधर, नर्सिंग एसोसिएशन राजिदरा अस्पताल की कन्वीनर परमजीत कौर संधू, मनजीत कौर, प्रवीन कौर व कमलजीत कौर ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ पिछले लंबे समय से अपनी मांगें पूरी करवाने के लिए संघर्ष कर रहा है। उधर, हड़ताल के कारण आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

एनएचएम कर्मचारी सरकार पर बरसे

सेहत विभाग में काम कर रहे एनएचएम कर्मचारियों ने सिविल सर्जन दफ्तर के आगे धरना देकर रोष प्रदर्शन किया। धरने में क्लेरिकल स्टाफ, स्टाफ नर्स, आईडीएसपी, आरएनटीसीपी, सीएचओज, फार्मासिस्ट, डीपीएमयू यूनिट ने सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली। रोष रैली सिविल सर्जन दफ्तर से शुरू होकर रेलवे स्टेशन से गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब से होते हुए सरहिद रोड पहुंची। यहां आकर प्रदर्शनकारियों ने जाम लगा दिया। रैली को संबोधित करते हुए दिनेश गर्ग ने कहा कि मुलाजिम कम वेतन पर पिछले लंबे समय से काम कर रहे हैं। बावजूद इसके सरकार ने अब तक इन मुलाजिमों की बेहतरी के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया। इस दौरान सीएचओ राज कुमार,अमित जैन, लवलिदर सिंह, हरीश कुमार, पूजा रानी, परमिदर सिंह, कुलविदर सिंह, सुखविदर कौर, मोहित सिगला, परमजीत कौर मौजूद थे। पनबस व पीआरटीसी कांट्रैक्ट वर्कर सरकार पर भड़के

पंजाब रोडवेज पनबस, पीआरटीसी के कांट्रैक्ट वर्कर्ज यूनियन के आह्वान पर पीआरटीसी व पनबस मुलाजिमों ने बस स्टैंड में धरना देकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान मुलाजिमों ने सरकार की टालमटोल वाली नीति के खिलाफ नारेबाजी की। यूनियन के राज्य प्रधान हरकेश कुमार, डिपो प्रधान सहजपाल सिंह संधू व सचिव जसदीप सिंह लाली ने कहा कि पनबस व पीआरटीसी मुलाजिमों की हड़ताल सरकार द्वारा जानबूझकर करवाई गई है। क्योंकि यूनियन द्वारा इस संबंधी नोटिस जारी किया था और बीती 22 नवंबर को ट्रांसपोर्ट मंत्री के साथ हुई मीटिग में साफ किया गया था कि अगर मांगों का हल नहीं हुआ तो सभी कांट्रैक्ट मुलाजिम हड़ताल पर चले जाएंगे। इस दौरान वाइस प्रधान हरजिदर सिंह गोरा, चेयरमैन सुलतान सिंह, हरमन सिंह ने कहा कि सरकारी ट्रांसपोर्ट बचाने, 10 हजार सरकारी बसों का इंतजाम करना, कच्चे मुलाजिमों को रेगुलर करना, डाटा एंट्री आपरेटर के वेतन में बढ़ावा व नाजायज शर्ते लगाकर निकाले मुलाजिमों को दोबारा बहाल करने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। नए पे कमीशन लागू करवाने को पीयू मुलाजिम धरने पर बैठे

पंजाबी यूनिवर्सिटी की ए क्लास अफसर एसोसिएशन द्वारा नए पे कमीशन को लागू करवाने के लिए मंगलवार को वीसी दफ्तर के आगे धरना देकर रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एसोसिएशन सदस्यों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। एसोसिएशन के प्रधान गुरिदरपाल सिंह बब्बी ने कहा कि बाकी सभी यूनिवर्सिटीज द्वारा पे कमीशन को लागू किया जा रहा है। पर यहां पंजाबी यूनिवर्सिटी इसे लागू नहीं कर रही। जिसके चलते यूनिवर्सिटी मुलाजिमों में रोष पाया जा रहा है। यही वजह है कि मुलाजिमों को संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ा। इस दौरान पाला सिंह व बलबीर सिंह ने भी धरने को संबोधित किया। नान टीचिंग स्टाफ ने सातवें वित्त आयोग के लिए रोष जताया

मोदी कालेज के नान टीचिग स्टाफ द्वारा सातवें पे कमीशन को लागू करवाने को सुबह नौ से तीन बजे तक धरना देकर हड़ताल की। इस दौरान गैर सरकारी प्राइवेट कालेजों के नान टीचिग नई ग्रेड पे लागू करने, मकान भत्ता, मेडिकल भत्ता लागू करने, नान टीचिग स्टाफ के सभी पद व 6वां पे कमिशन लागू न होने संबंधी मुलाजिमों ने रोष जताया। अजय गुप्ता ने कहा कि पंजाब सरकार ने 6वां पे कमिशन तो लागू क्या करना था, पर 5वें पे कमिशन में दिए गए ग्रेड भी पूरी तरह से लागू नहीं किए। मोदी कालेज नान टीचिग इंप्लाइज यूनियन के सचिव विनोद शर्मा ने बताया कि मोदी कालेज टीचिग यूनियन के मेंबर ने भी नान टीचिग के धरने को समर्थन दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.