पटियाला, जागरण संवाददाता ।  थाना त्रिपड़ी इलाके में रंजिश के चलते एक युवक का किरच मारकर कत्ल कर दिया। घटना मंगलवार शाम साढ़े छह बजे की है, जिसके बाद युवक को अस्पताल ले गए। यहां डाक्टरों ने उसे मृतक बताया, मरने वाले की पहचान दीपक मट्टू निवासी मोरिंडा के रूप में हुई है।

दीपक मट्टू पेंटर का काम करता था और अपने दोस्त के साथ पटियाला आया हुआ था। थाना त्रिपड़ी के एएसआई लखबीर सिंह ने कहा कि सूचना मिलने के बाद वह अस्पताल पहुंचे हैं। यहां डाक्टरों ने उसे मृत बताया, परिवार के सदस्यों व दोस्त से पूछताछ की जा रही है।

मनी नामक युवक ने मारी किरच

मृतक दीपक मट्टू के दोस्त सागर के अनुसार वह दोनों पेंटर का काम करते हैं। सोमवार को वह पटियाला आए थे, यहां पर आरोपितों के साथ दीपक का पैसों का लेनदेन था। गुरूद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब के पास पेट्रोल पंप के नजदीक सागर व दीपक मट्टू खड़े थे। यहां पर आरोपित मनी अपने एक साथी के साथ आया।

पैसों के लेनदेन को लेकर बहस के बाद मनी ने किरच से वार कर दिया, सीने पर किरच लगने से लहूलूहान होकर दीपक जमीन पर गिर गया। जिसके बाद आरोपित अपने साथी सहित मौके से फरार हो गया। लोगों की मदद से सागर ने दीपक को राजिंदरा अस्पताल पहुंचा लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।

कत्ल केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है- एसपी

क्राइम कंट्रोल करने के लिए पीसीआर व पुलिस सतर्क

एसपी सिटी मोहम्मद सरफरार आलम ने कहा कि दीपक मट्टू के कत्ल केस में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करनेके बाद पुलिस टीमें आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही कर रही है। इलाके में क्राइम कंट्रोल करने के लिए पीसीआर व पुलिस को सतर्क किया जा रहा है। दीपक कत्ल केस में जल्द ही आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

Edited By: Nidhi Vinodiya