लगातार बढ़ रहा है रणजीत सागर झील का जलस्तर

रविवार को जल स्तर 501.82 मीटर पर आ गया है जबकि झील में 1085 क्यूसिक बहाव से पानी आ रहा था। रविवार को भी बांध परियोजना की ओर से ना तो पानी छोड़ा गया और ना ही बिजली उत्पादन किया गया।