Move to Jagran APP

ग्रिफ के कर्मचारी सहित तीन की कोरोना से मौत, 80 आए पाजिटिव, 100 स्वस्थ होकर लौटे घर

जिले शनिवार को भी तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। ऐसा लग रहा है कि अब कोरोना तीन का पहाड़ा पड़ने लगा है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 26 Sep 2020 11:00 PM (IST)Updated: Sat, 26 Sep 2020 11:00 PM (IST)
ग्रिफ के कर्मचारी सहित तीन की कोरोना से मौत, 80 आए पाजिटिव, 100 स्वस्थ होकर लौटे घर
ग्रिफ के कर्मचारी सहित तीन की कोरोना से मौत, 80 आए पाजिटिव, 100 स्वस्थ होकर लौटे घर

संवाद सहयोगी, पठानकोट : जिले शनिवार को भी तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। ऐसा लग रहा है कि अब कोरोना तीन का पहाड़ा पड़ने लगा है। इस तरह कोरोना से रोजाना मौतें होने एक गंभीर चिता का विष्य बनता जा रहा है। इसी तरह सेहत विभाग के पास आई सैंपलों की रिपोर्ट में 80 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई है, जिनमें रैपिड एंटीजन के जरिए 15, ट्रू नेट मशीन के जरिए 3, आरटीपीसीआर के जरिए 62 पाजिटिव पाए गए है। विभाग इनके संपर्क में रहने वालों लोगों की जांच कर रहा है। उधर, कोरोना पाजिटिव एक सौ लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिन्हें सरकार की गाइडलाईन अनुसार सेहत कर्मियों की ओर से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

loksabha election banner

....................................

ग्रिफ कर्मचारी सहित तीन पुरूषों की गई कोरोना से जान

कोरोना पाजिटिव एक 54 वर्षीय ग्रिफ कर्मचारी, एक लमीनी के रहने वाले 77 वर्षीय व्यक्ति और शाहपुर चौक के रहने वाले 68 वर्षीय व्यक्ति, ये तीनों अमृतसर अलग-अलग अस्पतालों में उपचाराधीन थे और इन तीनों की उपचार दौरान मौत हो गई है। जो एक गंभीर चिता का विषय है। कोरोना से मौत का ग्राफ घटने की बजाए ओर बढ़ता जा रहा है।

...................................

102 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे

गांव कोतरपुर एवं गांव अनेड़ में कोविड-19 सैंपलिग कैंप लगाया गया, जिसमें गांव में 68 लोगों ने अपने सैंपल दिए है एवं थाना नंगलभूर के पुलिस कर्मचारियों ने अपने सैंपल दिए है। इसी तरह, गांव अनेड़ की पंचायत के सहयोग से 38 सैंपल एकित्र करके बहुत टेस्टिग लैब में भेज दिए गए है। टीम कर्मियों ने गांव वासियों को उत्साहित किया और अपील की कि इन कैंपों का अधिक से अधिक फायदा लिया जाए। अफवाहों की तरफ ध्यान न देकर अपने परिवार और ईलाका वासियों की सेहत का ध्यान रखते हुए इस महामारी के बचाव के लिए आगे आकर अधिक से अधिक सैंपल दें। ताकि परिवार और लोगों को इस बीमारी से बचाया जा सके। टीम में हेल्थ इंस्पेक्टर भूपिद्र सिंह, फार्मेसी अफसर राजेश कुमार, जगन नाथ, एलएचवी शैलजा शर्मा, नीलम देवी, सुखविद्र कौर, सेहत वर्कर हरप्रीत पाल, सरपंच बलबीर सिंह, सरपंच राणो देवी, उर्मिला, शीला, सुदेश, सुनीता, ज्योतिबाला, निर्मला, संजीव कुमार, सोमराज, जनकराज और सीएचओ आदि मौजूद थे।

..............

कोरोना मीटर

आज संक्रमित: 80

आज मौतें: 3

कुल संक्रमित: 3385

अब तक स्वस्थ हुए: 2372

एक्टिव केस: 954

कुल मौतें: 65


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.