Move to Jagran APP

11,500 में से नौ हजार ने नहीं डाले वोट, फैसला आज

यूथ कांग्रेस के संगठन चुनाव में वर्करों का वोटिग को लेकर उत्साह ठंडा रहा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 06 Dec 2019 11:28 PM (IST)Updated: Sat, 07 Dec 2019 06:12 AM (IST)
11,500 में से नौ हजार ने नहीं डाले वोट, फैसला आज
11,500 में से नौ हजार ने नहीं डाले वोट, फैसला आज

वीरेन पराशर, पठानकोट : यूथ कांग्रेस के संगठन चुनाव में वर्करों का वोटिग को लेकर उत्साह ठंडा रहा। 11,500 वोटरों में से नौ हजार युवाओं ने मतदान से दूरी बनाए रखी। जिलाभर में महज 21 फीसद वोटिग हुई। तीन विस हलकों में पठानकोट, सुजानपुर और भोआ में 2370 वोटरों ने मतदान किया। प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिलाध्यक्ष, महासचिव एवं विधानसभा अध्यक्ष पदों के 25 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला शनिवार को होगा। मतों की गणना जिला कांग्रेस कार्यालय पठानकोट में होगी और दोपहर तक परिणाम सामने आएंगे। जिलाध्यक्ष पद के लिए रोहित सरना और तोषित महाजन में से विजेता का एलान होगा। तय समय पर शुरू नहीं हुआ मतदान

loksabha election banner

शुक्रवार सुबह तय समय के मुताबिक आठ बजे पठानकोट, भोआ और सुजानपुर में मतदान प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। करीब साढ़े आठ बजे मतदान शुरू हुआ। भोआ में तीन बजे, सुजानपुर में चार बजे और पठानकोट में करीब पांच बजे मतदान प्रक्रिया बंद हुई। मतदान कम होने की बड़ी वजह वर्करों तक उम्मीदवारों की पहुंच न बनना रहा। इसके साथ ही ही विस हलके में एक ही पोलिग बूथ बनाया गया था, ऐसे में दूरदराज के इलाकों के वोटरों ने वोट डालने से कन्नी काटी। विधायकों ने दिखाई रूचि

इस चुनाव में विधायकों एवं आला नेताओं ने सक्रियता नहीं दिखाई है। पठानकोट से विधायक अमित विज चुनाव प्रक्रिया से दूरी बनाए रखे। हालांकि, भोआ से विधायक जोगिदर पाल के एक उम्मीदवार ने निर्विरोध जीत हासिल की है लेकिन विधायक ने भी मुख्यधारा में चुनाव में अधिक रूचि नहीं दिखाई। यही हाल सुजानपुर में कांग्रेस ने आला नेताओं का भी रहा।

भोआ से कुलजीत सैनी की हैट्रिक

भोआ हलके से कुलजीत सैनी निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष बनेंगे। उनके समक्ष पूरे हलके से एक भी उम्मीदवार नहीं था। लेकिन नियमों के तहत टैब में नाम दर्ज होने पर वोटिग हुई है, अब केवल उनके विजेता बनने की औपचारिक घोषणा शनिवार को होगी। वह इस बार विस युवा अध्यक्ष की हैट्रिक लगाएंगे, वह दो दफा लगातार पद पर बने हुए हैं। विधायक जोगिदर पाल का करीबी होने पर किसी भी उम्मीदवार उनके समक्ष चुनौती पेश नहीं की।

विस हल्का कुल मत पड़े मत गैर हाजिर

सुजानपुर : 3101 819 2282

पठानकोट : 6241 839 5402

भोआ : 2035 712 1323

कुल 11377 2370 9007 जिलाध्यक्ष उम्मीदवार

रोहित सरना : उम्र 28, शिक्षा बीसीए, जिला परिषद मेंबर, गुरदासपुर लोकसभा हलके से युकां सचिव रहे, एनएसयूआई जिला प्रधान के तौर पर काम किया। दस साल से छात्र एवं कांग्रेस राजनीति में सक्रिय। विधायक या कांग्रेस नेता का खुलकर समर्थन नहीं। स्वयं की राजनीति पर लड़ रहे चुनाव

तोषित महाजन : उम्र 30 वर्ष, शिक्षा एमबीए। छात्र राजनीति में एनएसयूआई के चार बार प्रधान, सुजानपुर हल्के से युकां प्रधान रह चुके हैं। उनके दादा चमन महाजन दो दफा विधायक एवं पिता विनय महाजन कांग्रेस के प्रदेश सचिव हैं। उन्हें परोक्ष रूप में भोआ विधायक जोगिदर पाल का भी समर्थन है।

महासचिव को दो महिला उम्मीदवार

जिले से प्रदेश महासचिव पद के लिए भी दो उम्मीदवारों ने दम भरा है। इनमें पठानकोट से पूनम ठाकुर और भोआ हलके से हरसिमरन कौर बाजवा शामिल हैं। इनमें मुकाबला

विस अध्यक्ष उम्मीदवारों में पठानकोट में बरिद्र सिंह लक्की, दीपक कुमार, रेणु बाला, सुजानपुर से रमन शर्मा, नरेंद्र, पवन, शकील अहमद, नीरज में टक्कर है। जबकि, जिला महासचिव पद को मनदीप अनुराधा, बलवान भी मैदान में हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.