Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटियाला के सात वार्डों के चुनाव पर रोक हटी, AAP के पार्षद लेंगे शपथ; BJP नेता बोले- जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 09:06 PM (IST)

    पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने पटियाला के सात वार्डों के निगम चुनाव पर लगी रोक को हटा दिया है। इन वार्डों से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी निर्विरोध जीते थे। कोर्ट ने कहा है कि अगर किसी व्यक्ति को इस फैसले पर आपत्ति है तो वह अपनी याचिका दायर कर सकता है। हाईकोर्ट के इस फैसले से संबंधित पार्षदों में खुशी का माहौल है।

    Hero Image
    पंजाब हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, आप के पार्षद लेंगे शपथ। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटियाला। हाई कोर्ट ने पटियाला के सात वार्डों के निगम चुनाव पर लगी रोक का फैसला रद कर दिया है। इन वार्डों में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी निर्विरोध जीते थे। कोर्ट ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को इस फैसले पर आपत्ति है तो वह अपनी पिटीशन दायर कर सकता है। हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद संबंधित पार्षदों में खुशी का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वार्ड नंबर 1, 32, 33, 36, 41, 48 और 50 के चुनाव पर रोक लगाई गई थी। नगर निगम चुनाव को लेकर 12 दिसंबर को नामांकन भरने की अंतिम तारीख थी। इस दौरान भाजपा के कुछ उम्मीदवारों के नामांकन अज्ञात व्यक्तियों ने फाड़ दिए थे। भाजपा उम्मीदवारों ने इसके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।

    बीजेपी की याचिका पर 15 को होगी सुनवाई

    उस समय सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से पेश हुए वकील ने कोर्ट में कहा था कि इन वार्डों में चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। इसके बाद चुनाव पर रोक लगाने व चुनाव कमीशन को इन वार्डों में चुनाव दोबारा कराने के निर्देश जारी किए गए थे।

    यह भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें: वंदे भारत सहित कई ट्रेनें 2 मार्च तक कैंसिल, टिकट कंफर्म है तो कितना मिलेगा रिफंड? जानिए

    जिन सात वार्डों के चुनाव पर रोक लगी, वहां से जीते उम्मीदवारों ने गत वीरवार को सरकार के इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में एक पिटीशन दायर करके अपना पक्ष रखा। इस पर कोर्ट ने पार्षदों के हक में फैसला सुनाया है। हालांकि, भाजपा उम्मीदवारों की याचिका पर 15 जनवरी को सुनवाई होनी है।

    सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे: विजय कूका

    भाजपा के जिला प्रधान विजय कूका ने कहा कि पार्षदों द्वारा डाली गई याचिका में हमें शामिल ही नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सहित अन्य की याचिका पर 15 जनवरी को सुनवाई है। इस दौरान हम अपना पक्ष रखेंगे। अगर फैसला सही न हुआ तो सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।

    बता दें कि नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की। पहली बार आम आदमी पार्टी की हाउस  बनी। बीजेपी का प्रदर्शन इस चुनाव में बेहतर नहीं रहा। बता दें कि आम आदमी पार्टी के कुंदर गोगिया को पटियाला का मेयर बनाया गया है। 

    यह भी पढ़ें- Mohali News: टीडीआई सिटी में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत का गिरा लेंटर; एक की मौत, कई घायल